Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

Showing posts with label कंप्यूटर (Computer). Show all posts
Showing posts with label कंप्यूटर (Computer). Show all posts

Important Computer Questionnaire ।।

1. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है – वायरलेस
2. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
3. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
4. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
5. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
6. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? – हाइपरलिंक
7. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
8. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
9. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
10. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स
11. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
12. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
13. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
14. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
15. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
16. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
17. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
18. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
19. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
20. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
21. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
22. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
23. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है –कंट्रोल यूनिट
24. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
25. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
26. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit
27. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी.यू.
28. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट
29. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
30. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक
31. डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
32. CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
33. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? – डाटा बेस
34. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
35. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
36. प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
37. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
38. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडेम
39. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
40. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
41. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू में
42. वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
43. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
44. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
45. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
46. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
47. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
48. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
49. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? –सिद्धार्थ
50. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
51. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
52. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information Interchange
53. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
54. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
55. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
56. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी.यू.
57. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
58. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
59. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
60. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट
61. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
62. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
63. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
64. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? – नंबर्स
65. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
66. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
67. CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
68. कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
69. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
70. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
71. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है – सीपीयू
72. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
73. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड रीडर
74. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
75. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
76. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
77. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं – इनपुट की
78. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
79. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
80. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
81. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से
82. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं – आइकॉन्स
83. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर कंप्यूटर्स
84. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
85 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
86. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर
87. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
88. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर
89. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं– वर्ल्ड वाइड वेब
90. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स 91. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
92. CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
93. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
94. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए
95. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के
96. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
97. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
98. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
99. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं – इनस्टॉलेशन
100. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम

COMPUTER से संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।।

1.     CAD का अर्थ क्या है?
Ans.   Computer Added Design
2.     Oracle क्या है?
Ans.  Database software
3.     वह बिंदु जिस पर डेटा कम्प्यूट मे प्रवेश करता है या निकलता है व क्या कहलाता है?
Ans.   Terminal (टर्मिनल)
4.     Linux एक उदाहरण है ?
Ans.  Open Source software
5.     CPU का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्युटर components की गतिविधियो को कोडिनेट करता है।
Ans.  Control Unit
6.     ALU का पूरा नाम क्या है?
Ans.  Arithmetic Logic Unit
7.     Soft copy एक आउटपुट है , तो hard copy क्या है?
Ans.  Printed output
8.     सुचनाये एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने और उन्हे वापस लाने का काम कौन  करता है?
Ans.  Database
9.     HTML  document बनाने के लिये किसकी जरुरत होती है?
Ans.  Text editor
10.    Website किसका collection है ?
Ans. Web Pages
11.    किस programming language को ट्रान्सलेट की जरुरत नहीं होती है?
Ans.  Machinery Language
12.   Excel spreadsheet का extension क्या है?
Ans.  .XLS
13.    Excel work book संग्रह है ?
Ans.  work sheet
14.     C, Basic, Cobol और  Java जिस language के उदाहरण है? उसे क्या कहते है?
Ans.  High Level Language
15.    ASCII का पूरा रुप क्या होता है?
Ans.  American Standard Code for Information
16.   Computer का जनक किसे कहा जाता है?
Ans.  Charles babbage (चार्ल्स बेबेज )
17.    Computer मे किस शब्द की लंबाई किसमे नापी जाती है?
Ans.  Bit
18.    Storage माध्यम की क्षमता इकाई है?
Ans.  Byte (बायट)
19.   एक Byte का collection कितना होता है?
Ans.  8 bits
20.   CD-ROM किसका उदाहरण है?
Ans.   Input Device (इनपुट डिवाइस)
21.   Volatility किसकी property है ?
Ans.  RAM
22.   Java किसका उदाहरण है?
Ans.  High Level Language
23.   वह input devise जो सुपर बाजारो मे बहुत रुप से उपयोग किया जाता है?
Ans.   Bar Code (बारकोड)
24.     Software का अर्थ क्या है ?
Ans.   Program
25.    Input और output device को  computer प्रणाली के साथ communication करने की अनुमति प्रदान करने हेतु design किए गये program को क्या कहते है?
Ans. Operating system (ऑपरेटिंग सिस्टम)

कंप्यूटर की पीढ़ियां(Generations of Computer)🖥💢

० कंप्यूटर की पहली पीढ़ी ( First Generation Of Compuer ) :-

Based On : Vaccum Tubes
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी की शुरुआत सन् 1946 में एकर्ट और मुचली के एनिएक (ENIAC-Electronic Numerical Integrator And Computer) नामक कम्‍प्‍यूटर के निर्माण से हुआ था इस पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों में वैक्‍यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था जिसका आविष्‍कार सन् 1904 John Ambrose Fleming ने किया था इस पीढ़ी में एनिएक के अलावा  और भी कई अन्‍य कम्‍प्‍यूटरों का निर्माण हुआ जिनके नाम एडसैक (EDSEC – Electronic Delay Storage Automatic Calculator), एडवैक (EDVAC – Electronic Discrete Variable Automatic Computer ), यूनिवैक (UNIVAC – Universal Automatic Computer), एवं यूनीवैक – 1 (UNIVAC – 1) हैं।
इस पीढ़ी में उपयोग किये जाने वाले Vaccum Tube का आकार काफी बड़ा होता था जिसके कारन ये काफी जगह घेरते थे. साथ ये उपयोग करते वक्त काफी गर्मी उत्पन्न करते थे. इनमे टूट फुट तथा खराबी होने की संभावना काफी ज्यादा रहती थी और इसके अलावा इसकी गणना करने की क्षमता भी काफी कम थी। प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े होते थे इनकी Speed बहुत ही Slow होती थी और मेमोरी भी कम होती थी इसी कारण इन कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करके नहीं रखा जा सकता था इन कंप्यूटर की कीमत बहुत अधिक होने के कारण ये कंप्यूटर आम जनता की पहुँच से दूर थे|

प्रथम पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों के निम्‍नलिखित लक्षण थे:-

▪वैक्‍यूम ट्यूब का प्रयोग
▪पंचकार्ड पर आधारित
▪संग्रहण के लिए मैग्‍नेटिक ड्रम का प्रयोग
▪बहुत ही नाजुक और कम विश्‍वसनीय
▪बहुत सारे एयर – कंडीशनरों का प्रयोग
▪मशीनी तथा असेम्‍बली भाषाओं में प्रोग्रामिंग

०कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी ( Second Generation Of Compuer ):-

Based On : Transistor
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी के बाद सन् 1956 में कंप्यूटर की द्वितीय पीढ़ी की शुरूआत हुई इन कम्‍प्‍यूटरों में Vacuum tube (वैक्‍यूम ट्यूब) के स्थान पर Transistor (ट्रॉजिस्‍टर) का उपयोग किया जाने लगा| विलियम शॉकले (William Shockley) ने ट्रॉंजिस्‍टर का आविष्‍कार सन् 1947 में किया था जिसका उपयोग द्वितीय पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों में वैक्‍यूम ट्यूब के स्‍थान पर किया जाने लगा। ट्रॉंजिस्‍टर के उपयोग ने कम्‍प्‍यूटरों को वैक्‍यूम ट्यूबों के अपेक्षाकृत अधिक गति एवं विश्‍वसनीयता प्रदान की| Transistor (ट्रॉजिस्‍टर) के आने के बाद कंप्यूटर के आकार में भी सुधार आया द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर से आकार में छोटे हो गए|
द्वितीय पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों के निम्‍नलिखित मुख्‍य लक्षण थे:-
▪वैक्‍यूम ट्यूब के बदले ट्रॉजिस्‍टर का उपयोग
▪अपेक्षाकृत छोटे एवं ऊर्जा की कम खपत
▪अधिक तेज एवं विश्‍वसनीय
▪प्रथम पीढ़ी की अपेक्षा कम खर्चीले
▪COBOL एवं FORTRAN जैसी उच्‍चस्‍तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास
▪संग्रहण डिवाइस, प्रिंटर एवं ऑपरेटिंग सिस्‍टम आदि का प्रयोग

कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी ( Third Generation Of Computer )

Based On : Integrated Circuit
कम्‍प्‍यूटरों की तृतीय पीढ़ी की शुरूआत 1964 में हुई। इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में इंटीग्रेटेड सर्किट का प्रयोग की जाने लगा जो ट्रांजिस्टर से भी काफी छोटा था. इस पीढ़ी के कंप्यूटर की क्षमता काफी बढ़ चुकी थी और अब एक ही साथ एक से अनेक कंप्यूटर का प्रयोग किया जा सकता था. चुकी इसमें सिलिकॉन चिप से बनी छोटे सी इंटीग्रेटेड सर्किट का प्रयोग किया जाता था अतः इसका आकार अब काफी छोटा हो गया था. अब इस पीढ़ी के कंप्यूटर का प्रयोग घर में भी बाद स्तर पर होने लगा। आई.सी. अर्थात् एकीकृत सर्किट (Integrated Circuit) का आविष्‍कार टेक्‍सास इन्‍स्‍ट्रमेंन्ट कम्‍पनी (Texas Instrument Company) के एक अभियंता जैक किल्‍बी (Jack Kilby) ने किया था। इस पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों में ICL 2903, ICL 1900, UNIVAC 1108 और System 1360 प्रमुख थे।
तृतीय पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों के निम्‍नलिखित मुख्‍य लक्षण थे:-
▪एकीकृत सर्किट (Integrated Circuit) का प्रयोग
▪प्रथम एवं द्वितीय पीढि़यों की अपेक्षा आकार एवं वजन बहुत कम
▪अधिक विश्‍वसनीय
▪पोर्टेबल एवं आसान रख-रखाव
▪उच्‍चस्‍तरीय भाषाओं का बृहद् स्‍तर पर प्रयोग

कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी ( Fourth Generation Of Computer):-

Based On : Microprocessor
कंप्यूटर की चतुर्थ पीढ़ी की शुरुआत सन् 1971 से हुई | सन् 1971 से लेकर 1985 तक के कम्‍प्‍यूटरों को चतुर्थ पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों की श्रेणी में रखा गया है। इस पीढ़ी में IC (Integrated Circuit) को और अधिक विकसित किया गया जिसे विशाल एकीकृत सर्किट (Large Integrated Circuit) कहा जाता हैं। एक Integrated Circuit लगभग 300000 ट्रां‍जिस्‍टरों के बराबर कार्य कर सकता हैं। इस आविष्‍कार से पूरी सेन्‍ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एक छोटी – सी चिप में आ गयी जिसे माइक्रो प्रोसेसर कहा जाता हैं। इसके उपयोग वाले कम्‍प्‍यूटरों को माइक्रो कम्‍प्‍यूटर कहा गया।
ALTAIR 8800 सबसे पहला माइक्रो कम्‍प्‍यूटर था जिसे मिट्स (MITS) नामक कम्‍पनी ने बनाया था। इसी कम्‍प्‍यूटर पर बिल गेटस (Bill gates), जो उस समय हावर्ड विश्‍वविद्यालय के छात्र थे, ने बेसिक भाषा को स्‍थापित किया था। इस सफल प्रयास के बाद गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कम्‍पनी की स्‍थापना की जो दुनिया में सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी कम्‍पनी हैं। इस कारण, बिल गेट्स को दुनिया-भर के कम्‍प्‍यूटरों का स्‍वामी (Owner Of Computers) कहा जाता हैं।
चतुर्थ पीढ़ी के आने से कंप्यूटर के युग में एक नई क्रान्ति आई | इन कंप्यूटर का आकार बहुत ही छोटा हो गया और मेमोरी बहुत अधिक बढ़ गई आकार छोटा होने से इन कंप्यूटर का रख रखाव बहुत आसान हो गया इसी के साथ इनकी कीमत इतनी कम हो गई की आम जनता इन कंप्यूटर को आसानी से खरीद सकती थी |
इस पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों के निम्‍नलिखित मुख्‍य लक्षण हैं-
▪अतिविशाल स्‍तरीय एकीकरंण (Very Large Scale Integration) तकनीक का उपयोग।
▪आकार में अद् भुत कमी।
▪साधारण आदमी की क्रय-क्षमता के अंदर।
▪अधिक प्रभावशाली, विश्‍वसनीय एवं अद् भुत गतिमान।
▪अधिक मेमोरी क्षमता।
▪कम्‍प्‍यूटरों के विभिन्‍न नेटवर्क का विकास।

कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी ( Fifth Generation Of Computer )

Based On : Artificial Intelligence
कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी की शुरुआत 1985 से हुई | 1985 से अब तक के कंप्यूटर पांचवी पीढ़ी के अंतर्गत आते हैं कंप्म्प्यूटरों की पॉंचवीं पीढ़ी में वर्तमान के शक्तिशाली एवं उच्‍च तकनीक वाले कम्‍प्‍यूटर से लेकर भविष्‍य में आने वाले कम्‍प्‍यूटरों तक को शामिल किया गया हैं। इस पीढ़ी के कम्‍‍प्‍यूटरों में कम्‍प्‍यूटर वैज्ञानिक कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता (Artificial Intelligence) को समाहित करने के लिए प्रयासरत हैं। आज के कम्‍प्‍यूटर इतने उन्‍नत हैं कि वे हर विशिष्‍ट क्षेत्र, मूल रूप से अकाउन्टिंग, इंजिनियरिंग, भवन-निर्माण, अंतरिक्ष तथा दूसरे प्रकार के शोध-कार्य में उपयोग किये जा रहे हैं।
इस पीढ़ी के प्रारम्‍भ में, कम्‍प्‍यूटरों का परस्‍पर संयोजित किया गया ताकि डेटा तथा सूचना की आपस में साझेदारी तथा आदान-प्रदान हो सकें। नये इंटिग्रेटेड सर्किट (Ultra Large Scale Integrated Circuit), वेरी लार्ज स्‍केल इंटिग्रेटिड सर्किट (Very Large Scale Integrated Circuit) को प्रतिस्‍थापित करना शुरू किया। इस पीढ़ी में प्रतिदिन कम्‍प्‍यूटर के आकार को घटाने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसके फलस्‍वरूप हम घड़ी के आकार में भी कम्‍प्‍यूटर को देख सकते हैं। पोर्टेबल (Portable) कम्‍प्‍यूटर तथा इण्‍टरनेट की सहायता से हम दस्‍तावेज, सूचना तथा पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
पॉंचवी पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों के निम्‍नलिखित लक्षण हो सकते हैं-
▪कम्‍प्‍यूटरों के विभिन्‍न आकार (Different Size of Computer): आवश्‍यकतानुसार कम्‍प्‍यूटर के आकार और संरचना को तैयार किया जाता हैं। आज विभिन्‍न मॉडलों-डेस्‍क टॉप (Desk Top), लैप टॉप (Lap Top), पाम टॉप (Palm Top), आदि में कम्‍प्‍यूटर उपलब्‍ध हैं।
▪इण्‍टरनेट (Internet):- यह कम्‍प्‍यूटर का एक अंतर्राष्‍ट्रीय संजाल हैं। दुनिया-भर के कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क इण्‍टरनेट से जुड़े होते हैं। और इस तरह हम कहीं से भी, घर बैठे – अपने स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा, विज्ञान कला एवं संस्‍कृति आदि-लगभग सभी विषयों पर विविध सामग्री इण्‍टरनेट पर प्राप्‍त कर सकते हैं।
▪मल्‍टीमीडिया (Multimedia):- घ्‍वनी (Sound), दृश्‍य (Graphics), या चित्र और पाठ (Text), के सम्मिलित रूप से मल्‍टीमीडिया का इस पीढ़ी में विकास हुआ हैं।
▪नये अनुप्रयोग (New Applications):- कम्‍प्‍यूटर की तकनीक अतिविकसित होने के कारण इसके अनुप्रयोगों यथा फिल्‍म-निर्माण, यातायात-नियन्‍त्रण, उघोग, व्‍यापार एवं शोध आदि के क्षेत्र में।

🖥Five Generations of Computers🖥

🔺First Generation
➖The period of first generation : 1942-1956
➖Vaccum tube based.

🔺Second Generation
➖The period of second generation : 1956-1963  
➖Transistor based

🔺Third Generation
➖The period of third generation : 1964-1971
➖Integrated Circuit based.

🔺Fourth Generation
➖The period of fourth generation : 1972-2010
➖VLSI microprocessor based

🔺Fifth Generation
➖The period of fifth generation : 2010-onwards.
➖ULSI microprocessor based (Artificial Intelligence)

==============================


Here we will discuss some terms related to Computer Languages; it will help you prepare well for other upcoming exams.

How Many types/ kinds of Computer Languages ??

A language is the main medium of communicating between the Computer systems and the most common are the programming languages.There are basically two types of computer languages:
1) Low Level Language
2) High Level Language

1. Low Level Language:
Low level languages are computer instructions or machine code very easily understandable by a computing machine. It is mainly designed to operate and handle all the hardware and instructions set architecture of a Computer. The main function of the Low level language is to operate, manage and manipulate the hardware and system components.
Machine Language is one of the low-level programming languages which is the first generation language developed for communicating with a Computer. It is written in machine code which represents 0 and 1 binary digits inside the Computer string which makes it easy to understand and perform the operations.
Assembly Language is the second generation programming language that has almost similar structure and set of commands as Machine language. Instead of using numbers like in Machine languages here we use words or names in English forms and also symbols. For example microprocessor instruction codes. An assembly language is the most basic programming language available for any processor. With assembly language, a programmer works only with operations that are implemented directly on the physical CPU.

2. High Level Language:
A high-level language is a programming language such as C, FORTRAN, or Pascal that enables a programmer to write programs that are more or less independent of a particular type of computer. Each instruction in the high-level language is translated into many machine language instructions that the computer can understand.
There are further certain popular types of High Level Languages related to which questions were asked in computer section of recent examination:
Scripting Language: A scripting language is a programming language that employs a high-level construct to interpret and execute one command at a time.

AppleScript, a scripting language for the Macintosh allows the user to send commands to the operating system to, for example open applications, carry out complex data operations.

JavaScript, perhaps the most publicised and well-known scripting language was initially developed by Netscape as LiveScript to allow more functionality and enhancement to web page authoring that raw HTML could not accommodate.
Perl (Practical Extraction and Report Language). This is a popular string processing language for writing small scripts for system administrators and web site maintainers. Much web development is now done using Perl.

Object-oriented Languages: Object-oriented programming (OOP) is a programming paradigm based on the concept of "objects", which may contain data, in the form of fields, often known as attributes; and code, in the form of procedures, often known as methods. Significant object-oriented languages include Java, C++, C#, Python, PHP, Ruby, Perl, Object Pascal, Objective-C, Dart, Swift, Scala, Common Lisp, and Smalltalk.
Procedural Programming Language: The procedural programming language is used to execute a sequence of statements which lead to a result. Typically, this type of programming language uses multiple variables, heavy loops and other elements, which separates them from functional programming languages. The first major procedural programming languages first appeared circa 1960, including Fortran, ALGOL, COBOL and BASIC.

SHARE 

Important Questions (Computer)

प्रश्‍न 1 – देश में प्रथम कम्‍प्‍यूटर साक्षर जिला है।
(a) अर्नाकुलम
(b) विल्‍लुपुरम
(c) थीरूवल्‍लूर
(d) मलप्‍पुरम
उत्‍तर – मलप्‍पुरम (केरल) ।

प्रश्‍न 2 – भारत का पहला कंप्‍यूटर कहॉ स्‍थापित किया गया था ।
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान दिल्‍ली
(b) भारतीय विज्ञान संस्‍थान बेंग्‍लूरू
(c) इंडियन आयरन एंड स्‍टील कंपनी बर्नपुर
(d) भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान कलकत्‍ता
उत्‍तर – भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान कलकत्‍ता ।

प्रश्‍न 3 – कंप्‍यूटर निम्‍न‍ लिखित में से कौन सा कार्य नही करता है।
(a) इनपुटिंग
(b) प्रोसेसिंग
(c) कंट्रोलिंग
(d) अंडर स्‍टैडिंग
उत्‍तर – अंडर स्‍टैडिंग ।

प्रश्‍न 4 – वह इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्‍वीकार कर सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्‍पन्‍न करती है और परिणामों को भविष्‍य में प्रयोग के लिए स्‍टोर करती है, कहलाती है।
(a) इनपुट
(b) कंप्‍यूटर
(c) साफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर
उत्‍तर – कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 5 – निम्‍न‍िलिखित में से कौन कंप्‍यूटर का गुण है।
(a) तीव्र गति
(b) त्रुटि रहित कार्य
(c) गोपनीयता
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी ।

प्रश्‍न 6 – डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है।
(a) डाटा संग्रहण
(b) डाटा को सजाना
(c) डाटा को उपयोगी बनाना
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – डाटा को उपयोगी बनाना ।

