Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

GitHub India को लांच किया गया।।

० वैश्विक ओपन सोर्स कोड होस्टिंग व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म GitHub ने हाल ही में भारत में ‘GitHub इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से कार्य शुरू किया है। GitHub का स्वामित्व माइक्रोसॉफ्ट के पास है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसका अधिग्रहण दो वर्ष पहले 7.5 अरब डॉलर में किया था। इस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म का उपयोग लाखों कंपनियों द्वारा किया जाता है।

🔰GitHub (गिट हब)

० GitHub (गिट हब) एक वैश्विक कंपनी है, यह माइक्रोसॉफ्ट की सब्सिडियरी है। माइक्रोसॉफ्ट ने गिट हब का अधिग्रहण 2018 में 7.5 अरब डॉलर में किया था। यह एक ओपन सोर्स कोड होस्टिंग व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म है। गिट हब के 40 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। गिट हब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वर्शन कण्ट्रोल के लिए होस्टिंग तथा सोर्स कोड मैनेजमेंट की सुविधा प्रदान करता है।

० गिट हब की स्थापना 8 फरवरी, 2008 को टॉम प्रेस्टन-वेर्नर, क्रिस वांसट्रथ, पी.जे. हयेट और स्कॉट चाकोन ने की थी। इसका मुख्यालय अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित है।

0 comments: