Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

Showing posts with label कंप्यूटर (Computer). Show all posts
Showing posts with label कंप्यूटर (Computer). Show all posts

Top Computer One Liner Gk

1. BASIC भाषा का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है? – प्रांरम्भ में सरल भाषा को सिखाने हेतु

2. C, BASIC, COBOL और जावा भाषाओं किसके उदारहण हैं? – हाई लेबल

3. CD-ROM क्या है? – मैग्नेटिक मेमोरी

4. ENIAC क्या था? – एक इलेक्टॉनिक्स कम्प्यूटर

5. FORTAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को 'नींव का पत्थर' कहा जाता है? – BASIC

6. www के आविष्कार तथा संस्थापक कौन हैं? – टिम बर्नर्स ली

7. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्यूटर भाषा कौनसी है? – COBOL

8. वेबसाइटों के मेनपेज को क्या कहते है? – होमपेज

9. अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं? – माइक्रो कम्प्यूटर

10. आई.सी.चिपों किसके द्वारा निर्मित किया जाता है? – सेमीकण्डक्टर से

11. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (In put device) क्या है? – माऊस

12. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसेस का अर्थ कौनसा है? – डाउनलोडिंग

13. इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते है, जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है? – प्रोग्राम

14. ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है? – रे टामलिंसन

15. कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ने वाला यंत्र क्या होता है? – मॉडेम

16. प्रिंटर किस डिवाइस का उदाहरण है? – इनपुट

17. एक कम्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट कितने अंकों का बना होता है? – आठ द्विआधारी अंकों का

18. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रान्जिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट को क्या कहते हैं? – इंटिग्रेटिव सर्किट

19. एक बाइट कितने बिट से बनता है? – आठ

20. एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन–सी डाटा संचार विधि प्रयुक्त की जाती है? – फुल डुप्लैक्स

21. एप्पल (APPLE) क्या है? – चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर

22. एम.एस.वर्ड किसके लिए प्रयोग किया जाता है? – पद्यांश डाटा संशोधन हेतु

23. ऐल्टा–विस्टा क्या है? – सर्च इंजन

24. कंप्यूटर का वह भाग जिसे कोई छू नहीं सकता? – सॉफ्टवेयर

25. कंप्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ कौन प्रदर्शित करता है? – बग

26. कंप्यूटर कण्ट्रोल करने सम्बन्धी इंस्टक्शन्स या प्रोग्रामों को क्या कहते हैं? – सॉफ्टवेयर

27. कंप्यूटर का मॉनीटर किस तरह का डिवाइस होता है? – आउटपुट

28. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं? – 10,48,576

29. कंप्यूटर के डाटा का सी.पी.यू से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है? – कम्प्यूटर पोर्टस

30. कंप्यूटर के मुख्य सिस्टर बोर्ड को क्या कहते हैं? – मदरबोर्ड

31. कंप्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर किसके बनाए जाते हैं? – सिलिकॉन के

32. कंप्यूटर को कौन बताता है कि इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए? – आॅपरेटिंग सिस्टम

33. कंप्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेंट्स को क्या कहते हैं? – हार्डवेयर

34. कंप्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है? – आउटपुट

35. कंप्यूटर बन्द होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं? – मेमोरी के

36. कंप्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग किसमें होती है? – CPU

37. कंप्यूटर में एक निबल कितने बिट सूचित करती है? – 4

38. कंप्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं? – ROM

39. कंप्यूटर में वाइरस क्या होता है? – वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर को हानि पहुँचाता है

40. कंप्यूटर में विण्डो एक प्रकार का क्या है? – सॉफ्टवेयर

41. कंप्यूटर मेमोरी में डाटा कहां रहता है? – प्रोग्राम

42. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया किसको नष्ट करते हैं? – प्रोग्रामों को

43. कंप्यूटर सिस्टम को किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है? – हार्डवेयर

44. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई क्या है? – बिट

45. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते हैं? – 1 KB

46. कंप्यूटर का 'पितामह' किसे कहा जाता है? – चालर्स बेबेज

47. कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग क्या है? – सी.पी.यू

48. कंप्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है? – हार्डवेयर

49. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य

50. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान


🙏 Share with Friends 🙏

MS-WORD SHORTCUTS KEY 🖥️

✔️ Ctrl + G - Go to

✔️ Alt + Ctrl + D - End note

✔️ Alt + Ctrl + F - Footnote

✔️ Enter - Change Paragraph

✔️ Shift + Enter - Change line

✔️ F5 - Find/Replace/Go to

✔️ Ctrl + Enter - Page Break

✔️ Ctrl + Shift + F - Font dialog box

✔️ Ctrl + Shift + P - Font dialog box

✔️ Ctrl + D - Font dialog box

✔️ Ctrl + Shift + K - All small

✔️ Ctrl + Shift + A - All caps

✔️ Shift + F3 - Change Letter Case

✔️ Alt + = - Equation

✔️ Ctrl + T - Hanging indent

✔️ Ctrl + M - Paragraph indent right

✔️ Alt + F8 - Macro

✔️ Ctrl + K - Hyperlink

✔️ F7 - Spelling & Grammar

✔️ Shift + F7 - Treasures

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Memory Measurements. 🖥️

▪️ Bit - 0 or 1

▪️ 4 Bit - 1 Nibble

▪️ 8 Bit - 2 Nibble 1 Byte

▪️ 1024 Byte - 1 Kilo Byte

▪️ 1024 KB - 1 Mega Byte

▪️ 1024 MB - 1 Giga Byte

▪️ 1024 TB - 1 Peta Byte

▪️ 1024 Peta Byte - 1 Exa Byte

▪️ 1024 Exa Byte - 1 Zetta Byte

▪️ 1024 Zetta Byte - 1 Yotta Byte

▪️ 1024 Yotta Byte - 1 Bronto Byte

▪️ 1024 Bronto Byte - 1 Geop Byte

Computer Abbreviations

Computer Abbreviations (A) 