प्रश्‍न 7 – कंप्‍यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
(a) 1 दिसम्‍बर
(b) 2 दिसम्‍बर
(c) 1 जनवरी
(d) 22 जनवरी
उत्‍तर – 2 दिसम्‍बर ।

प्रश्‍न 8 – विश्‍व में सर्वाधिक कम्‍प्‍यूटर वाला देश है।
(a) भारत
(b) रूस
(c) जापान
(d) सं. रा. अमेरिका
उत्‍तर – सं. रा. अमेरिका ।

प्रश्‍न 9 – कंप्‍यूटर साक्षरता का अर्थ है।
(a) कंप्‍यूटर प्रोग्राम लिखना
(b) कंप्‍यूटर की त्रुटि सुधारना
(c) कंप्‍यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना
(d) कंप्‍यूटर की कार्य प्रणाली जानना
उत्‍तर – कंप्‍यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना ।

प्रश्‍न 10 – बैकिंग लेने देन में ECS का अर्थ है।
(a) एक्‍सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(b) एक्‍स्‍ट्रा कैश स्‍टेट्स
(c) एक्‍सचेंज क्लियरिंग स्‍टैंडर्ड
(d) इलेक्‍ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
उत्‍तर – इलेक्‍ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस ।

प्रश्‍न 11 – ध्‍वनिके पुनरूत्‍थान के लिए सीढ़ी आडियों प्‍लेयर में प्रयुक्‍त होता है।
(a) र्क्‍वाटस क्रिस्‍टल
(b) टाइरेनियम निडल
(c) लेजर बीम
(d) वेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
उत्‍तर – लेजर बीम ।

प्रश्‍न 12 – डीपीआई दर्शाता है।
(a) डॉट पर इंच
(b) डिजिट्स पर यूनिट
(c) डॉट्स पिक्‍सेल इंक
(d) डाइग्राम पर इंच
उत्‍तर – डॉट पर इंच ।

प्रश्‍न 13 – कंप्‍यूटर स्‍कीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीका को कहते है।
(a) माउस
(b) हार्डड्राइव
(c) प्‍वाईटर
(d) कर्सर
उत्‍तर – कर्सर ।

प्रश्‍न 14 – आब्‍जेक्‍ट की प्रोपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्‍त माउस टेक्निक है।
(a) ड्रैंगिंग
(b) ड्रापिंग
(c) राइट क्लिक
(d) लेफ्ट क्लिक
उत्‍तर – राइट क्लिक ।

प्रश्‍न 15 – निम्‍नलिखित में से कौन सा आउटपुट का एक माध्‍यम है।
(a) स्‍कैनर
(b) माउस
(c) प्रिंटर
(d) की बोर्ड
उत्‍तर – प्रिं‍टर ।

प्रश्‍न 16 – आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते है।
(a) डाटा देखना या प्रिंट करना
(b) डाटा स्‍कैन करना
(c) डाटा इनपुट करना
(d) डाटा भेजना
उत्‍तर – डाटा देखना या प्रिंट करना ।

प्रश्‍न 17 – डाक्‍यूमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती है।
(a) प्रिंटर द्वारा
(b) फ्लॉपी द्वारा
(c) हार्ड डिस्‍क द्वारा
(d) सीडी द्वारा
उत्‍तर – प्रिंटर द्वारा ।

प्रश्‍न 18 – निम्‍नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है।
(a) माउस, की बोर्ड, मॉनीटर
(b) माउस, की बोर्ड, प्रिंटर
(c) माउस, प्रिंटर, मॉनीटर
(d) माउस, की बोर्ड, स्‍कैनर
उत्‍तर – माउस, की बोर्ड, स्‍कैनर ।

प्रश्‍न 19 – स्‍कैनर स्‍कैन करता है।
(a) पिक्‍चर
(b) टेक्‍स्‍ट
(c) पिक्‍चर व टेक्‍स्‍ट दोनों
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – पिक्‍चर व टेक्‍स्‍ट दोनों ।

प्रश्‍न 20 – कम्‍प्‍यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है।
(a) माउस
(b) ज्‍वास्टिक
(c) की बोर्ड
(d) पेन ड्राइव
उत्‍तर – ज्‍वास्टिक ।

प्रश्‍न 21 – माइक्रो प्रोसेसर का आविष्‍कार किया था ।
(a) आई बी एम
(b) एप्‍पल ने
(c) इंटेल का
(d) एच सी एल ने
उत्‍तर – इंटेल का ।

प्रश्‍न 22 – आई बी एम है।
(a) एक चिप
(b) एक कंपनी
(c) कंप्‍यूटर का एक प्रकार
(d) मेमोरी डिवाइस
उत्‍तर – एक कंपनी ।

प्रश्‍न 23 – वर्तमान पीढ़ी के कंप्‍यूटर में प्रयोग होते है।
(a) SSIC
(b) MSIC
(c) VLSIC
(d) ULSIC
उत्‍तर – ULSIC !

प्रश्‍न 24 – संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है।
(a) चार्ल्‍स बैबेज
(b) लेडी एडा आगस्‍टा
(c) एप्‍पल क.
(d) आई बी एम कंपनी
उत्‍तर – लेडी एडा आगस्‍टा ।

प्रश्‍न 25 – अगली पीढ़ी के कंप्‍यूटर में प्रयोग किया जाएगा ।
(a) AI
(b) BI
(c) CI
(d) DI
उत्‍तर – AI !

प्रश्‍न 26 – घरों और व्‍यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी वास्‍तव में है।
(a) माइक्रो कंप्‍यूटर
(b) मिनी कंप्‍यूटर
(c) मेनफ्रेम कंप्‍यूटर
(d) सुपर कंप्‍यूटर
उत्‍तर – माइक्रो कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 27 – द्विआधारी पद्धति का प्रयोग करने वाले कंप्‍यूटर को कहते है।
(a) एनालॉग कंप्‍यूटर
(b) डिजिटल कंप्‍यूटर
(c) हाइब्रिड कंप्‍यूटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – डिजिटल कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 28 – कौन मस्तिष्‍क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्‍यूटर होगा ।
(a) सुपर कंप्‍यूटर
(b) क्‍वांटम कप्‍यूटर
(c) परम – 10000
(d) आई बी एम चिप्‍स
उत्‍तर – क्‍वांटम कप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 29 – कंप्‍यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है।
(a) माइक्रो प्रोसेसर
(b) मिनी कंप्‍यूटर
(c) माइक्रो कंप्‍यूटर
(d) सुपर कंप्‍यूटर
उत्‍तर – सुपर कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 30 – विश्‍व का प्रथम इलेक्‍ट्रानिक कंप्‍यूटर है।
(a) एनिएक
(b) यूनीवैक
(c) मार्क – 1
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – एनिएक ।

प्रश्‍न 31 – सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी है।
(a) भौतिक पुर्जा
(b) प्रिंटेड पुर्जा
(c) प्रिंटेड आउटपुट
(d) आउटपुट डिवाइस
उत्‍तर – प्रिंटेड आउटपुट ।

प्रश्‍न 32 – Crtl, Shift और Alt को कहते है।
(a) मोडिफायर की
(b) फंक्‍शन की
(c) अल्‍फान्‍यूमेरिक की
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – मोडिफायर की ।

प्रश्‍न 33 – किसी उत्‍पाद पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को कहते है।
(a) ओएमआर
(b) बार कोड्स
(c) ओसीआर
(d) स्‍कैनर
उत्‍तर – बार कोड्स ।

प्रश्‍न 34 – किसी विशिष्‍ट कार्य को करने के लिए कौन सा बटन किसी दूसरे बटन के साथ काम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है।
(a) फंक्‍शन
(b) कंट्रोल
(c) स्‍पेस बार
(d) एरो
उत्‍तर – कंट्रोल ।

प्रश्‍न 35 – आजकल सबसे अधिक प्रयुक्‍त होने वाली इनपुट डिवाइस है।
(a) मदबोर्ड
(b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) की बोर्ड
(d) सेमीकंडक्‍टर
उत्‍तर – की बोर्ड ।

प्रश्‍न 36 – निम्‍नलिखित में से कौन आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है।
(a) ट्रैल बाल
(b) स्‍कैनर
(c) माउस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – माउस ।

प्रश्‍न 37 – निम्‍नलिखित में से कौन सा आउअपुट युक्ति नही है।
(a) ड्रम पेन प्‍लॉटर
(b) सीआरटी मॉनीटर
(c) इयर फोन्‍स
(d) डिजिटल कैमरा
उत्‍तर – डिजिटल कैमरा ।

प्रश्‍न 38 – एक समानान्‍तर पोर्ट अधिकतर किसमें इस्‍तेमाल होता है।
(a) मुद्रक या प्रिंटर
(b) मॉनीटर
(c) माउस
(d) भंडार शक्ति
उत्‍तर – मुद्रक या प्रिंटर ।

प्रश्‍न 39 – स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले किए गए पिक्‍सल्‍स की संख्‍या को कहते है।
(a) रिजोल्‍यूशन
(b) कलर डेप्‍थ
(c) रिफ्रेंस रेट
(d) मॉनीटर
उत्‍तर – रिजोल्‍यूशन ।

प्रश्‍न 40 – एक प्रकार के कैमरे जो कम्‍प्‍यूटर के साथ लगे रहते है, जिनका उपयोग वीडियों कान्‍फरेंसिंग , वीडियों चैटिंग और लाइव वेब ब्राडकास्‍ट के लिए होता है।, कहलाते है।
(a) वेब कैम्‍स
(b) वेब पिक्‍स
(c) ब्राउसर कैम्‍स
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – वेब कैम्‍स ।

प्रश्‍न 41 – कंप्‍यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है।
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) प्रोसेस
(d) उपर्युक्‍त तीनों
उत्‍तर – उपर्युक्‍त तीनों ।

प्रश्‍न 42 – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का मुख्‍य घटक है।
(a) कंट्रोल यूनिट
(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(c) प्राइमरी मेमोरी
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 43 – कंप्‍यूटर का मस्तिष्‍क कहलाता है।
(a) मेमोरी
(b) हार्डडिस्‍क
(c) सीपीयू
(d) मॉनीटर
उत्‍तर – सीपीयू ।

प्रश्‍न 44 – निम्‍नलिखित में से कौन सा उत्‍पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है।
(a) मोबाईल चिप
(b) कंप्‍यूटर चिप
(c) कंप्‍यूटर
(d) माइक्रो प्रोसेसर
उत्‍तर – माइक्रो प्रोसेसर ।

प्रश्‍न 45 – कंप्‍यूटर के संदर्भ में एएलयू (ALU) का तात्‍पर्य है।
(a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
(b) आरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
(d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
उत्‍तर – अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।

प्रश्‍न 46 – इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है।
(a) पेरीफेरल्‍स द्वारा
(b) मेमोरी द्वारा
(c) स्‍टोरेज द्वार
(d) सीपीयू द्वारा
उत्‍तर – सीपीयू द्वारा ।

प्रश्‍न 47 – कंप्‍यूटर में जाने वाले डाटा को कहते है।
(a) आउटपुट
(b) इनपुट
(c) एल्‍गोरिथम
(d) कैलक्‍यूलेशन
उत्‍तर – इनपुट ।

प्रश्‍न 48 – एक इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इन्‍फार्मेशन में बदलते हुये प्रोसेस करता है, कहलाता है।
(a) प्रोसेसर
(b) कंप्‍यूटर
(c) केस
(d) सीपीयू
उत्‍तर – प्रोसेसर ।

प्रश्‍न 49 – कंप्‍यूटर का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग है।
(a) सीपीयू
(b) की बोर्ड
(c) डिस्‍क
(d) प्रिंटर
उत्‍तर – सीपीयू ।

प्रश्‍न 50 – सीपीयू (CPU) का पूरा रूप है।
(a) सेंट्रल प्‍लेस यूनिट
(b) सेंट्रल प्रोविन्‍स यूनिट
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) सेंट्रल पुलिस यूनिट
उत्‍तर – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ।

प्रश्‍न 51 – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में स्‍टैंडर्ड प्‍वाइंटिंग डिवाइस के रूप में प्रयोग मे लायी जाती है।
(a) की बोर्ड
(b) माउस
(c) ज्‍वास्टिक
(d) ट्रैकबाल
उत्‍तर – माउस ।

प्रश्‍न 52 – कर्सर की मौजूदा स्थिति के बायी ओर के एक कैरेक्‍टर की डिलीट करने के लिए बटन का प्रयोग किया जाता है।
(a) बैकस्‍पेस
(b) डिलीट
(c) इन्‍सर्ट
(d) इस्‍केप
उत्‍तर – बैकस्‍पेस ।

प्रश्‍न 53 – की बोर्ड पर स्थित किन कुंजियों से नम्‍बर जल्‍दी टाइप किए जा सकते है।
(a) फंक्‍शन
(b) न्‍यूमरिक की पैड
(c) टच पैड
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – न्‍यूमरिक की पैड ।

प्रश्‍न 54 – कम्‍प्‍यूटर मॉनीअर के डिस्‍प्‍ले का आकर मापा जाता है।
(a) जिग जैग
(b) होरिजॉन्‍टली
(c) वर्टिकली
(d) डायगोनली
उत्‍तर – डायगोनली ।

प्रश्‍न 55 – निम्‍नलिखित में से कौन सा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है।
(a) प्रिंटर
(b) स्‍पीकर
(c) माडेम
(d) मॉनीटर
उत्‍तर – माडेम ।

प्रश्‍न 56 – पहला कंप्‍यूटर माउस किसने बनाया था ।
(a) डगलस एन्‍जलबर्ट
(b) विलियम इंग्लिश
(c) ओएनियल कूपर
(d) राबर्ट जवाकी
उत्‍तर – डगलस एन्‍जलबर्ट ।

प्रश्‍न 57 – माउस के दाएं बटन पर क्लिक करने से दिखाई देता है।
(a) वही जो बायां बटन क्लिक करने से होता है।
(b) एक विशेष मेन्‍यू
(c) कुछ नही होता
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – एक विशेष मेन्‍यू ।

प्रश्‍न 58 – डंब टर्मिनल है।
(a) माइक्रो कम्‍प्‍यूटर
(b) नगण्‍य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल
(c) सेंट्रल कंप्‍यूटर
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – नगण्‍य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल ।

प्रश्‍न 59 – सीडी रॉम का पूर्ण रूप है।
(a) कोर डिस्‍क रीड ओनली मेमोरी
(b) काम्‍पैक्‍ट डिस्‍क रीड ओनली मेमोरी
(c) सर्क्‍यूलर डिस्‍क रीड ओनली मेमोरी
(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
उत्‍तर – काम्‍पैक्‍ट डिस्‍क रीड ओनली मेमोरी ।

प्रश्‍न 60 – कंप्‍यूटर स्‍मृति का प्रकार नहीं है।
(a) सेमी कण्‍डक्‍टर
(b) मैग्‍नेटिक
(c) सर्वर
(d) ऑप्टिकल
उत्‍तर – सर्वर ।

प्रश्‍न 61 – सिस्‍टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता है।
(a) कंप्‍यूटर को बंद करने के लिए
(b) कंप्‍यूटर को चालू करने के लिए
(c) कंप्‍यूटर की सप्‍लाई को बंद किये बिना पुन: चालू करने के लिए
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – कंप्‍यूटर की सप्‍लाई को बंद किये बिना पुन: चालू करने के लिए ।

प्रश्‍न 62 – पेन ड्राइव को कंप्‍यूटर से जोड़ने के लिए प्रयोग होता है।
(a) यूएसबी पोर्ट
(b) पैरेलल पोर्ट
(c) सिरीयल पोर्ट
(d) नेटवर्क पोर्ट
उत्‍तर – यूएसबी पोर्ट ।

प्रश्‍न 63 – प्रिंटर को सिस्‍टम यूनिट के साथ जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a) यूएसबी पोर्ट
(b) पैरेलल पोर्ट
(c) सीरियल पोर्ट
(d) नेटवर्क पोर्ट
उत्‍तर – पैरेलल पोर्ट ।

प्रश्‍न 64 – कंप्‍यूटर के यूएसबी पोर्ट से किसे नही जोड़ा जा सकता है।
(a) माउस
(b) प्रिंटर
(c) पेन ड्राइव
(d) हार्ड डिस्‍क
उत्‍तर – हार्ड डिस्‍क ।

प्रश्‍न 65 – किसी विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्ड से कौन सा पोर्ट जोड़ता है।
(a) बस
(b) सीपीयू
(c) यूएसबी
(d) मीडी
उत्‍तर – मीडी ।

प्रश्‍न 66 – कंप्‍यूटर प्रणाली के लिए विस्‍तार क्षमता प्रदान करते है।
(a) साकेट्स
(b) स्‍लॉट्स
(c) बाइट
(d) वेब
उत्‍तर – स्‍लॉट्स ।

प्रश्‍न 67 – एक बॉक्‍स, जिसमें कंप्‍यूटर सिस्‍टम के सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण भाग होते है, कहलाता है।
(a) साफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) इनपुट डिवाइस
(d) सिस्‍टम यूनिट
उत्‍तर – सिस्‍टम यूनिट ।

प्रश्‍न 68 – निम्‍नलिखित में से किसने लेजर का आविष्‍कार किया ।
(a) थियोडर मेमैन
(b) डेनिस पेपिन
(c) विलियम कोर्टन
(d) फ्रांसिस क्रिक
उत्‍तर – थियोडर मेमैन ।

प्रश्‍न 69 – ध्‍वनि के पुनरूत्‍थान के लिए एक सीडी आडियो प्‍लेयर में प्रयुक्‍त होता है।
(a) र्क्‍वाटस क्रिस्‍टल
(b) टाइरेनियम निडल
(c) लेजर बीम
(d) वेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
उत्‍तर – लेजर बीम ।

प्रश्‍न 70 – डीपीआई (DPI) दर्शाता है।
(a) डॉट पर इंच
(b) डिजिट्स पर यूनिट
(c) डॉट्स पिक्‍सेल इंक
(d) डाइग्राम पर इंच
उत्‍तर – डॉट पर इंच ।

प्रश्‍न 71 – ऐसे अप्लिकेशन के मैग्‍नेटिक टेप प्रैक्टिकल नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकाल किया जाना है क्‍योंकि टेप है।
(a) रैण्‍डम एक्‍सेस मीडिया
(b) सिक्‍वेंशियल एक्‍सेस मी‍डियम
(c) रीड ओनली मीडिया
(d) आसानी से डैमेज
उत्‍तर – सिक्‍वेंशियल एक्‍सेस मीडियम ।

प्रश्‍न 72 – जब पीसी पर किसी डाक्‍यूमेंट पर कार्य करते है, तो डाक्‍यूमेंट अस्‍थायी रूप से कहा स्‍टोर किया जाता है।
(a) रैम
(b) रॉम
(c) फ्लेश मेमोरी
(d) सीपीयू
उत्‍तर – रैम ।

प्रश्‍न 73 – कम्‍प्‍यूटर में रैम का तात्‍पर्य है।
(a) रीसेन्‍ट एण्‍ड एन्सियेंट मेमोरी
(b) रैण्‍डम एक्‍सेस मेमोरी
(c) रीड एण्‍ड मेमोराइज
(d) रिकाल ऑल मेमोरी
उत्‍तर – रैण्‍डम एक्‍सेस मेमोरी ।

प्रश्‍न 74 – कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर जो सिलिकन का बना होता है, आंकड़ो को बहुत अधिक मात्रा में भण्‍डारण में रख सकता है, कहलाता है।
(a) डिस्‍क
(b) चिप
(c) मैग्‍नेटिक टेप
(d) फाइल्‍स
उत्‍तर – चिप ।

प्रश्‍न 75 – कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है।
(a) स्‍थाई भंडारण के लिए
(b) मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए
(c) महत्‍वपूर्ण डाटा के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के‍ लिए ।

प्रश्‍न 76 – कंप्‍यूटर में एक अनुप्रयोग से दूसरे अनुप्रयोग में सामग्री का अंतरण कहलाता है।
(a) डायनेमिक डाटा एक्‍सचेंज
(b) डायनेमिक डिस्‍क एक्‍सचेंज
(c) डॉजी डाटा एक्‍सचेंज
(d) डॉगमैटिक डाटा एक्‍सचेंज
उत्‍तर – डायनेमिक डाटा एक्‍सचेंज ।

प्रश्‍न 77 – पेन ड्राइव है।
(a) एक स्थिर द्वितीय भंडारक इकाई
(b) एक चुंबकीय द्वितीय भंडारक इकाई
(c) एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारक इकाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारक इकाई ।

प्रश्‍न 78 – रजिस्‍टर उच्‍च गति स्‍मृति तत्‍व है, जो स्थिर होते है।
(a) स्‍मृति में
(b) सीपीयू में
(c) इनपुट / आउटपुट यूनिट में
(d) ROM या EPROM में
उत्‍तर – ROM या EPROM में ।

प्रश्‍न 79 – रियूजेबल ऑप्टिकल स्‍टोरेजका एक्रोनिम है।
(a) CD
(b) CD-RW
(c) DVD
(d) ROM
उत्‍तर – CD-RW !