🔸 ACE➖Access Control Entry

🔸 ADSL➖Asymmetric Digital Subscriber Line

🔸 AGP➖Accelerated Graphics Port

🔸 AI➖Artificial Intelligence

🔸 ALGOL➖Algorithmic Language

🔸 ALU➖Arithmetic Logic Unit

🔸 ANSI➖American National Standards Institute

🔸 API➖Application Program Interface

🔸 ARPANET➖Advanced Research Projects Agency Network

🔸 ASCII➖American Standard Code For Information Interchange

🔸 ASP➖Active Server Pages

🔸 AUI➖Attachment Unit Interface

🔸 AVI➖Audio Video Interleave

🖥 Computer Abbreviations (B & C) 🖥

🔸 BASIC ➖ Beginner`s All Purpose Symbolic Instruction Code

🔸 BCD ➖ Binary Coded Decimal

🔸 BIOS ➖ Basic Input Output System

🔸 BMP ➖ Bitmap

🔸 BPS ➖ Bytes Per Seconds

🔸 C-DAC ➖ Centre For Development Of Advanced Computing

🔸 CAD ➖ Computer Aided Design

🔸 CADD ➖ Computer Added Drafting And Design

🔸 CAR ➖ Control Address Register

🔸 CASE ➖ Computer Aided Software Engineering

🔸 CCNA ➖ Cisco Certified Network Associate

🔸 CD ➖ Compact Disc

🔸 CD-RW ➖ Compact Disc ReWritable

🔸 CDMA ➖ Code Division Multiple Access

🔸 CDROM ➖ Compact Disc Read Only Memory

🔸 CGI ➖ Common Gateway Interface

🔸 CMOS ➖ Complementary Metal Oxide Semiconductor

🔸 CMS ➖ Content Management System

🔸 COBOL ➖ Common Business Oriented Language

🔸 CPU ➖ Central Processing Unit

🔸 CRM ➖ Customer Relationship Management

🔸 CROM ➖ Control Read Only Memory

🔸 CRT ➖ Cathode Ray Tube

🖥 Computer Abbreviations (D) 🖥

🔸 DAC➖Digital To Analog Converter

🔸 DBA➖Data Base Administrator

🔸 DBMS➖Data Base Management System

🔸 DCL➖Data Control Language

🔸 DCOM➖Distributed Component Object Model

🔸 DDL➖Data Definition Language

🔸 DFD➖Data Flow Diagram

🔸 DHCP➖Dynamic Host Control Protocol

🔸 DHTML➖Dynamics Hyper Text Markup Language

🔸 DLL➖Dynamic Link Library

🔸 DMA➖Direct Memory Access

🔸 DNA➖Distributed Internet Architecture

🔸 DML➖Data Manipulation Language

🔸 DNS➖Domain Name System

🔸 DOS➖Disk Operating System

🔸 DPI➖Dots Per Inch

🔸 DRAM➖Dynamic Random Access Memory

🔸 DSL➖Digital Subscriber Line

🔸 DSN➖Digital Subscriber Network

🔸 DVD➖Digital Versatile Disc

🖥 Computer Abbreviations (E, F & G) 🖥

🔸 EAROM➖Electrically Alterable Read Only Memory

🔸 EEPROM➖Electrically Erasable Programmable Read Only Memory

🔸 EFS➖Encrypted File System

🔸 EJB➖Enterprise Java Beans

🔸 ENIAC➖Electronics Numerical Integrator And Calculator

🔸 EPROM➖Erasable Programmable Read Only Memory

🔸 EROM➖Erasable Read Only Memory

🔸 ERP➖Enterprise Resource Planning

🔸 EULA➖End User License Agreement

🔸 FAT➖File Allocation Table

🔸 FDD➖Floppy Disk Drive

🔸 FDDI➖Fiber Distributed Data Interface

🔸 FDMA➖Frequency Division Multiple Access

🔸 FIFO➖First In First Out

🔸 FLOPS➖Floating Point Operations Per Second

🔸 FO➖Fiber Optics

🔸 FORTRAN➖Formula Translation

🔸 FPS➖Frames Per Second

🔸 FTP➖File Transfer Protocol

🔸 GB➖Giga Bytes

🔸 GIF➖Graphic Interchange Format

🔸 GIGO➖Garbage In Garbage Out

🔸 GPL➖General Public License

🔸 GUI➖Graphical User Interface

🖥Computer Abbreviations (H, I, J & K)🖥

🔹 HDD➖Hard Disk Drive

🔹 HFS➖Hierarchical File System

🔹 HP➖Hewlett Packard

🔹 HTML➖Hyper Text Markup Language

🔹 HTTP➖Hyper Text Transfer Protocol

🔹 IO➖Input Output

🔹 IBM➖International Business Machines

🔹 IC➖Integrated Circuit

🔹 ICMP➖Internet Control Message Protocol

🔹 IDE➖Integrated Development Environment

🔹 IE➖Internet Explorer

🔹 IP➖Internet Protocol

🔹 IRC➖Internet Relay Chat

🔹 ISAPI➖Internet Server Application Program Interface

🔹 ISDN➖Integrated Services Digital Network

🔹 ISO➖International Standard Organization

🔹 ISP➖Internet Service Provider

🔹 IT➖Information Technology

🔹 ITPL➖Information Technology Park Limited

🔹 JCL➖Job Control Language

🔹 JDBC➖Java Data Base Connectivity

🔹 JPEG➖Joint Photographic Experts Group

🔹 JSP➖Java Server Pages

🔹 KB➖Kilo Bytes

🔹 KBPS➖Kilo Bytes Per Second

🖥 Computer Abbreviations (L, M & N) 🖥

🔹 LAN➖Local Area Network

🔹 LCD➖Liquid Crystal Display

🔹 LIFO➖Last In First Out

🔹 LIPS➖Logical Interfaces Per Second

🔹 LSI➖Large Scale Integration

🔹 MAC➖Media Access Control

🔹 MAN➖Metropolitan Area Network

🔹 MB➖Mega Bytes

🔹 MBPS➖Mega Bytes Per Second

🔹 MBR➖Master Boot Record

🔹 MCP➖Microsoft Certified Professional

🔹 MDI➖Multiple Document Interface

🔹 MICR➖MagneticInk Characters Reader

🔹 MIDI➖Musical Instrument Digital Interface

🔹 MIME➖Multipurpose Internet Mail Extensions

🔹 MIPS➖Multipurpose Internet Mail Extensions

🔹 MODEM➖Modulator And Demodulator

🔹 MP3➖Motion Pictures Experts Group Layer 3

🔹 MPEG➖Motion Pictures Experts Group

🔹 MS➖Microsoft

🔹 MSDN➖Microsoft Developer Network

🔹 MSIIS➖Microsoft Internet Information Server

🔹 MSN➖Microsoft Network

🔹 MTS➖Microsoft Transaction Server

🔹 NASSCOM➖National Association Of Software & Service Companies

🔹 NCP➖Network Control Protocol

🔹 NIC➖National Informatics Centre

🔹 NIIT➖National Institute Of Information Technology

🔹 NTFS➖New Technology File System

🖥 Computer Abbreviations (R) 🖥

🔸 RAID➖Redundant Array Of Independent Disks

🔸 RAM➖Random Access Memory

🔸 RAMDAC➖Random Access Memory Digital To Analog Converter

🔸 RDBMS➖Relational Data Base Management System

🔸 RDO➖Remote Data Objects

🔸 RGB➖Red Green Blue

🔸 ROM➖Read Only Memory

🔸 RPC➖Remote Procedure Call

🔸 RTC➖Real Time Clock

🔸 RTF➖Rich Text Format

🔸 RTOS➖Real Time Operating System

🖥 Computer Abbreviations (S) 🖥

🔹SACK➖Selective Acknowledgements

🔹SAM➖Security Access Manager

🔹SAP➖Systems Applications Products

🔹SCMP➖Software Configuration Management Plan

🔹SD-RAM➖Synchronous Dynamic Random Access Memory

🔹SDD➖Software Design Description

🔹SDRAM➖Static Dynamic Random Access Memory

🔹SDSL➖Symmetric Digital Subscribes Line

🔹SG-RAM➖Synchronous Graphics Random Access Memory

🔹SIM➖Subscriber Identification Module

🔹SIMD➖Single Instruction Multiple Data

🔹SIU➖Serial Interface Unit

🔹SMS➖Short Message Service

🔹SMTP➖Simple Mail Transfer Protocol

🔹SQL➖Structured Query Language

🔹SRAM➖Static Random Access Memory

🔹SW➖Software

🔹SWF➖Small Web Format

🖥 Computer Abbreviations (T to Z) 🖥

🔹TAPI➖Telephony Application Program Interface

🔹TB➖Tera Bytes

🔹TCP➖Transmission Control Protocol

🔹TCPIP➖Transmission Control Protocol Internet Protocol

🔹TDI➖Transport Data Interface

🔹TDMA➖Time Division Multiple Access

🔹UI➖User Interface

🔹UML➖Unified Modelling Language

🔹URL➖Universal Resource Locator

🔹USB➖Universal Serial Bus

🔹VAN➖Virtual Area Network

🔹VB➖Visual Basic

🔹VC++➖Visual C++

🔹VCD➖Video Compact Disc

🔹VDL➖View Definition Language

🔹VGA➖Video Graphics Array

🔹VLSI➖Very Large Scale Integrated Circuits

🔹VPN➖Virtual Private Network

🔹VRAM➖Video Random Access Memory

🔹VS➖Visual Studio

🔹W3C➖World Wide Web Consortium

🔹WAN➖Wide Area Network

🔹WAP➖Wireless Application Protocol

🔹WML➖Wireless Markup Language

🔹WORM➖Write Once Read Many

🔹WWW➖World Wide Web

🔹WYSIWYG➖What You See Is What You Get

🔹XHTML➖Extensible Hyper Text Markup Language

🔹XML➖Extensible Markup Language

🔹Y2K➖Year 2000

फुगाकू : दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर।

✅ RIKEN और Fujitsu नामक जापानी वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान ने छह साल पहले “फुगाकू” विकसित करना शुरू किया था। यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर है। अब यह सुपर कंप्यूटर पूरी तरह से तैयार है और जापान में विकसित किया गया है और अब यह अनुसंधान के उपयोग के लिए उपलब्ध है।

▪️ मुख्य बिंदु:

इस सुपरकंप्यूटर को जापान के कंप्यूटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का कोर बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। फिर अप्रैल 2020 में COVID-19 महामारी से निपटने के लिए विशेष परियोजनाओं के लिए इस सुपरकंप्यूटर का परीक्षण किया गया था। अब फुगाकू पूरी तरह से खुला है और साझा उपयोग के लिए उपलब्ध है। जापान के सूचना विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुसंधान संगठन (RIST) ने कुछ 74 परियोजनाओं का चयन किया है जो वित्त वर्ष 2021 में इस सुपर कंप्यूटर का उपयोग करेंगी।

🖥 फुगाकु:

यह एक प्रमुख राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी है जिसे अनुसंधान परिणामों को प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ विकसित किया गया है जो अंततः स्वस्थ समाज, बेहतर ऊर्जा उपयोग और आपदा न्यूनीकरण को बनाने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य “अल्ट्रा-स्मार्ट सोसायटी 5.0” बनाने के लिए सरकार के दृष्टिकोण को स्थापित करना है। इस सुपरकंप्यूटर ने शीर्ष 500 की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो कि “सुपरकंप्यूटर बेंचमार्क इंडेक्स” है। इस कंप्यूटर में K सुपरकंप्यूटर से 100 गुना एप्लीकेशन परफॉरमेंस है। इसे उच्च-रिज़ॉल्यूशन, बड़े पैमाने पर और लंबी अवधि के सिमुलेशन के लिए विकसित किया गया है। फुगाकू का नाम माउंट फ़ूजी के लिए एक वैकल्पिक नाम के नाम पर रखा गया है। इसका विकास K कंप्यूटर के उत्तराधिकारी के रूप में वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। इसे Fujitsu A64FX माइक्रोप्रोसेसर के साथ बनाया गया है।

Types of Personal Computers

➖Tower model : This model of personal computer refers to a computer in which the power supply, motherboard, and other mass storage devices are stacked on top of each other in a cabinet.

➖Desktop model : Desktop model means computer that are designed to fit comfortably on top of a desk, with the monitor sitting on top of the computer. Desktop model computers as compared to the tower model are broad and low, whereas tower model computers are narrow and tall.