प्रश्‍न 80 – फाइल को सेव कर कम्‍प्‍यूटर बंद कर देने पर डाटा यथावत रहता है।
(a) रैम में
(b) सेकेण्‍डरी स्‍टोरेज में
(c) मदरबोर्ड में
(d) प्राइमरी स्‍टोरेज में
उत्‍तर – सेकेण्‍डरी स्‍टोरेज में ।

Join us on Telegram App👇👇👇

Save Your time with Short Cut 📌(Computer Short key)

Ctrl + A - Select All
Ctrl + B - Bold
Ctrl + C - Copy
Ctrl + D - Fill
Ctrl + F - Find
Ctrl + G - Find next instance of text
Ctrl + H - Replace
Ctrl + I - Italic
Ctrl + K - Insert a hyperlink
Ctrl + N - New workbook
Ctrl + O - Open
Ctrl + P - Print
Ctrl + R - Nothing right
Ctrl + S - Save
Ctrl + U - Underlined
Ctrl + V - Paste
Ctrl W - Close
Ctrl + X - Cut
Ctrl + Y - Repeat
Ctrl + Z - Cancel
F1 - Help
F2 - Edition
F3 - Paste the name
F4 - Repeat the last action
F4 - When entering a formula, switch between absolute / relative references
F5 - Goto
F6 - Next Pane
F7 - Spell Check
F8 - Extension of the mode
F9 - Recalculate all workbooks
F10 - Activate Menubar
F11 - New graph
F12 - Save As
Ctrl +: - Insert the current time
Ctrl +; - Insert the current date
Ctrl + "- Copy the value of the cell above
Ctrl + '- Copy the formula from the cell above
Shift - Offset Adjustment for Additional Functions in the Excel Menu
Shift + F1 - What is it?
Shift + F2 - Edit cell comment
Shift + F3 - Paste the function into the formula
Shift + F4 - Search Next
Shift + F5 - Find
Shift + F6 - Previous Panel
Shift + F8 - Add to the selection
Shift + F9 - Calculate the active worksheet
Shift + F10 - Popup menu display
Shift + F11 - New spreadsheet
Shift + F12 - Save
Ctrl + F3 - Set name
Ctrl + F4 - Close
Ctrl + F5 - XL, size of the restore window
Ctrl + F6 - Next Workbook Window
Shift + Ctrl + F6 - Previous Workbook Window
Ctrl + F7 - Move window
Ctrl + F8 - Resize Window
Ctrl + F9 - Minimize the workbook
Ctrl + F10 - Maximize or Restore Window
Ctrl + F11 - Inset 4.0 Macro sheet
Ctrl + F1 - Open File
Alt + F1 - Insert a graph
Alt + F2 - Save As
Alt + F4 - Output
Alt + F8 - Macro dialog
Alt + F11 - Visual Basic Editor
Ctrl + Shift + F3 - Create a name using the names of row and column labels
Ctrl + Shift + F6 - Previous Window
Ctrl + Shift + F12 - Printing
Alt + Shift + F1 - New spreadsheet
Alt + Shift + F2 - Save
Alt + = - AutoSum
Ctrl + `- Toggle value / display of the formula
Ctrl + Shift + A - Insert the argument names in the formula
Alt + down arrow - automatic view list
Alt + '- Format Style Dialog
Ctrl + Shift + ~ - General Format

Full Forms of Computer Related Terms:

HTTP - Hyper Text Transfer Protocol.
HTTPS - Hyper Text Transfer Protocol Secure.
IP - Internet Protocol.
URL - Uniform Resource Locator.
USB - Universal Serial Bus.
VIRUS - Vital Information Resource Under Seized.
3G - 3rd Generation.
GSM - Global System for Mobile Communication.
CDMA - Code Division Multiple Access.
UMTS - Universal Mobile Telecommunication System.
SIM - Subscriber Identity Module.
AVI - Audio Video Interleave
RTS - Real Time Streaming
SIS - Symbian OS Installer File
AMR - Adaptive Multi-Rate Codec
JAD - Java Application Descriptor
JAR - Java Archive
JAD - Java Application Descriptor
3GPP - 3rd Generation Partnership Project
3GP - 3rd Generation Project
MP3 - MPEG player lll
MP4 - MPEG-4 video file
AAC - Advanced Audio Coding
GIF - Graphic Interchangeable Format
JPEG - Joint Photographic Expert Group
BMP - Bitmap
SWF - Shock Wave Flash
WMV - Windows Media Video
WMA - Windows Media Audio
WAV - Waveform Audio
PNG - Portable Network Graphics
DOC - Document (Microsoft Corporation)
PDF - Portable Document Format
M3G - Mobile 3D Graphics
M4A - MPEG-4 Audio File
NTH - Nokia Theme (series 40)
THM - Themes (Sony Ericsson)
MMF - Synthetic Music Mobile Application File
XMF - Extensible Music File
WBMP - Wireless Bitmap Image
DVX - DivX Video
HTML - Hyper Text Markup Language
WML - Wireless Markup Language
CD - Compact Disk.
DVD - Digital Versatile Disk.
CRT - Cathode Ray Tube.
DAT - Digital Audio Tape.
DOS - Disk Operating System.
GUI - Graphical User Interface.
HTTP - Hyper Text Transfer Protocol.
IP - Internet Protocol.
ISP - Internet Service Provider.
TCP - Transmission Control Protocol.
UPS – Uninterruptible Power Supply.
HSDPA - High Speed Downlink Packet Access.
EDGE - Enhanced Data Rate for GSM [Global System for Mobile Communication] Evolution.
VHF - Very High Frequency.
UHF - Ultra High Frequency.
GPRS - General Packet Radio Service.
WAP - Wireless Application Protocol.
TCP - Transmission Control Protocol .
ARPANET - Advanced Research Project Agency Network.
IBM - International Business Machines.
HP - Hewlett Packard.
AM/FM - Amplitude/ Frequency Modulation.
WLAN - Wireless Local Area Network
AVI - Audio Video Interleave
RTS - Real Time Streaming
SIS - Symbian OS Installer File
AMR - Adaptive Multi-Rate Codec
JAD - Java Application Descriptor
JAR - Java Archive
JAD - Java Application Descriptor
3GPP - 3rd Generation Partnership Project
3GP - 3rd Generation Project
MP3 - MPEG player lll
MP4 - MPEG-4 video file
AAC - Advanced Audio Coding
GIF - Graphic Interchangeable Format
JPEG - Joint Photographic Expert Group
BMP - Bitmap
SWF - Shock Wave Flash
WMV - Windows Media Video
WMA - Windows Media Audio
WAV - Waveform Audio
PNG - Portable Network Graphics
DOC - Document (Microsoft Corporation)
PDF - Portable Document Format
M3G - Mobile 3D Graphics
M4A - MPEG-4 Audio File
NTH - Nokia Theme (series 40)
THM - Themes (Sony Ericsson)
MMF - Synthetic Music Mobile Application File
NRT - Nokia Ringtone
XMF - Extensible Music File
WBMP - Wireless Bitmap Image
DVX - DivX Video
HTML - Hyper Text Markup Language
WML - Wireless Markup Language
CD - Compact Disk.
DVD - Digital Versatile Disk.
CRT - Cathode Ray Tube.
DAT - Digital Audio Tape.
DOS - Disk Operating System.
GUI - Graphical User Interface.
HTTP - Hyper Text Transfer Protocol.
IP - Internet Protocol.
ISP - Internet Service Provider.
TCP - Transmission Control Protocol.
UPS - Uninterruptible Power Supply.
URL - Uniform Resource Locator.
USB - Universal Serial Bus.
VIRUS - Vital Information Resource Under Seized.
3G - 3rd Generation.
GSM - Global System for Mobile Communication.
CDMA - Code Division Multiple Access.
UMTS - Universal Mobile Telecommunication System.
SIM - Subscriber Identity Module.
HSDPA - High Speed Downlink Packet Access.
EDGE - Enhanced Data Rate for
GSM - [Global System for Mobile Communication] Evolution.
VHF - Very High Frequency.
UHF - Ultra High Frequency.
GPRS - General Packet Radio Service.
WAP - Wireless Application Protocol.
TCP - Transmission Control Protocol .
ARPANET - Advanced Research Project Agency Network.
IBM - International Business Machine Corporation.
HP - Hewlett Packard.
AM/FM - Amplitude/ Frequency Modulation.
WLAN - Wireless Local Area Network

कॉम्प्यूटर सामान्य ज्ञान ll

● डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का आविष्कार किया।

● प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।

● बिल गेट्‌स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।

● बिल गेट्‌स की प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी गई। वर्तमान में वे "Bill and Melinda Gates Foundation" द्वारा सामाजिक कार्यों में लगे है।

● भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया।

● ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Technology) है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।

● बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine) वैन (WAN) का एक  उदाहरण है।

● WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा  कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।

● WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचार  माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।

● कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है  ताकि कम उर्जा खपत हो। किसी भी बटन को दबाने या माउस क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है।

● ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती  क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।

● Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ  जोड़ता है।

● Blog शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है। इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।

● Beta Release किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।

● पॉप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन का विण्डो है।

● की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को जाता है।

● डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार 1965 में जेम्स रसेल (James Russell) ने किया।

● बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने सम्मिलित रूप से इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की।

● मोटरोला (Motorola) के डॉ. मार्टिन कूपन (Dr. Martin Cooper) ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया।

● जीएसएम (GSM-Global System For Mobile Communication) मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त एक लोकप्रिय मानक है।

● सीडीएमए (CDMA-Code Division Multiple Access) मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था है।

● कलकुलेटर तथा कम्प्यूटर में अंतर यह है कि कम्प्यूटर को एक साथ कई निर्देश या निर्देशों का समूह दिया जा सकता है तथा यह एक साथ कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक साथ एक ही निर्देश दिया जा सकता है।

● प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में किया।

● मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा जाता है।

● फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने 1971 में किया।

● मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती।

● होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर, टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं।

● कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है। एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं।

● अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है।

● नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।

● इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।

● जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।

● हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।

● WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।

● इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है।

● इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि साइबर (Cyber Crime) कहलाता है।

● इकॉन (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है।

● इमोटीकॉन (Emoticon-emotion+icon) एक या अधिक संकेतों कासमुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त कियाजाता है।जैसे-:-) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है।frown emoticon का मतलब दुखी चेहरा है।

● एक्स्टानेट (Extranet) एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है।

● हैकर (Hacker) एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है।

● ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) की विचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है।

● डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी द्वारा किया गया।

● इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia) की स्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने किया।

● बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा 1981 में किया गया।

● वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर (Road runner) है जो 1000 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।

● भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास टाटा ग्रुप के पुणे स्थित सीआरएल (Computational Research Laboratory) द्वारा किया गया है। यह 117.9 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।

● विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया।

● माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोग किया गया है।

● माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है।

● एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है।

कंप्यूटर प्रश्नोतरी एक दृष्टि में (UP TET WRITTEN EXAM/STET)

☞. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?
उत्तर:- बिट
☞. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है?
उत्तर:- बाइट,
☞. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
उत्तर:- GUI,
☞. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है?
उत्तर:- गेटवे,
☞. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं?
उत्तर:- नंबर्स,
☞. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है?
उत्तर:- ROM, 
☞. एक बाइट का कलेक्शन है?
उत्तर:- आठ बिट्स
☞. CD-ROM किसका उदाहरण है?
उत्तर:- इनपुट डिवाइस का,
☞. कम्पाइलर है?
उत्तर:- स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक,
☞. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?
उत्तर:- रैम,
☞. जावा उदाहरण है?
उत्तर:- उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज),
☞. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है?
उत्तर:- सीपीयू,
☞. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है?
उत्तर:- प्रोसेसिंग,
☞. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है?
उत्तर:- बार कोड रीडर,
☞. एक कंप्यूटर प्रोग्राम  है?
उत्तर:- अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है,
☞. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते है?
उत्तर:- प्वाइंट-ऑफ-सेल,
☞. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स होते है?
उत्तर:- कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते है,
☞. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते है?
उत्तर:- इनपुट की,
☞. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते है?
उत्तर:- प्रणाली यूनिट,
☞. सॉफ्टवेयर का अर्थ है?
उत्तर:- प्रोग्राम,
☞. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है?
उत्तर:- Ctrl+P,
☞. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है?
उत्तर:- आठ बिट्स के योग से,
☞. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती है?
उत्तर:- आइकॉन्स,
☞. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) है?
उत्तर:- सुपर कंप्यूटर्स,
☞. RAM का पूरा नाम है?
उत्तर:- रैंडम एक्सेस मेमोरी,
☞. विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है?
उत्तर:- ऑपरेटिंग सिस्टम,
☞. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है?
उत्तर:- ऑपरेटिंग सिस्टम,
☞. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है?
उत्तर:- सुपर कंप्यूटर,
☞. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते है?
उत्तर:- वर्ल्ड वाइड वेब,
☞. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर:-  डॉक्युमेंट्स,
☞. इंटरनेट पर एक सर्वर से एक कम्प्यूटर पर जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया कहलाती है?
उत्तर:- डाउनलोडिंग,
☞. एक CD-RW डिस्क है?
उत्तर:- में लिखे हुए को मिटाया जा सकता है और इस पर दोबारा लिखा जा सकता है,
☞. सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में त्रुटि को कहा जाता है?
उत्तर:- बग,
☞.जावा को कहा जाता है?
उत्तर:- हाई-लेवल लैंग्वेज
☞. निम्नलिखित में से कौनसा विंडोज का सबसे आधुनिक प्रारूप है?
उत्तर:- विंडोज 10,
☞. उस म्यूजिक-शेयरिंग सर्विस का क्या नाम है, जो 2001 में बंद हो गया था?
उत्तर:- नैप्स्टर,
☞. एक्सल में पूरी रो को छुपाने के लिए शॉर्टकट की कौनसी है?
उत्तर:- Ctrl + 9,
☞. एक बाइट निम्नलिखित के बराबर होता है?
उत्तर:- 8 बिट,
☞. 'ब्लू टूथ' तकनीक निम्नलिखित की अनुमति देता है?
उत्तर:- दो उपस्करों के बीच बिना तार के संचारण,
☞. एक फाइल को प्राय: निम्नलिखित के रूप में जाना जाता है?
उत्तर:- डॉक्यूमेंट,
☞. आप फाइलों को​ निम्नलिखित में स्टोर करके व्यवस्थित करते है?
उत्तर:- इंडैक्सिस,
☞. सभी वर्ड डॉक्यूमेंटों के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
उत्तर:- DOC,
☞. जंक ई-मेल को निम्नलिखित भी कहा जाता है?
उत्तर:- स्पैम,
☞. आपके कम्प्यूटर के डाटा को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया प्रोग्राम, जो अन्य कम्प्यूटरों में जाकर उन्हें संक्रमित कर सकता है, कहलाता है?
उत्तर:- वायरस,
☞. प्रीव्यू मोड में आप क्या देख सकते है? 
उत्तर:- अपने डॉक्यमेंट के सभी पेज देख सकते है,
☞. VGA निम्नलिखित के लिए लिखा जाता है? 
उत्तर:- वीडियो ग्राफिक्स ऐरे,
☞. किसी ऑपरेटिंग सिस्टम की एक ही समय पर बहु प्रोग्रामों की कार्यविधियों को नियंत्रित करने की क्षमता कहलाती है?
उत्तर:- मल्टीटास्किंग,
☞. RAM को निम्नलिखित के रूप में जाना जाता है?
उत्तर:- वोलाटाइल स्टोरेज,
☞. ई-मेल पते का सही संरूप निम्नलिखित में से क्या है?
उत्तर:- सेल्स@वेबसाइट.इंफो,
☞. विंडोज 7 निम्नलिखित का एक उदाहरण है?
उत्तर:- एक ऑपरेटिंग सिस्टम,
☞. सेलेक्ट किए गए टैक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए आप क्या चुनेंगे?
उत्तर:- कट एंड पेस्ट,
☞. कट, कॉपी एवं पेस्ट के लिए कौनसा मैन्यू सेलेक्ट करते है?
उत्तर:- एडिट,
☞. एक्सल में निम्नलिखित में से क्या बनाए जा सकते है?
उत्तर:- बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट,
☞. वेबसाइट के पहले पेज को क्या कहते है?
उत्तर:- होम पेज,
☞. स्क्रीन पर डिस्प्ले पिक्सल्स की संख्या कहलाती है?
उत्तर:- स्क्रीन रिजोल्यूशन,
☞. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है?
उत्तर:- वायरलेस,
☞. मेन्यू भाग होते हैं?
उत्तर:- स्टेट्रस बार का,
☞. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते है?
उत्तर:- ब्राउजर,
☞. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते है?
उत्तर:- इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है,
☞.GUI का पूर्ण रूप है?
उत्तर:- ग्राफिकल यूजर इंटरफेस,
☞. वेब पेज में वह कौन-सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?
उत्तर:- हाइपरलिंक,
☞. सीपीयू में होता है?
उत्तर:- एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट,
☞. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी?
उत्तर:- ऑपरेटिंग प्रणाली,
☞. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है?
उत्तर:- ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है,
☞. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है?
उत्तर:- प्रिंटर्स,
☞. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते है?
उत्तर:- सर्च इंजन,
☞. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है?
उत्तर:- फाइंड कमांड का उपयोग करना,
☞. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते है?
उत्तर:- डाउनलोडिंग,
☞. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है?
उत्तर:- डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर,
☞. चैट क्या है?
उत्तर:- टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है,
☞. अरिथमेटिक ऑपरेशन कहलाते है?                 
उत्तर:- में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है,
☞. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है?
उत्तर:-  पावरप्वाइंट,
☞. जंक ई-मेल का अन्य नाम है?
उत्तर:- स्पैम,
☞. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है?
उत्तर:- इंटरनेट पर बिजनेस करना,
☞. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है?
उत्तर:- एडिटिंग,
☞. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है?
उत्तर:- रिकॉर्ड,
☞. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है?
उत्तर:- फिक्सड मॉडेम,
☞. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है?
उत्तर:- कैरेक्टर सेट,
☞. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए?
उत्तर:-  एड्रेसबुक,
☞. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है?
उत्तर:- फोनलाइन
☞. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है?
उत्तर:- किलोबाइट,
☞. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है?
उत्तर:- वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना,
☞. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते है?
उत्तर:- आउटपुट,
☞. सीपीयू के एएलयू में होते है?
उत्तर:- रजिस्टर,
☞. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते है?
उत्तर:- ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर,
☞. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है?
उत्तर:- माइक्रोचिप,
☞. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
उत्तर:- चतुर्थ,
☞. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर:- चार्ल्स बैवेज,
☞. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
उत्तर:- आयरन ऑक्साइड,
☞. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं?
उत्तर:- स्लॉट,
☞. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते है?
उत्तर:- सर्किट बोर्ड
☞. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है?
उत्तर:- मदरबोर्ड,
☞. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?
उत्तर:- MIDI,
☞. पास्कल है?
उत्तर:- कंप्यूटर की एक भाषा,
☞.प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है?
उत्तर:- फोरट्रॉन,
☞. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है?
उत्तर:- रिजर्वड वड्र्स,
☞. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है?
उत्तर:- फोरट्रॉन,
☞. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है?
उत्तर:- रिजर्वड वड्र्स,
☞. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है?
उत्तर:- फ्लोचार्ट,
☞. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?
उत्तर:- विज्ञान,
☞. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है?
उत्तर:- व्यावसायिक कार्य,
☞. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है?
उत्तर:- न्यूमैरिक कोड,
☞. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है?
उत्तर:- जावा,
☞. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है?
उत्तर:- जावा,
☞. समस्याओं और ​त्रुटियों को खत्म करने और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने की प्रक्रिया कहलाती है?
उत्तर:- सॉफ्टवेयर एन्हांसमेंट,
☞. EULA निम्न​लिखित के लिए लिखा जाता है?
उत्तर:- एंड-यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट,
☞. LAN का अर्थ है?
उत्तर:- लोकल एरिया नेटवर्क,
☞. मैंक्रोजे निम्नलिखित में से किस मैन्यू से 'रन' या एक्जीक्यूट किए जाते है?
उत्तर:-  टूल्स,
☞. भारत में नई कंप्यूटर नीति की घोषणा कब की गई?
उत्तर:- 1984,
☞. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है?
उत्तर:- World Wide Web,
☞. असेंबली भाषा को यांत्रिक भाषा में परिवर्तित करता है?
उत्तर:- असेंबलर,
☞. विश्व का प्रथम सुपर कंप्यूटर कौनसा था?
उत्तर:- क्रे.क्रे. 1-एस,
☞. Y2K संकट को अन्य क्या नाम दिया गया?
उत्तर:- मिलियन बग,
☞. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर का नाम क्या था?
उत्तर:- फ्लोसावर,
☞. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर:-  चार्ल्स बेबेज,
☞. भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर है?
उत्तर:-  परम 10000,
☞. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर है?
उत्तर:-  सिद्धार्थ,
☞. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है?
उत्तर:-  एनीयक,
☞. कम्पयूटर कौन सी भाषा पर कार्य करता है?
उत्तर:-  मशीनी भाषा,
☞. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में RAM का तात्पर्य किससे है?
उत्तर:-  रैन्डम एक्सेस मेमोरी से,
☞. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है?
उत्तर:-  बाईट,
☞. CPU का विस्तृत रूप है?
उत्तर:-  कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट
☞. IBM का पूर्ण रूप है?
उत्तर:-  इंटरनेशनल बिजनेस मशीन,
☞. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक है?
उत्तर:-  पॉल एनल,
☞. एक किलोबाईट (1 KB)में कितने बाईट होते है?
उत्तर:-  1024 बाईट,
☞. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ए० एल० यू० (ALU) से तात्पर्य है?
उत्तर:-  अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट,
☞. कौनसा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है?
उत्तर:-  माइक्रो प्रोसेसर,
☞. कौन सा कम्प्यूटर का अंग नहीं है?
उत्तर:-  यू०पी०एस०,
☞. स्विच मोड बिजली की आपूर्ति होती है?
उत्तर:- एसएमपीएस से,