➖Notebook computer : Also called ultra book. These are extremely popular because they are extremely lightweight and portable. Because of their small size ,typically less than 6 pounds or lesser than that,they have become so popular. These flat-panel technologies can produce a lightweight and non-bulky display screen. The quality of notebook display screens also differs considerably. Modern notebook computers are very similar to personal computers in terms of computing power.

➖Laptop computer : Laptop are now a days also called notebook computers .These are small and portable .You can make them sit on your lap and work on them.

➖Subnotebook computer: Subnotebook computers are portable computers that are even lighter and smaller than a full-sized notebook computer. They are light weight because they use a small keyboard and screen as compared to a notebook computer.

➖Hand-held computer : These computers are portable enough to be carried in one’s hand. They are extremely convenient for use but due to extremely small size of their keyboards and screens they have still not succeeded in to replacing notebook computers.

➖Palmtop : These computers as the name suggest fit in your palm. Due to extremely small size their use is limited to phone books and calendars .

➖PDA : PDA’s have electronic pens rather than keyboards for inputs unlike laptop. They also incorporate handwriting recognition features. and voice recognition technologies i.e can also react to voice input . PDAs are also called palmtops, hand-held computers and pocket computers.

==============================

♻️Types of Computers♻️

There are a number of computer options to select from in today’s computer and technology market. Today, computers come in different sizes and styles. Current computers are made in a way that they fit people with different needs and requirements. Apart from the initial desktop and laptop computers there are other types of computers available on the market. Netbook and tablet PCs computers are now available, and a number of people are using them for different purposes.

🔸Based on Work

➖Analog : The analog computers are computer systems that measure variations in quantities such as temperature, voltage, speed, etc. Analog computers are known to measure the data that varies continuously. Other examples of analog computers include Voltmeter and Ammeter.

➖Digital : Digital computers are the computer systems that count things by manipulation of certain discontinuous numbers and letters through representation of binary digits (also called bits) in contrast to analog computers that measures the variations in quantities). In other words texts and graphics are treated numerically. Today the digital computers have replaced the analog ones .Examples of digital computers are desktop , personal computers, workstations,tablet PC etc

➖Hybrid : Hybrid computers as the name suggests are a good mix of analog as well as digital computers, using an analog computer front-end, which is then fed into a digital computer’s repetitive process. Hybrid computers are used for scientific calculations, in defence and systems.

🔸Based on memory Size and performance

➖Supercomputer : Supercomputers are the biggest and fastest computers. They are designed to process huge amount of data. A supercomputer can process trillions of instructions in a second. It has thousands of interconnected processors. Supercomputers are particularly used in scientific and engineering applications such as weather forecasting, scientific simulations and nuclear energy research. First supercomputer was developed by Roger Cray in 1976.

➖Mainframe computer : Mainframe computers are designed to support hundreds or thousands of users simultaneously. They can support multiple programs at the same time. It means they can execute different processes simultaneously. These features of mainframe computers make them ideal for big organizations like banking and telecom sectors, which need to manage and process high volume of data.

➖Miniframe computer : It is a midsize multiprocessing computer. It consists of two or more processors and can support 4 to 200 users at one time. Miniframe computers are used in institutes and departments for the tasks such as billing, accounting and inventory management.

➖Workstation : Workstation is a single user computer that is designed for technical or scientific applications. It has faster microprocessor, large amount of RAM and high speed graphic adapters. It generally performs a specific job with great expertise; accordingly, they are of different types such as graphics workstation, music workstation and engineering design workstation.

➖Microcomputer : Microcomputer is also known as personal computer. It is a general purpose computer that is designed for individual use. It has a microprocessor as a central processing unit, memory, storage area, input unit and output unit. Laptops and desktop computers are examples of microcomputers.

🔸Personal Computers
Personal Computers are computers that are designed for an individual user. These computers are small and a relatively cheaper. In price, personal computers can range anywhere from a few hundred pounds to over five thousand pounds. Personal Computers use the microprocessor technology as they enable manufacturers to put an entire CPU onto one chip. They serve myriad purposes and can be put to use by various businesses for word processing, accounting, desktop publishing, and for running spreadsheet and database management applications. People across the globe use internet for playing games,surfing net and other online applications at their homes and personal use.

TCP/IP क्या है ?

टी सी पी (TCP) का अर्थ है ट्रान्समिशन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol) और आई पी (IP)का अर्थ जय इन्टरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)।

यह नियमों का एक समूह है, जो इंटरनेट कैसे कार्य करता है यह निर्णय करता है । यह दो कम्प्यूटर के बीच सूचना स्थान्तरण और संचार को संभव करता है । इनका प्रयोग डाटा को सुरक्षित ढंग से भेजने के लिए किया जाता है । टी सी पी की भूमिका डाटा को छोटे-छोटे भागों में बाँटने की होती है और आई पी इन पैकिटों पर लक्ष्य स्थल का पता अंकित करता है ।

TCP/IP इंटरनेट में उपलब्ध प्रोटोकॉल है । जिनके जरिये इन्टरनेट, नेटवर्क या अन्य इन्टरनेट Device के मध्य सूचनाओ का आदान प्रदान होता है । TCP/IP कंप्यूटर व नेटवर्क के मध्य कम्युनिकेशन बनाने वाले प्रोटोकॉल्स का एक समूह होते है । जिनके जरिये हम अपने मोबाइल और अन्य Device की मदत से इन्टरनेट से सूचना का आदान प्रदान कर सकते है ।

TCP/IP का implementation सभी कंप्यूटर हार्डवेयर व ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक सामान होता है । अतः सभी प्रकार के कंप्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्क TCP/IP द्वारा आपस में कनेक्ट या कम्यूनिकेट कर सकते है । TCP/IP इन्टरनेट में किसी भी डाटा को भेजने का एक माध्यम है । इन दोनों प्रोटोकॉल्स के जरिये ही कोई भी सूचना इन्टरनेट में एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचती है ।

✅ TCP/IP कैसे कार्य करते है ?

TCP/IP प्रोटोकॉल इन्टरनेट में डाटा को सुरक्षित रखते हुए उस डाटा को उसके निश्चित स्थान तक पहुचाते है । TCP (ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल) एक पुरे डाटा को छोटे छोटे डाटा पैकेट के रूप में विभाजित कर देता है । और इसे इन्टरनेट में भेज देता है । अब IP (इन्टरनेट प्रोटोकॉल) इस डाटा को उसके Destination Point तक पहुचाता है । जिससे इन्टरनेट व नेटवर्क के बीच कम्युनिकेशन स्थापित हो जाता है । इन दोनों प्रोटोकॉल में बिना इन्टरनेट में कम्युनिकेशन संभव नहीं है ।

🧿 TCP/IP नेटवर्क मॉडल में मुख्य रूप से चार प्रकार की Layers होती है :-

Network Interface Layer :- यह TCP/IP के सबसे नीचे की लेयर है । इस लेयर को Network Access Layer भी कहते है । यह लेयर OSI Model के Physical Layer व Data Link Layer की तरह कार्य करती है । Network Layer यह describe करती है की डाटा को किस तरह से Network में sent करना है ।

Internet Layer (Network Layer) :- यह लेयर OSI Model के Network Layer की तरह कार्य करती है इसी कारण इसे Network Layer भी कहा जाता है । यह लेयर Application Layer व Transport Layer के मध्य उपस्थित होती है । इस लेयर का मुख्य कार्य नेटवर्क में connectionless कम्युनिकेशन उपलब्ध कराना है ।

Transport Layer :- यह लेयर Application Layer और Internet Layer के मध्य में स्थित होती है । इस लेयर का मुख्य कार्य डाटा को Transmission करना होता है । इस लेयर में दो प्रकार के प्रोटोकॉल कार्य करते है- 1) Transmission Control Protocol (TCP) 2) User Datagram Protocol (UDP)

Application Layer :- यह TCP/IP की सबसे ऊपर की लेयर है । इस लेयर के द्वारा ही यूजर अन्य सभी लेयर्स का लाभ ले सकता है । इस लेयर के द्वारा ही यूजर इन्टरनेट या नेटवर्क से जुड़ता है । जैसे :- वेब ब्राउज़र , ईमेल ब्राउज़र आदि । एप्लीकेशन लेयर बहुत प्रकार के प्रोटोकॉल का उसे करता है जैसे – HTTP, DNS, FTP आदि ।

50 Important Computer Questions :

1. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर. एप्लिकेशन

2. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा

उत्तर. फोरट्रॉन

3. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं?

उत्तर. हाई – लेवल

4. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?

उत्तर. विज्ञान

5. डीवीडी उदाहरण है?

उत्तर. ऑप्टिकल डिस्क

6. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ?

उत्तर. तृतीय पीढ़ी

7. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?

उत्तर. वार्म बूटिंग

8. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है?

उत्तर. जावा

9. CRAY क्या है?

उत्तर. सुपर कंप्यूटर

10. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है?

उत्तर. यू . पी . एस .

11. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं?

उत्तर. फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए

12. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?

उत्तर. 12

13. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर. दो प्रकार के

14. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?

उत्तर. चतुर्थ

15. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं?

उत्तर. बार कोड

16. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है?

उत्तर. मोडेम

17. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है?

उत्तर. वर्कशीट का

18. ओरेकल है?

उत्तर. डाटाबेस सॉफ्टवेयर

19. पास्कल है?

उत्तर. कंप्यूटर की एक भाषा

20. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है?

उत्तर. टर्मिनल

21. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?

उत्तर. फ्लैश

22. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है?

उत्तर. प्रिंटेड आउटपुट

23. E.D.P. क्या है?

उत्तर. इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

24. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है?

उत्तर. रिजर्वड वड्र्स

25. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं?

उत्तर. डाटाबेस

26. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर. फार्मेटिंग

27. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है?

उत्तर. ARPANET

28. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है?

उत्तर. सिस्टम बस

29. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है?

उत्तर. वेब सर्वर्स में

30. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है

उत्तर. .Xls

31. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि

उत्तर. डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है

32. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं?

उत्तर. प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नाम

33. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?

उत्तर. डाट मैट्रिक्स प्रिंटर

34. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि?

उत्तर. इसमें वायरस हैं

35. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है? जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं?

उत्तर. मेश

36. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा

उत्तर. फोरट्रॉन

37. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?

उत्तर. DOC

38. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है?

उत्तर. सी- ब्रेन

39. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है?

उत्तर. मदरबोर्ड

40. जंक ई-मेल को कहते हैं?

उत्तर. स्पैम

41. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं?

उत्तर. डिजाइन से

42. A.L.U. का पूरा नाम होता है?

उत्तर. Arithmetic Logic Unit

43. गूगल क्या है?

उत्तर. सर्च इंजन

44. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है?

उत्तर. मशीनी भाषा

45. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है?

उत्तर. माउस को

46. लिनक्स एक उदाहरण है?

उत्तर. ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का

47. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है?

उत्तर. प्वाइंटिंग डिवाइस

48. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं

उत्तर. सर्किट बोर्ड

49. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है?

उत्तर. डाट मैट्रिक्स प्रिंटर

50. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है?

उत्तर. सिस्टम

50 Important Computer Questions:

1. Which software is used to work in computer?

answer. Applications

2. First language developed for the program

answer. Fortron

3. Which language are examples of C, BASIC, COBOL and JAVA?

answer. High level

4. In which field is the computer language FORTRAN useful?

answer. Science

5. DVD example?

answer. Optical Disk

6. Teleprocessing and timesharing were used in which generation of computers?

answer. Third generation

7. What is called restarting a computer already on?

answer. Warm booting

8. What is the computer language used in the Internet?

answer. Java

9. What is CRAY?

answer. Supercomputer

10. What is the short form of continuous power supply in a computer?

answer. U. P. s .

11. What are file extensions used for?

answer. To identify the file type

12. What is the number of 'function-keys' on the keyboard?

answer. 12

13. What are the types of computers?

answer. Two types

14. What generation computer is a microprocessor?

answer. The fourth

15. A code with different length-width lines read from a computer is called?

answer. Bar code

16. Modulator-D-Modulator is a generic name?

answer. Modem

17. Excel Workbook Collection?

answer. Of worksheet

18. Oracle?

answer. Database software

19. Is Pascal?

answer. A computer language

20. The point at which data enters or leaves the computer?

answer. The terminal

21. What types of storage devices are used in cell phones?

answer. Flash

22. What is hard copy if soft copy is an output?

answer. Printed output

23. E.D.P. What is it?

answer. electronic data processing

24. Wards that the programming language has set aside for its own use?

answer. Reserved woods

25. A group of mutually related records is called?

answer. Database

26. What is the process of dividing a disk into tracks and sectors?

answer. Formatting

27. considered the world's first computer network?

answer. ARPANET

28. What remains in the motherboard that connects the CPU to other parts on the motherboard?

answer. System bus

29. Which operating system called Unix is ​​used exclusively?

answer. In web servers

30. Extension of Excel spreadsheet is

answer. .Xls

31. RAM is volatile memory because

answer. It needs continuous power supply to maintain the data.

32. What are the two parts of an email address?

answer. Username and domain name

33. Which printer prints a letter in a stroke?

answer. Stopper matrix printer

34. If your computer keeps rebooting itself, what is the probability?

answer. It has viruses

35. What is the name of that network topology? In which each possible node has bidirectional links?

answer. Mesh

36. First language developed for the program

answer. Fortron

37. What is the default file extension of a Word document?

answer. DOC

38. What is the first visible computer virus in India?

answer. C-brain

39. The circuit board that consists of CPU and other chips is called?

answer. Motherboard

40. Junk e-mail is called?

answer. Spam

41. With whom does the term CAD relate to computers?

answer. By design

42. A.L.U. Does it have a full name?

answer. Arithmetic Logic Unit

43. What is Google?

answer. Search engine

44. The language that a computer understands without a translation program is called?

answer. Machine language

45. What is called a point and draw device?

answer. The mouse

46. ​​Linux is an example?

answer. Of open source software

47. Trackball is an example of which?

answer. Pointing device

48. Thin plate or board with electronic component is called

answer. Circuit board

49. Which printer prints the letter from a stroke?

answer. Stopper matrix printer

50. Which software controls the computer hardware?

answer. The system

Important Protocol Full Forms

📟 FTP- File transfer protocol
 
📟 HTTP - Hypertext transfer protocol
 
📟 HTTPS- Hypertext transfer protocol over secure sockets layer
 
📟 APIPA- Automatic private internet protocol addressing
 
📟 APR- Address resolution protocol
 
📟 DHCP - Dynamic host configuration protocol
 
📟 ICMP- Internet control message protocol
 
📟 IMAP -Internet mail access protocol
 
📟 IP- Internet protocol
 
📟 IPCONFIG -Internet protocol configuration
 
📟 IPP- Internet printing protocol 

📟 IPSEC- Internet protocol security
 
📟 LDAP- Lightweight directory access protocol
 
📟 NNTP- Network news transfer protocol 
 
📟 POP3- Post office protocol3
 
📟 PPP- Point-to-point protocol
 
📟 PPTP- Point-to-point tunneling protocol
 
📟 RIP- Routing information protocol
 
📟 SMTP- Simple mail transfer protocol
 
📟 SNMP -Simple network management protocol
 
📟 TCP- Transmission control protocol
 
📟 TCP/IP- Transmission control protocol/internet protocol
 
📟 TFTP- Trivial file transfer protocol
 
📟 UDP- User datagram protocol

📟 VOIP- Voice over internet protocol
 
📟 WAP -Wireless application protocol

History of the Development of Computers

🔸Abacus

The history of computer begins with the birth of abacus which is believed to be the first computer. It is said that Chinese invented Abacus around 4,000 years ago. It was a wooden rack which has metal rods with beads mounted on them. The beads were moved by the abacus operator according to some rules to perform arithmetic calculations. Abacus is still used in some countries like China, Russia and Japan.

🔸Napier’s Bones

It was a manually-operated calculating device which was invented by John Napier (1550-1617) of Merchiston. In this calculating tool, he used 9 different ivory strips or bones marked with numbers to multiply and divide. So, the tool became known as “Napier’s Bones. It was also the first machine to use the decimal point.

🔸Pascaline

Pascaline is also known as Arithmetic Machine or Adding Machine. It was invented between 1642 and 1644 by a French mathematician-philosopher Biaise Pascal. It is believed that it was the first mechanical and automatic calculator. Pascal invented this machine to help his father, a tax accountant. It could only perform addition and subtraction. It was a wooden box with a series of gears and wheels. When a wheel is rotated one revolution, it rotates the neighboring wheel. A series of windows is given on the top of the wheels to read the totals.

🔸Stepped Reckoner or Leibnitz wheel

It was developed by a German mathematician-philosopher Gottfried Wilhelm Leibnitz in 1673. He improved Pascal’s invention to develop this machine. It was a digital mechanical calculator which was called the stepped reckoner as instead of gears it was made of fluted drums.

🔸Difference Engine

In the early 1820s, it was designed by Charles Babbage who is known as “Father of Modern Computer”. It was a mechanical computer which could perform simple calculations. It was a steam driven calculating machine designed to solve tables of numbers like logarithm tables.

🔸Analytical Engine

This calculating machine was also developed by Charles Babbage in 1830. It was a mechanical computer that used punch-cards as input. It was capable of solving any mathematical problem and storing information as a permanent memory

🔸Tabulating Machine

It was invented in 1890, by Herman Hollerith, an American statistician. It was a mechanical tabulator based on punch cards. It could tabulate statistics and record or sort data or information. This machine was used in the 1890 U.S. Census. Hollerith also started the Hollerith?s Tabulating Machine Company which later became International Business Machine (IBM) in 1924.

🔸Differential Analyzer

It was the first electronic computer introduced in the United States in 1930. It was an analog device invented by Vannevar Bush. This machine has vacuum tubes to switch electrical signals to perform calculations. It could do 25 calculations in few minutes.