कम्प्यूटर तकनीकी से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

COMPUTER QUESTIONS

☞. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?
उत्तर:- बिट,

☞. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है?
उत्तर:- बाइट,

☞. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? 
उत्तर:- GUI,

☞. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता है?
उत्तर:- गेटवे,

☞. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते है?
उत्तर:- नंबर्स,

☞. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है?
उत्तर:- ROM, 

☞. एक बाइट का कलेक्शन है?
उत्तर:- आठ बिट्स,

☞. CD-ROM किसका उदाहरण है?
उत्तर:- इनपुट डिवाइस का,


☞. कम्पाइलर है?
उत्तर:- स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक,

☞. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?
उत्तर:- रैम,

☞. जावा उदाहरण है?
उत्तर:- उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज),

☞. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है?
उत्तर:- सीपीयू,

☞. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है?
उत्तर:- प्रोसेसिंग,

☞. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है?
उत्तर:- बार कोड रीडर,

☞. एक कंप्यूटर प्रोग्राम  है?
उत्तर:- अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है,

☞. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते है?
उत्तर:- प्वाइंट-ऑफ-सेल,

☞. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स होते है?
उत्तर:- कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते है,

☞. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते है?
उत्तर:- इनपुट की,

☞. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते है?
उत्तर:- प्रणाली यूनिट,

☞. सॉफ्टवेयर का अर्थ है?
उत्तर:- प्रोग्राम,

☞. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है?
उत्तर:- Ctrl+P,

☞. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है?
उत्तर:- आठ बिट्स के योग से,

☞. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती है?
उत्तर:- आइकॉन्स,

☞. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) है?
उत्तर:- सुपर कंप्यूटर्स,

☞. RAM का पूरा नाम है?
उत्तर:- रैंडम एक्सेस मेमोरी,

☞. विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है?
उत्तर:- ऑपरेटिंग सिस्टम,

☞. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है?
उत्तर:- ऑपरेटिंग सिस्टम,

☞. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है?
उत्तर:- सुपर कंप्यूटर,

☞. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते है?
उत्तर:- वर्ल्ड वाइड वेब,

☞. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर:-  डॉक्युमेंट्स,

☞. इंटरनेट पर एक सर्वर से एक कम्प्यूटर पर जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया कहलाती है?
उत्तर:- डाउनलोडिंग,

☞. एक CD-RW डिस्क है?
उत्तर:- में लिखे हुए को मिटाया जा सकता है और इस पर दोबारा लिखा जा सकता है,

☞. सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में त्रुटि को कहा जाता है?
उत्तर:- बग,

☞. जावा को कहा जाता है?
उत्तर:- हाई-लेवल लैंग्वेज,

☞. निम्नलिखित में से कौनसा विंडोज का सबसे आधुनिक प्रारूप है?
उत्तर:- विंडोज 10,

☞. उस म्यूजिक-शेयरिंग सर्विस का क्या नाम है, जो 2001 में बंद हो गया था?
उत्तर:- नैप्स्टर,

☞. एक्सल में पूरी रो को छुपाने के लिए शॉर्टकट की कौनसी है?
उत्तर:- Ctrl + 9,

☞. एक बाइट निम्नलिखित के बराबर होता है?
उत्तर:- 8 बिट,

☞. 'ब्लू टूथ' तकनीक निम्नलिखित की अनुमति देता है?
उत्तर:- दो उपस्करों के बीच बिना तार के संचारण,

☞. एक फाइल को प्राय: निम्नलिखित के रूप में जाना जाता है?
उत्तर:- डॉक्यूमेंट,

☞. आप फाइलों को​ निम्नलिखित में स्टोर करके व्यवस्थित करते है?
उत्तर:- इंडैक्सिस,

☞. सभी वर्ड डॉक्यूमेंटों के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
उत्तर:- DOC,

☞. जंक ई-मेल को निम्नलिखित भी कहा जाता है?
उत्तर:- स्पैम,

☞. आपके कम्प्यूटर के डाटा को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया प्रोग्राम, जो अन्य कम्प्यूटरों में जाकर उन्हें संक्रमित कर सकता है, कहलाता है?
उत्तर:- वायरस,

☞. प्रीव्यू मोड में आप क्या देख सकते है? 
उत्तर:- अपने डॉक्यमेंट के सभी पेज देख सकते है,

☞. VGA निम्नलिखित के लिए लिखा जाता है? 
उत्तर:- वीडियो ग्राफिक्स ऐरे,

☞. किसी ऑपरेटिंग सिस्टम की एक ही समय पर बहु प्रोग्रामों की कार्यविधियों को नियंत्रित करने की क्षमता कहलाती है? 
उत्तर:- मल्टीटास्किंग,

☞. RAM को निम्नलिखित के रूप में जाना जाता है? 
उत्तर:- वोलाटाइल स्टोरेज,


☞. ई-मेल पते का सही संरूप निम्नलिखित में से क्या है?
उत्तर:- सेल्स@वेबसाइट.इंफो,

☞. विंडोज 7 निम्नलिखित का एक उदाहरण है? 
उत्तर:- एक ऑपरेटिंग सिस्टम,

☞. सेलेक्ट किए गए टैक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए आप क्या चुनेंगे?
उत्तर:- कट एंड पेस्ट,

☞. कट, कॉपी एवं पेस्ट के लिए कौनसा मैन्यू सेलेक्ट करते है?
उत्तर:- एडिट,

☞. एक्सल में निम्नलिखित में से क्या बनाए जा सकते है?
उत्तर:- बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट,

☞. वेबसाइट के पहले पेज को क्या कहते है?
उत्तर:- होम पेज,

☞. स्क्रीन पर डिस्प्ले पिक्सल्स की संख्या कहलाती है?
उत्तर:- स्क्रीन रिजोल्यूशन,


☞. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है?
उत्तर:- वायरलेस,

☞. मेन्यू भाग होते हैं?
उत्तर:- स्टेट्रस बार का,

☞. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते है?
उत्तर:- ब्राउजर,

☞. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते है?
उत्तर:- इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है,

☞. GUI का पूर्ण रूप है?
उत्तर:- ग्राफिकल यूजर इंटरफेस,

☞. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?
 उत्तर:- हाइपरलिंक,

☞. सीपीयू में होता है?
उत्तर:- एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट,

☞. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी?
उत्तर:- ऑपरेटिंग प्रणाली,

☞. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है?
उत्तर:- ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है,

☞. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है?
उत्तर:- प्रिंटर्स,

☞. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते है?
उत्तर:- सर्च इंजन,

☞. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है?
उत्तर:- फाइंड कमांड का उपयोग करना,

☞. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते है?
उत्तर:- डाउनलोडिंग,

☞. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है?
उत्तर:- डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर,

☞. चैट क्या है?
उत्तर:- टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है,

☞. अरिथमेटिक ऑपरेशन कहलाते है?                   
उत्तर:- में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है,

☞. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है?
उत्तर:-  पावरप्वाइंट,

☞. जंक ई-मेल का अन्य नाम है?
उत्तर:- स्पैम,

☞. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है?
उत्तर:- इंटरनेट पर बिजनेस करना,

☞. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है?
उत्तर:- एडिटिंग,

☞. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है?
उत्तर:- रिकॉर्ड,

☞. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है?
उत्तर:- फिक्सड मॉडेम,

☞. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है?
उत्तर:- कैरेक्टर सेट,

☞. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए?
उत्तर:-  एड्रेसबुक,

☞. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है?
उत्तर:- फोनलाइन,


☞. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है?
उत्तर:- किलोबाइट,

☞. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है?
उत्तर:- वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना,

☞. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते है?
उत्तर:- आउटपुट,

☞. सीपीयू के एएलयू में होते है?
उत्तर:- रजिस्टर,

☞. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते है?
उत्तर:- ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर,

☞. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है?
उत्तर:- माइक्रोचिप,

☞. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
उत्तर:- चतुर्थ,

☞. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर:- चार्ल्स बैवेज,

☞. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
उत्तर:- आयरन ऑक्साइड,

☞. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं?
उत्तर:- स्लॉट,

☞. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते है?
उत्तर:- सर्किट बोर्ड,

☞. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है?
उत्तर:- मदरबोर्ड,

☞. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?
उत्तर:- MIDI,

☞. पास्कल है?
उत्तर:- कंप्यूटर की एक भाषा,

☞. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है?
उत्तर:- फोरट्रॉन,

☞. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है?
उत्तर:- रिजर्वड वड्र्स,

☞. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है?
उत्तर:- फोरट्रॉन,

☞. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है?
उत्तर:- रिजर्वड वड्र्स,