==============================

कम्प्यूटर सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न ।।

Q1 निम्नलिखित में से कंप्यूटर को पितामह कहा जाता है
हरमन गोलेरीथ
चार्ल्स बेबेज ✅✅
बेल्स पास्कल
जोसेफ जैकुर्ड

Q2 कंप्यूटर के विकास में अधिकांश योगदान किसका है
हरमन गोलेरीथ
चार्ल्स बेबेज
सबेल्स पास्कल
वाँन न्यूमन✅✅

Q3 प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू प्रिंट के विकास में अधिकांश योगदान किसका है
हरमन गोलेरीथ
चार्ल्स बेबेज✅✅
बेल्स पास्कल
विलियम बुरोस

Q4 सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई
1946 ई ०✅✅
1950 ई ०
1960 ई ०
1965 ई ०

Q5. कंप्यूटर की भौतिक बनाबट कहलाती है
सॉफ्टवेयर
हार्डवेयर ✅✅
फर्मवेयर
ह्यूस्टन मिलता है

 

Q6 कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम.नियम और कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है
सॉफ्टवेयर✅✅
हार्डवेयर
नेटवर्क
फर्मवेयर

Q7 कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है
प्रिंटर
कुंजी पटल
सी पी यू✅✅
भारी डिस्क

प्रश्न 8 वह हार्डवेयर डिवाइस कौन सी है, जिस पर आम तौर पर कंप्यूटर का ब्रेन कहलाता है
राम की छड़ी
डेटा इनपुट
सी पी यू✅✅
ALU

प्रश्न 9 कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है
सी पी यू✅✅
कीबोर्ड
डिस्क
मुद्रक

प्रश्न 10 कंप्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है कहलाता है-
डिस्क
चिप✅✅
सशम्बूल तप
इनमे से कोई नहीं

Q11. इंटिग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है
A.सी०वी०रमन
B.रोबर्ट नायक
C.जे०एस० किल्बी ने ✅✅
D.चार्ल्स बेबेज ने

Q12. I.C. पर किसकी परत होती है
A.सिलिकॉन✅✅
B.निकिल
C.आयरन
D.कॉपर

Q13. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है
A.आयरन ओक्स्साइड✅✅
B.फास्फोरस पेटाक्साइड
C.मग्निशियम ओक्स्साइड
D.सोडियम पेरोक्स्साइड

Q14. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमे मापते है
A.बाईट
B.बिट✅✅
C.मीटर
D.मिमी

Q15. MB में मापते है
A.भूकम्प की तीव्रता
B.जनसंख्या घनत्व
C.शक्ति व्यय की क्षमता
D.कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता✅✅

 Q16. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
A.बाईट✅✅
B.बिट
C.बग
D.घन मीटर

Q17. 1024 बाईट बराबर है
A.1TB
B.1GB
C.1MB
D.1KB✅✅

Q18. किसी प्रोग्राम में बग क्याहोता है
A.स्टेटमेंट
B.एरर✅✅
C.सिग्नेचर
D.BऔरC दोनों

Q19. मेमोरी शब्द किस से सम्बन्धित है
A.लॉजिक से
B.कंट्रोल से
C.इनपुट से
D.स्टोरेज से✅✅

Q20. पी. सी का अर्थ है -
A.व्यावसायिक गणक
B.निजी कंप्यूटर
C.व्यक्तिगत कंप्यूटर✅✅
D.निजी गणक

Computer Special Imp. Questions

Q1. एमएस एक्सेल में, …………… पंक्ति और स्तम्भ का प्रतिच्छेद होता है । ?
Ans. सेल (Cell)

Q.2 कम्प्युटर के कीबोर्ड पर प्रत्येक करेक्टेर का एक ASCII मूल्य होता है जिसका पूरा नाम है ?
Ans. American Standard Code for Information Interchange

Q.3 जब ईमेल भेजा जा रहा हो …………. संदेश की सामाग्री का वर्णन करती है।
Ans.विषय (subject)

Q.5 Internet पर computer को विशिष्ट रूप से पहचान करने मे उपयोगी है:?
Ans आईपी पता

Q.4 डिजिटल सिस्टम मे सबसे छोटा यूनिट कोनसा है?
Ans. बिट

Q.5 Internet पर computer को विशिष्ट रूप से पहचान करने मे उपयोगी है:?
Ans आईपी पता

Q.6 ईमेल सर्विस प्रोवाइडर (service provider) नहीं है?
Ans. जावास्क्रिप्ट मेल

Q.7 ………………कम्प्यूटिंग अनुप्रयोगो ओर सेवाओ को वर्चुअलाइज्ड संसाधनो का उपयोग कर एक वितरित नेटवर्क पर चलने वाले को दर्शाता है।
Ans.डिस्ट्रीब्यूटेड (Distributed)

Q.8 एक पावरपोईंट प्रस्तुति मे :- ?
Ans.मूवी क्लिप ओर ध्वनि क्लिप दोनों ही डाली जा सकती है

Q.9 …………एक खोज उपकरण है जो की internet से अपने स्वयं के परिणाम का उत्पादन करने के लिए किसी अन्य सर्च इंजिन के डाटा का उपयोग करता है।
Ans.मेटासर्च इंजिन

Q.10 विडियो को कोम्प्रेस्स (compress) करने के लिए प्रयोग होता है ?
Ans.MPEG

Q.11 …………….चित्र, एनिमेशन एवं विभिन्न टेक्स्ट स्टायलस को जोड़कर एक यूजर इंटरैक्टिव वेबपेज मे बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Ans.जावा एप्लेट

Q.12. मॉडेम से संबंधित है :
Ans. मॉड्युलेशन (Modulation) ओर डीमॉड्युलेशन (Demodulation)

Q.13 एक असेंबली (assembly) भाषा मे इस्तेमाल किया प्रतीक क्या कहलाता है?
Ans.निमोनिक्स (Mnemonics)

Q.14 यह देखने, परिवर्तन, ओर अलग अलग तरीको से डाटा का विश्लेषण करने के लिए एक डेटाबेस ऑब्जेक्ट है :
Ans.क्वेरी (Query)

Q.15 .HTML क्या बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
Ans. वेब पृष्ठ

Q.16 सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना

Q.17 डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी

Q.18 C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन

Q.19 असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना

Q.20 भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन

Q.21 उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश

Q.22 ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर

Q.23 वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल

Q.24 विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET

Q.25 लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का

Q.26 पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग

Q.27 सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट

Q.28 ALU का पूरा नाम क्या है? – Arithmetic Logic Unit

Q.29 कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

Q.30 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप

Q.31 कम्प्यूटर एक — मशीन है
Ans. इलेक्ट्रॉनिक

Q.32 आधुनिक कम्प्यूटर में मैमोरी की सबसे बड़ी इकाई है
Ans. गीगाबाईट (गीगाबाईट से बड़ी इकाई टेराबाईट)

Q.33 बिट व बाइट में सम्बन्ध हैं
Ans. 8 बिट की एक बाइट होती है

Q.34 200 एमबी या 720 एमबी की क्षमता वाले डिस्कों का उत्पादन सोनी कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है –
Ans. हाई एफ डी डिस्क

Q.35…………. जो आंकड़ा हेतु मार्ग प्रदान करता है जो प्रणालीगत अवयवों को जोड़ता है ?
Ans. सिस्टम लाइन्स

Q.36 बाइनरी नम्बर सिस्टम कितने अंकों पर आधारित है?
Ans. 2 (0 और 1)

Q.37 4 बिट से बने Code को क्या कहते हैं?
Ans. Nibble

Q.38 स्टोरेज डिवाइस की क्षमता को सामान्यत: किस में मापा जाता है –
Ans. बाइट्स

Q.39 की-बोर्ड के जिन बटनों पर तीर का निशान होता है उन्हें कहते हैं ?
Ans. एरो कीज़

Q.40 की-बोर्ड किस तरह का उपकरण (डिवाइस) हैं ?
Ans. इनपुट ( माउस, स्कैनर, लाइटपेन, माइक एवं जॉयस्टीक भी इनपुट उपकरण हैं)

Q.41 एक पोइंटिंग डिवाइस के रूप में जाना जाता है ?
Ans. माउस

Q.42 की-बोर्ड में उन कीज़ को क्या कहते हैं, जिन्हें शुरू (on) या बन्द (off) किया जा सकता है ?
Ans. टॉगल कीज (कैप्स lock , Num lock, स्क्रॉल lock )

Q.43 की बोर्ड के जिन बटनों पर 0 व 9 लिखे होते हैं, उनको………….कहते हैं ?
Ans. न्यूमैरिक

Q.44 शॉर्टकट तैयार करने के लिए फंक्शन कीज के अलावा किन कुंजियों का प्रयोग किया जाता है -?
Ans. कॉम्बिनेशन कीज

Q.45 ……………एक लाइट सेंसिटिव कलम के जैसा उपकरण है ?
Ans. लाइट पेन

Q.46 लेजर प्रिंटर एक ………….प्रकार का प्रिंटर है ?
Ans. नॉनइम्पेक्ट

Q.47 मॉनीटर पर नजर आने वाले आउटपुट को कहा जाता है ?
Ans.सॉफ्टकॉपी

Q.48 प्रिंटर पर आने वाली कॉपी को कहा जाता है ?
Ans. हार्डकॉपी

Q.49 डीपीआई का मतलब हैं -?
Ans.डॉट्स पर इंच (Dot per inch)