☞. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा  है?
उत्तर:- फोरट्रॉन,

☞. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है?
उत्तर:- फ्लोचार्ट,

☞. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?
उत्तर:- विज्ञान,

☞. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है?
उत्तर:- व्यावसायिक कार्य,

☞. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है?
उत्तर:- न्यूमैरिक कोड,

☞. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है?
उत्तर:- जावा,

☞. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है?
उत्तर:- जावा,

☞. समस्याओं और ​त्रुटियों को खत्म करने और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने की प्रक्रिया कहलाती है? 
उत्तर:- सॉफ्टवेयर एन्हांसमेंट,

☞. EULA निम्न​लिखित के लिए लिखा जाता है? 
उत्तर:- एंड-यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट,

☞. LAN का अर्थ है? 
उत्तर:- लोकल एरिया नेटवर्क,

☞. मैंक्रोजे निम्नलिखित में से किस मैन्यू से 'रन' या एक्जीक्यूट किए जाते है?
उत्तर:-  टूल्स,

☞. भारत में नई कंप्यूटर नीति की घोषणा कब की गई?
उत्तर:- 1984,

☞. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है?
उत्तर:- World Wide Web,

☞. असेंबली भाषा को यांत्रिक भाषा में परिवर्तित करता है?
उत्तर:- असेंबलर,

☞. विश्व का प्रथम सुपर कंप्यूटर कौनसा था?
उत्तर:- क्रे.क्रे. 1-एस,

☞. Y2K संकट को अन्य क्या नाम दिया गया?
उत्तर:- मिलियन बग,

☞. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर का नाम क्या था?
उत्तर:- फ्लोसावर,

☞. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर:-  चार्ल्स बेबेज,

☞. भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर है?
उत्तर:-  परम 10000,

☞. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर है?
उत्तर:-  सिद्धार्थ,

☞. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है?
उत्तर:-  एनीयक,

☞. कम्पयूटर कौनसी भाषा पर कार्य करता है?
उत्तर:-  मशीनी भाषा,

☞. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में RAM का तात्पर्य किससे है?
उत्तर:-  रैन्डम एक्सेस मेमोरी से,

☞. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है?
उत्तर:-  बाईट,

☞. CPU का विस्तृत रूप है?
उत्तर:-  कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट,

☞. IBM का पूर्ण रूप है?
उत्तर:-  इंटरनेशनल बिजनेस मशीन,

☞. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक है?
उत्तर:-  पॉल एनल,

☞. एक किलोबाईट (1 KB)में कितने बाईट होते है?
उत्तर:-  1024 बाईट,

☞. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ए० एल० यू० (ALU) से तात्पर्य है?
उत्तर:-  अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट,

☞. कौनसा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है?
उत्तर:-  माइक्रो प्रोसेसर,

☞. कौन सा कम्प्यूटर का अंग नहीं है?
उत्तर:-  यू०पी०एस०,

☞. स्विच मोड बिजली की आपूर्ति होती है?
उत्तर:- एसएमपीएस से,

संगणक(Computer ) विषयक शब्दावली।।

Computer Related Terms in Sanskrit (संस्कृत में कंप्यूटर/कम्प्यूटर की शब्दावली)

(S/n) Computer Terms -- संस्कृत

(1)ID. — परिचयपत्रम्

(2)Data – टंकितांश:

(3) Edit – सम्पादनम्

(4)Keyboard – कुंचिपटलम्

(5) Timeline – समयरेखा

(6) Login – प्रवेश:

(7)Share - वितरणम्, प्रसारणम्

(8) Laptop – अंकसंगणकम्

(9) Search - अन्वेषणम्

(10)Default - पूर्वनिविष्ठम्

(11)Input – निवेश:

(12)Output - फलितम्

(13)Block – अवरोध:

(14)Display – प्रदर्शनम् / विन्यास:

(15)Wallpaper - भीत्तिचित्रम्

(16)Theme – विषयवस्तु:

(17)User – उपभोक्ता

(18) Smart phone - कुशलदूरवाणी

(19)Tag - चिह्नम्

(20)Setup – प्रतिष्ठितम्

(21)Install - प्रस्थापना / प्रतिस्थापनम्

(22)Privacy - गोपनीयता

(23)Manual – हस्तक्रिया

(24)Accessibility - अभिगम्यता

(25)Error – त्रुटि:

(26)Pass word – गूढशब्द:

(27) Code no. - कूटसंख्या

(28) Pen drive - स्मृतिशलाका

# कम्प्यूटर की शब्दावली संस्कृत में ।।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?

अर्थ-कृत्रिम तरीक़े से विकसित की गई बौदि्धक क्षमता। कृत्रिम बुद्धिमत्ता का आरंभ 1950 के दशक में हुआ था। ये संगणक और संगणक प्रोग्रामों को उन्हीं तर्कों के आधार पर चलाने का प्रयास होता है जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क चलते हैं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उद्देश्य होता है कि संगणक अपने-आप तय कर पाये उसकी अगली गतिविधि क्या होगी। इसके लिए संगणक को अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार अपनी प्रतिक्रिया चुनने के लिए प्रोग्राम किया जाता है। इसके पीछे यही प्रयास होता है कि संगणक मानव की सोचने की प्रक्रिया की नकल कर पाये। इसका एक अनूठा उदाहरण है शतरंज]] खेलने वाले संगणक। ये संगणक प्रोग्राम मानव मस्तिष्क की लगभग हर चाल की काट और अपनी अगली चाल सोचने के लिए संगणक को प्रोग्राम किया हुआ है। ये इतना सफल रहा है कि मई 1997में आईबीएम का संगणक डीप ब्लू ने विश्व के सबसे नामी शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव को हरा चुका है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दो शब्दों से मिलकर बना होता है।
1-   आर्टिफिशियल जिसका मललव होता है ऐसाी वस्तु जो प्राकृतिक नहीं हो मतलव कि उसे मानव के द्वारा वनाया गया हो या कहे की कृत्रिम हो।
2.   इंटेलिजेंस - इस तात्पर्य है कि सोचने, समझने एवं सीखने की योग्यता है।
इस प्रकार हम कह सकते है कि एक इस तरह का सिस्टम विकसित करना जो कृत्रिम रूप से सोचने, समझने एवं सीखने की क्षमता रखता हो जैसे की मानव रखता हैं। मतलब की एक ऐसा सिस्टम जो व्यवहार  प्रतिक्रिया देने में दक्ष हो और जो मानव से भी वेहतर हो। इस पर अध्यन चल रहा है। इसे लघु शब्दों में एआई भी कह सकते है हम कह सकते है कि फेसबुक में जो फ्रेन्ड सजेशन का जो ऑप्शन है वह ए.आई का एक हिस्सा है।
कई बार हम रोबोट को एआई कह देते है ऐसा नहीं है रोबोट एक ऐसा सिस्टम है जिसमें एआई को डाला गया है। हम इसे इस तरह भी परिभाषित कर सकते है की  इस प्रकार का  अध्यन जिसमें हम एक ऐसा सोफटवेयर विकसित करे जिससे  एक कम्प्यूटर भी इंसान की तरह और उससे बेहतर प्रतिक्रिया दे सके। एआई में कई विषय आते है जिसमे दर्शन , समाजशास्त्र और गणित एवं भाषा का ज्ञान होता हैं।

एआई को चार भागों में विभाजित कर सकते हैं।
1-   इंसान की तरह सोचना 2- इंसान की तरह व्यवहार करना 3- तर्क एवं विचारो युक्त मतलब संवदेनशील, बुद्धिमान,  तथ्यों को समझना एवं तर्क एवं विचारों पर अपनी प्रतिक्रिया भी देना।
इस तरह हम कह सकते है कृत्रिम तरह से एक ऐसा सिस्टम विकसित करना जो इंसान की तरह कार्य कर सके, सोच सके एवं अपनी प्रतिक्रिया दे सके है।
जब भी मानव बुद्धिमत्ता की चर्चा होती है, तब अनेक बुद्धिमान लोगों का स्मरण होता है। हाल के वर्षों में मानवीय सोच समझ इतनी तेजी से विकसित होती जा रही है कि प्रकृति की रचना को हर क्षेत्र में कड़ी चुनौती दे रही है। विज्ञाण की प्रगति के साथ साथ हरेक चीज कृत्रिम बनती जा रही है। इस प्रगति में मानव ने बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में भी अपने अनुभव और आकांक्षाओं से कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता विकसित करने का प्रयास किया है। वैज्ञानिकों द्वारा ऐसे संगणक भी आविष्कृत कर लिए गए हैं जिनमें जटिल से जटिल कार्य को न्यूनतम समय में करने की क्षमता होती है। आधुनिक कंप्यूटरीकृत मशीनें किसी लिखे हुए पाठ को मानव की तरह से ही शब्दों की पहचान कर एवं पढ़ सकती है। ऑटो पायलट मोड पर वायुयान, मशीन द्वारा संचालित किये जाते हैं। कंप्यूटरों में ध्वनियां और आवाजों को पहचानने की क्षमता होती है। किन्तु कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक रूप से सीमित भी है, क्योंकि इसका सामर्थ्य इसकी प्रोग्रामिंग पर निर्भर करता है। लेकिन मानवीय मस्तिष्क में ऐसी कोई सीमा निश्चित नहीं होती है।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने मानवीय कार्य को काफी सुविधाजनक बना दिया है। सौ मस्तिष्कों की क्षमता वाला कार्य, मात्र एक ही संगणक सुलभ कर सकता है। ये बात गणनाओं व तर्कों के संदर्भ में है। एआई के प्रमुख एप्लीकेशन निम्न है 1- एक्सपर्ट सिस्टम 2 - गेम प्लेयिंग 3 - स्पीच रिकग्निशन 4 - नेचुरल लैंग्वेज 5 - कंप्यूटर विज़न 6 - न्यूरल नेटवर्क 7 - रोबोटिक्स 8 - फाइनेंस 9 - कंप्यूटर साइंस 10 - मौसम का पूर्वानुमान 11 - उड्डयन

इसे तीन भागो में विभाजित किया गया है
1-कमजोर कृत्रिम बुद्धिमत्ता 2-शक्तिशाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता 3- विलक्षणता
कृत्रिम बुद्धिमत्ता के फायदे और नुकसान ऐसा माना जा रहा है कि इससे कम कम हो जायेंगे और मानव के स्थान पर मशीनो को काम में लिया जायेगा जिसके कई नुकसान भी हो सकते है कि मशीन स्वयं ही निर्णय लेने लगेगी और उस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो वह मानव सभ्यता के लिए हानिकारक हो सकता है|