Q.50 मॉनीटर का प्राथमिक उपयोग है -?
Ans.यूजर को सूचना दिखाना

Q.51 कौन-सी युक्ति 2 GB आंकड़े संग्रहित करने हेतु प्रयोग में नही लायी जा सकता है ?
Ans. CD (Compact Disk)

Q.52 किस युक्ति का प्रयोग प्रत्यक्ष रूप से इनपुट प्रिंटड के रूप में किया जाता है ?
Ans. OCR , MICR , BCR

Q.53 कौनसी प्राइमरी मैमोरी है -?
Ans.रैम (अस्थाई मैमोरी)

Q.54 गोलाकार हिस्से का नाम क्या है, जिस पर संग्रहण माध्यम पर डेटा को लिखा जाता है ?
Ans. Track

Q.55 —– एक बदलने योग्य स्टोरेज उपकरण है जिसमें बड़ी मात्रा मे जानकारी स्टोर की जाती है ?
Ans.सुपर डिस्क

Q.56 रैम से बार बार एक्सेस की जाने वाली सूचना को स्टोर करने के लिए किसका इस्तेमाल होता है ?
Ans. कैश मैमोरी

Q.57 कौन से घटक को डेटा संग्रह में प्रयोग किया जाता है ?
Ans. मैमोरी

Q.58 कौनसा-सा डेटा संसाधन इकाई है ?
Ans.Control Unit (CU)

Q.59 —– डेटा आवश्यकताओं का अनुमान करते हुए हार्ड डिस्क के निष्पादन में सुधार करता है -?
Ans. डिस्क केचिंग

Q.60 कम्प्यूटर में डिस्क कहॉं रखी जाती है?
Ans. डिस्क ड्राइव में

Q.61 कम्प्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. साउंड कार्ड

Q.62 किसको पोर्टेबल computer माना जा सकता है ?
Ans. Laptop,Notebook

Q.63 माइक्रोप्रोसेसरमें दो मौलिक घटक होते हैं ?
Ans.कंट्रोल यूनिट एवं अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

Q.64 कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेन्ट्स को कहते हैं -?
Ans. हार्डवेयर

Q.65 किसी भी संगणक का मस्तिष्क होता है?
Ans. CPU= Central Processing Unit

Q.66 —– को मेन बोर्ड या मदर बोर्ड भी कहा जाता है ?
Ans.System Board

Q.67 यदि आप किसी एक फाइल के विभिन्न संस्करणो को पता (टैक) करना चाहते हैं तो किस फीचर का आप प्रयोग करते हैं ?
Ans. Version

Q.68 डीवीडी किसका उदाहरण है ?
Ans.सॉलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस

Q.69 एक प्रकार का हैंडहेल्ड कंप्यूटर होता है?
Ans. पी. डी. ए. (Personal Digital Assistent)

Q.70 कौन-सा मैग्नेटिक टेप संग्रहण पद्धति का एक प्रकार नहीं है?
Ans. कॉम्पैक्ट डिस्क

Q.71 किसी ऑब्जेक्ट के गुण (properties) का पता लगाने हेतु माउस टेकनिक का प्रयोग है ?
Ans. Right Clicking

Q.72 कौन सी Key वर्तमान में चल रही Application के मध्य चयन करने के लिये दबाई जाती है ?
Ans. Alt+Tab

Q.73 किसी शक्तिशाली माइक्रो कम्प्यूटर में प्रयुक्त घड़ी की गति को मापने की इकाई है ?
Ans. Giga Hz (गीगा हट्र्ज)

Q.74 Blu-ray disc की धारण क्षमता के विस्तार की सीमा ———— है ?
Ans. 25GB से 50 GB

Q.75 वे Computer जो अंकों पर कार्य करते है वे ………….. कहलाते है ?
Ans. Digital Computer

Q.76 Computer का जनक कौन माना जाता है ?
Ans. चालर्स बैवेज

Q.77 प्रथम पीढ़ी के Computers आधारित थे ?
Ans.वेक्यूम ट्यूब पर

Q.78 mouse कोन सा डिवाइस है ?
Ans. इनपुट डिवाइस

Q.79 पहला भारतीय सुपर कम्प्यूटर का Example है ?
Ans. Param 8000

Q.80 USB से क्या तात्पर्य है ?
Ans. Universal Serial Bus

Q.81 Megnetic tab होती है ?
Ans. Erasable,Reusable and Durable

Q.82 File System कौन-कौन से हैं?
Ans. FAT,FAT-32 And NTFS

Q.83 Full form of FAT? (Junior Accountant Exam -2016)
Ans. File Allocation Table

Q.84 Image Format है ?
Ans. PNG,TIFF,JPEG,JPG , BMP

Q.85 Full form of NTFS ?
Ans. New Technology File System.

Q.86 Full form of PNG ?
Ans. Portable Network Graphics.

Q.87 Full form of JPG ?
Ans. Joint Photograph Group

Q 88 Full form of JPEG ?
Ans. Joint Photograph Expert Group.

Q.89 Full form of TIFF ?
Ans. Tagged Image File Format

Q.90 Full form of PDF ?
Ans. Portable Document Format .

Q.91 Full form of URL ?
Ans. Uniform Resource locator.

Q.92 Full form of LAN ?
Ans. Local Area Network

Q.93 Full form of MAN ?
Ans. Metropolitan Area network

Q.94 Full form of WAN ?
Ans. Wide Area Network

Q.95 Full form of PAN ?
Ans. Personal Area Network

Q.96 Full form of CAN ?
Ans. Campus Area Network

Q.97 Full form of BAN ?
Ans . Body Area Network

Q.98 Full form of SAN ?
Ans. Storage Area Network

Q.99 Full form of ASCII ?
Ans. American Standard code for information Interchange

Q.100 full form BCD ?
Ans. Binary Code Decimal

#पटवारी_ssc_banking_railways_and_other_exam

#top100

GitHub India को लांच किया गया।।

० वैश्विक ओपन सोर्स कोड होस्टिंग व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म GitHub ने हाल ही में भारत में ‘GitHub इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से कार्य शुरू किया है। GitHub का स्वामित्व माइक्रोसॉफ्ट के पास है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसका अधिग्रहण दो वर्ष पहले 7.5 अरब डॉलर में किया था। इस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म का उपयोग लाखों कंपनियों द्वारा किया जाता है।

🔰GitHub (गिट हब)

० GitHub (गिट हब) एक वैश्विक कंपनी है, यह माइक्रोसॉफ्ट की सब्सिडियरी है। माइक्रोसॉफ्ट ने गिट हब का अधिग्रहण 2018 में 7.5 अरब डॉलर में किया था। यह एक ओपन सोर्स कोड होस्टिंग व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म है। गिट हब के 40 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। गिट हब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वर्शन कण्ट्रोल के लिए होस्टिंग तथा सोर्स कोड मैनेजमेंट की सुविधा प्रदान करता है।

० गिट हब की स्थापना 8 फरवरी, 2008 को टॉम प्रेस्टन-वेर्नर, क्रिस वांसट्रथ, पी.जे. हयेट और स्कॉट चाकोन ने की थी। इसका मुख्यालय अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित है।

कंप्यूटर से संबंधित ।।

❒ कम्प्यूटर ।।

☔कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।

☔आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।

☔कैलकुलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।

☔भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।

☔सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।

☔भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर में लगाया गया ।

☔इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।

☔कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।

☔भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।

☔कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।

☔कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी में सुरक्षित रखता है ।

☔IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।

☔IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।

☔WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।

☔LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।

☔WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।

☔RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।

☔ROM का पूर्ण रूप रीड ओनली मेमोरी है ।

☔CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।

☔VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।

☔HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।

☔HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।

☔ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।

☔CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।

☔CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।

☔COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।

☔DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।

☔E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।

☔FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।

☔कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।

☔मानिटर का अन्य नाम VDU है ।

☔सटैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं।

☔चम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।

☔बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।

☔फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।

☔कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।

☔आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।

☔कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।

☔मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।

☔कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।

☔कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।

☔कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।

☔हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।

➖8 बिट = 1 बाइट

➖1024 बाइट = 1 किलो बाइट

➖ 1024 किलो बाइट = 1 MB

➖ 1024 MB = 1 GB

☔IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।

☔कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।

☔कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।

☔DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।

☔माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।

☔परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।

☔इटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।

☔उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।

☔अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।

☔परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।

☔उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।

☔उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।

☔फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।

☔मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।

☔हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।

☔कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड ।

☔असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है ।

Computer based Questionnaire ।।

1. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल Language

2. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information  Interchange

3. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज 

4. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में 

5. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर 

6. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी.यू. 
7. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने 

8. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन 

9. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड 

10. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट 

11. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट 

12. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI 

13. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे 

14. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? –  नंबर्स 

15. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM  

16. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स 

17. CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का 

18. कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक 

19. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम 

20. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज) 

21. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है –  सीपीयू 

22. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग 

23. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड  रीडर 

24. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के  निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है। 

25. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल 

26. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं। 

27. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं  –   इनपुट की 

28. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट 

29. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम 

30. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P 

31. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से 

32. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं – आइकॉन्स 

33. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर  कंप्यूटर्स 

34. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी 

35 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है  –  ऑपरेटिंग सिस्टम

36. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर 

37. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम 

38. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर 

39. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं– वर्ल्ड वाइड वेब 

40. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स 

41. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –  वायरलेस 

42. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेटस बार का 

43. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर 

44. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने  अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है 

45. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस 

46. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? –   हाइपरलिंक

 47. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट 

48. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली


Computer Etymology

Cladding : Cladding एक अवरोधक सतह होती है। जोकि प्रकाशीय तन्तु के ऊपर लगायी जाती है। 

Click : माउस के बटन को दबाना ''क्लिक" करना कहलाता हैं। 

Client Computer : वह कम्प्यूटर, जो नेटवर्क में सर्वर को सेवा प्रदान करता हैं, Client Computer कहलाता है। 

Clip Art : कम्प्यूटर में उपस्थित रेखा चित्र का समूह Clip Art : कहलाता है। 

Blue Tooth: एक लघु रेडियो ट्रांसमीटर होता है जिसके द्वारा सूचनाओं का आदान- प्रदान किया जाता है। 

Boot: ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाने वाला सबसे प्रारम्भिक कार्य क्चशशह्ल कहलाता है। 

Bug: यह एक प्रकार का Error होता है, जो कम्प्यूटर में उपस्थित प्रोग्रामों में पाया जाता है। Error को हटाने की प्रक्रिया को Dbug कहा जाता है। 

Chip : Chip सामान्यत: सिलिकॉन अथवा अन्य अद्र्घचालकों से बना छोटा टुकड़ा होता है, जिस पर विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बने होते हैं। 

Computer Program : किसी कार्य को विधिवत तरीके से पूर्ण करने के लिए कई प्रकार के प्रोग्राम बनाये जाते हैं, जिन्हें Computer Program कहा जाता हैं। सामान्यत: 

Computer Program विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का समूह होता है। 
Cyber Space : Cyber Space द्वारा कम्प्यूटर नेटवर्क में उपस्थित सूचनाओं का आदान-प्रदान पूरे विश्व में किया जाता है। 

CD-R/W :इसे विस्तृत रूप से Compact Disk - Read/Write कहा जाता है। यह एक Storage Device है। जिसमें डाटा को बार-बार लिखा तथा पढ़ा जा सकता है। 

CD-R : इसे विस्तृत रूप से Compact Disk - Recordable कहा जाता है। इस Storage Device में डाटा केवल पढ़ा जा सकता हैं। लेकिन Store डाटा में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।

Co-axial Cable : एक विशेष तार, जिसे डाटा संचरण के लिए प्रयुक्त किया जाता है। Co-axial Cable में एक केन्द्रीय तार तथा उसके चारों ओर तारों की जाली होती है।

Clock : मदरबोर्ड पर स्थित डिजिटल संकेतों को उत्पन्न करने वाली घड़ी।

Clip Board : Clip Board कम्प्यूटर की मेमोरी में आरक्षित वह स्थान होता हैं, जहां किसी भी कार्य को सम्पन्न करने के लिए निर्देश दिए होते हैं।

Composite Video : इसके द्वारा रंगीन आउटपुट प्राप्त होता है।

Computer : गणना करने वाला एक यन्त्र, जो ह्यद्गह्म् द्वारा प्राप्त निर्देशों की प्रोसेसिंग करके उसका उपयुक्त परिणाम आउटपुट डिवाइस के द्वारा प्रदर्शित करता है।

Computer Aided Design (CAD) : वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग डिजाइन बनाने अथवा डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है।

Computer Aided Manufacturing (CAM) : वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग प्रबन्धक, नियन्त्रक आदि के कार्यों के लिए किया जाता है।

Computer Jargon : Computer Jargon के द्वारा हम किसी भी क्षेत्र तथा भाषा में प्रयुक्त शब्दों की शब्दावली प्राप्त कर सकते हैं।

Computer Literacy : कम्प्यूटर में होने वाले कार्य तथा उन्हें करने का ज्ञान होना Computer Literacy कहलाता है।

Computer Network : दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर बनाये जाने वाले यन्त्र को Computer Network कहते हैं।

Computer System : उपकरणों का समूह (जैसे - मॉनीटर, माउस, की-बोर्ड आदि) Computer System कहलाता है।

Console : Console एक प्रकार का टर्मिनल हैं, जो मुख्य कम्प्यूटर से जुड़ा होता है तथा कम्प्यूटर में होने वाले कार्यों पर नियन्त्रण रखता है।

Control Panel : Control Panel एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसके ऊपर बहुत-से बटन लगे होते हैं। इसके द्वारा कार्य का दिशा- निर्देशन होता है।

Cylinder : Cylinder दो या दो से अधिक ट्रैकों का समूह होता है।

Cut : मॉनीटर पर उपस्थित डाटा को डिलीट करने के लिए प्रयुक्त कमाण्ड।

Cursor Control Key : यह की-बोर्ड में Cursor को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त Key है। माउस खराब हो जाने पर इस Key का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है।

Cryptography : किसी डाटा तथा निर्देशों को Password के द्वारा संरक्षित कर देने तथा आवश्यकता पडऩे पर पुन: Save किये गये डाटा तथा निर्देश को प्राप्त करने की प्रक्रिया को Cryptography कहा जाता है।

Corel Draw : डिजाइन तैयार करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर को Corel Draw कहा जाता हैं। इसका प्रयोग मुख्यत: DTP (डेस्कटॉप पब्लिशिंग) के लिये किया जाता है।

CD-ROM : यह भण्डारण युक्ति है, जो कि प्लास्टिक की बनी होती है तथा इसमें डाटा लेजर बीम की सहायता से स्टोर किया जाता है। इसकी भण्डारण क्षमता 700 MB (80 मिनट) होती है।

Cursor : टेक्स्ट लिखते समय कम्प्यूटर स्क्रीन पर “Blink” करने वाली खड़ी रेखा को Cursor कहते है।

Component : यूटलिटी सॉफ्टवेयर के अन्र्तगत प्रयुक्त होने वाले पुर्जे Component कहलाते हैं।

Compile : उच्च स्तरीय तथा निम्न स्तरीय भाषाओं को मशीनी भाषा में बदलना Compile करना कहलाता है।

Compiler : Compiler उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

Compatible : विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों को एक-साथ जोड़कर उनमें सामंजस्य बैठाना।

Communication Protocol : कार्य को सरल तथा सुविधाजनक बनाने के लिए कई प्रकार के नियम बनाये जाते हैं, जिन्हें कम्प्यूटर भाषा में Communication Protocol कहते हैं।

Common Carriers : एक संस्था, जो डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करती है।

Command : कम्प्यूटर में किसी कार्य को पूरा करने के लिए जब कोई निर्देश दिया जाता है, तो उसे Command देना कहते हैं।

Cold Fault : कम्प्यूटर पर काम करते-करते अचानक दोष उत्पन्न हो जाना, परन्तु कम्प्यूटर को दोबारा ऑन करने पर दोष का दूर हो जाना 
Cold Fault कहलाता हैं।

Cold Boot : दिए गए नियमों द्वारा कार्य सम्पन्न करने की विधि Cold Boot कहलाती है।

Coding : प्रोग्रामिंग भाषा में अनुदेशों को लिखने की क्रिया Coding कहलाती है।

Cell : Row और Column से निर्मित भाग को Cell कहा जाता है।
CPU : इसका विस्तृत रूप Central Processing Unit Processing हैं। यह कम्प्यूटर में होने वाली सभी क्रियाओं की प्रोसेसिंग करता है। यह कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है।

Character Printer : इसकी विशेषता यह है कि यह एक बार में केवल एक ही कैरेक्टर (जैसे-अंक, अक्षर अथवा कोई भी चिन्ह) प्रिन्ट करता हैं।

Chat : इंटरनेट के द्वारा दूर स्थिर अपने मित्र या सगे-सम्बंधियों से वार्तालाप करना, Chat कहलाता हैं।

Channel Map : वह प्रोग्राम, जो अक्षरों, अंकों के समूह को दर्शाता है, Channel Map कहलाता है।

Check Box : वह प्रोग्राम, जिसके द्वारा किसी कार्य को सक्रिय या निष्क्रिय किया जाता हैं। ये प्रोग्राम विण्डोज के GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) में प्रयुक्त किये जाते हैं।

CD ROM Juke Box : इसे विस्तृत रूप से Compact Disk Read Only Memory Juke Box कहते है। इस Storage Device में अनेक प्रकार की सीडियां, ड्राइव्स, डिस्कसआदि सम्मिलित होती है। 

Biometric Device: वह डिवाइस जो दो व्यक्तियों के भौतिक गुणों में अंतर कर सकने में सक्षम हो। 

Bernoulli Disk: वह चुम्बकीय डिस्क जो रीड व राइट दोनों में ही सक्षम है, डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग की जाती है। 

Broad Band: कम्प्यूटर नेटवर्क जिसके संचरण की गति 1 मिलियन बिट्स प्रति सेकेण्ड या इससे अधिक होती है। 

Browse: जब इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोजा जाता है तो उस प्रक्रिया को क्चह्म्श2ह्यद्ग कहते हैं। 

Browser: वह साफ्टवेयर जिसके माध्यम से हम इंटरनेट पर अपनी पसंद की वेबसाइट को खोज कर सूचना प्राप्त करते हैं। 

Bridge Ware: यह सॉफ्टवेयर हैं जिसके द्वारा कम्प्यूटरों के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाता है। 

Bubble Memory: जिसमें डाटा को स्टोर करने के लिए चुम्बकीय माध्यमों का प्रयोग किया जाता है।

Buffer: एक प्रकार की डाटा स्टोरेज डिवाइस है, जो कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बीच डाटा- स्थानन्तरण की गति को एक समान बनाता है। 

Burning: वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा क्रह्ररू में डाटा लिखा जाता है। 

Bus: एक प्रकार का मार्ग है जो डाटा या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले कर जाता है। 

Biochop: जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित व सिलिकॉन से बनी इस चिप से ही कम्प्यूटर का विकास हो पाया है। 

Backbone: कम्प्यूटर नेटवर्क में अन्य कम्प्यूटरों को आपस में जोडऩे वाली मुख्य लाइन। 

Background Processing: निम्न प्राथमिकता वाले प्रोग्राम को उच्च प्राथमिकता वाले प्रोग्राम में बदलने की क्रिया। 

Back Up: सामान्यत: Back Up कोई भी प्रोग्राम हो सकता है, जिसके द्वारा कम्प्यूटर को खराब होने से बचाया जा सकता है। 

Bad Sector: स्टोरेज डिवाइस में वह स्थान जहां पर डाटा लिखा या पढ़ा नहीं जा सकता। 

Band Width: डाटा संचरण में प्रयोग की जाने वाली आवृत्ति की उच्चतम और निम्नतम सीमा का अन्तर Band Width कहलाता है। 

Base: संख्या पद्वति में अंकों को व्यक्त करने वाले चिन्हों को कहा जाता है। 

Batch File: Dos ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोग्राम की वह फाइल जो स्वंय संपादित होती है। 

Band: वह इकाई जो डाटा संचारण की गति को मापता है।
1 Band= 1 Bite/sec 

Assembler: वह प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है। 

Assembly Language: एक प्रकार की कम्प्यूटर भाषा जिसमें अक्षरों और अंकों को छोटे-छोटे कोड में लिखा जाता है। 

Asynchronous: डाटा भेजने की एक पद्घति, जिसमें डाटा को नियमित अन्तराल में अपनी सुविधानुसार भेजा जा सकता है। 

Authentication: वह पद्घति, जिसके द्वारा कम्प्यूटर के वैद्यता की पहचान की जाती है। 

Auto Cad: एक सॉफ्टवेयर जो रेखा चित्र और ग्राफ स्वत: तैयार करता है। 

Audio-Visual: ऐसी सूचना और निर्देश, जिन्हें हम देख सुन सकते हैं पर प्रिंट नहीं निकाल सकते। 

Automation: किसी डाटा या सूचना का स्वत: ही प्रोसेस होना। 

BASIC: यह एक उच्चस्तरीय, अत्यन्त उपयोगी व सरल भाषा है, जिसका प्रयोग सभी कम्प्यूटरों में होता है। 

Binary: गणना करने के लिए प्रयोग की जाने वाली संख्या प्रणाली।
4 बिट्स = 1 निबल
8 बिट्स = 1 बाइट
1024 बाइट्स = 1 किलोबाइट (KB)
1024 किलोबाइट = 1 मेगाबाइट (MB)
1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट (GB)
1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट (TB) 

Bit: बाइनरी अंक (0-1) को संयुक्त रूप से बिट कहा जाता है, यह कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई है। 

Bite: 8 बिटों को सम्मिलित रूप से बाइट कहा जाता है। एक किलोबाइट में 1024 बाइट होती हैं। 

Address: वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति का पता चलता है। 

Algorithm: कम्प्यूटर को दिया जाने वाला अनुदेशों का वह क्रम जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है। 

Alignment: डाटा में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया। 

Alphanumeric: (A-Z) तक के अक्षरों और (0-9) अंकों के समूह को Alphanumeric कहते हैं।

Computer Questionnaire

Que. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
Answer – DOC

Que. टास्कबार स्थित होता है
Answer – स्क्रीन के बॉटम पर (At the bottom of the screen)

Que. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं
Answer – कर्सर (Cursor)

Que. जंक ई-मेल को कहते हैं
Answer – Spam

Que. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है?
Answer – .edu

Que. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं
Answer –Database

Que. xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है?
Answer – Excel

Que. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं
Answer –standard toolbar

Que. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं
Answer – Cell

चिन्ह और उनके नाम।। (Signs/Symbles and their Names)


गणित के चिन्ह और उनके नाम।। (Mathmatical Signs / Symbles and their Names)

1)  +   =  जोड़
2)  --  =  घटाव
3)  ×  =  गुणा
4)  ÷   =  भाग
5)  %  =  प्रतिशत
6)  ∵   =    चूंकि
7)  ∴  =  इसलिए
8)  ∆   =  त्रिभुज
9)  Ω  =  ओम
10)  ∞  =  अनंत
11)  π  =  पाई
12)  ω  =  ओमेगा
13)   °  =  अंश
14)  ⊥  =  लंब
15)  θ  =  थीटा
16)  Φ  =  फाई
17)  β  =  बीटा
18)  =  =  बराबर
19)  ≠  =  बराबर नहीं है
20)  √  =  वर्गमूल
21)  ?  =  प्रश्न वाचक
22)  α  =  अल्फा
23)  ∥  =  समांतर
24)  ~  =  समरुप है
25)  :   =  अनुपात
26)  : :  =  समानुपात
27)  ^  =  और
28)  !  =  फैक्टोरियल
29)  f  =  फलन
30)  @  =  की दर से
31)  ;  =  जैसा कि
32)  /  =  प्रति
33)  (    )  =  छोटा कोष्टक
34)  {    }  =  मझला कोष्टक
35)  [     ]  =  बड़ा कोष्टक
36)  >  =  से बड़ा
37)  <  =  से छोटा
38)  ≈  =   लगभग
39)  ³√  =  घनमूल
40)  τ  =  ताऊ
41)  ≌  =  सर्वागसम
42)  ∀  =  सभी के लिए
43)  ∃  =  अस्तित्व मे है
44)  ∄  =  अस्तित्व मे नहीं है
45)  ∠  =  कोण
46)  ∑   =  सिग्मा
47)  Ψ  =  साई
48)  δ  =  डेल्टा
49)  λ  =  लैम्डा
50)  ∦  =  समांतर नहीं है
51)  ≁  =  समरूप नहीं हैं
52)  d/dx   =  अवकलन
53)  ∩  =  समुच्चयों का सर्वनिष्ठ
54)  ∪  =  समुच्चयो का सम्मिलन
55)  iff  =  केवल और केवल यदि
56)  ∈   =  सदस्य है!
57)  ∉  =  सदस्य नहीं हैं
58)  def  =  परिभाषा
59)  μ  =  म्यूं
60)  ∫  =  समाकल
61)  ⊂  =   उपसमुच्चय है
62)  ⇒  =  संकेत करता है
63)  I    l  =  मापांक
64)  '  = मिनट , फुट 
65)  "  = सेकंड , इंच 

Mathematics Symbles Name, Computer Symbles Names, Maths ke Chinh, Ganit ke Chinh, Maths me kitne Symble hote hain, Mathmatical Signs/ Symbols, symbols names, computer symbols names, सामान्य गणित के प्रतीक चिन्ह, गणित के सभी चिन्हों के नाम हिंदी में, गणितीय चिन्ह एवं नाम

बहुत मेहनत के बाद यह चिन्ह तैयार किये गये हैं अतः आप से निवेदन हैं कि आप इसे हर students के पास send करे..


Computer Related Questions

1. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
2. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
3. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15अगस्त, 1995
4. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? – सिक्किम
5. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
6. OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
7. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024
8. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है – 2
9. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं – 256
10. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? – हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है.
11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है –कंट्रोल यूनिट
14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना कोह व संख्यात्मक सूचना को
16. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit
17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी.यू.
18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट
19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
20. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक
21. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
22. CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
23. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
24. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए
25. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के
26. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
27. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
28. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
29. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं – इनस्टॉलेशन
30. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम
31. डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
32. CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
33. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? – डाटा बेस
34. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
35. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
36. प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
37. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
38. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडेम
39. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
40. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
41. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू में
42. वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
43. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
44. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
45. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
46. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
47. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
48. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
49. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? –सिद्धार्थ
50. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
51. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
52. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information Interchange
53. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
54. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
55. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य
लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
56. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी.यू.
57. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
58. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
59. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
60. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट
61. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
62. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
63. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
64. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? – नंबर्स
65. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
66. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
67. CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
68. कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
69. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
70. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
71. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है –सीपीयू
72. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
73. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड रीडर
74. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
75. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
76. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
77. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं – इनपुट की
78. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
79. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
80. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
81. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से
82. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं – आइकॉन्स
83. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर कंप्यूटर्स
84. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
85 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
86. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर
87. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
88. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर
89. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं– वर्ल्ड वाइड वेब
90. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स
91. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है – वायरलेस
92. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
93. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
94. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
95. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
96. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? – हाइपरलिंक