Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

Showing posts with label Reet।।. Show all posts
Showing posts with label Reet।।. Show all posts

जिलानुसार राजस्थान की प्रमुख नदियां

Rajasthan River 😯😯

💧अजमेर – साबरमती, सरस्वती, खारी, ड़ाई, बनास

💧 अलवर – साबी, रुपाढेल, काली, गौरी, सोटा

💧 बाँसबाड़ा – माही, अन्नास, चैणी

💧 बाड़मेर – लूनी, सूंकड़ी

💧 भरतपुर – चम्बल, बराह, बाणगंगा, गंभीरी, पार्वती

💧 भीलवाडा – बनास, कोठारी, बेडच, मेनाली, मानसी, खारी

💧 बीकानेर – कोई नदी नही

💧 बूंदी – कुराल

💧 चुरु – कोई नदी नही

💧 धौलपुर – चंबल

💧 डूंगरपुर – सोम, माही, सोनी

💧 श्रीगंगानगर – धग्धर

💧 जयपुर – बाणगंगा, बांड़ी, ढूंढ, मोरेल, साबी, सोटा, डाई, सखा, मासी

💧 जैसलमेर – काकनेय, चांघण, लाठी, धऊआ, धोगड़ी

💧 जालौर – लूनी, बांड़ी, जवाई, सूकड़ी

💧 झालावाड़ – काली सिन्ध, पर्वती, छौटी काली सिंध, निवाज

💧 झुंझुनू – काटली

💧 जोधपुर – लूनी, माठड़ी, जोजरी

💧 कोटा – चम्बल, काली सिंध, पार्वती, आऊ निवाज, परवन

💧 नागौर – लूनी

💧 पाली – लीलड़ी, बांडी, सूकड़ी जवाई

💧 सवाई माधोपुर – चंबल, बनास, मोरेल

💧 सीकर – काटली, मन्था, पावटा, कावंट

💧 सिरोही – प. बनास, सूकड़ी, पोसालिया, खाती, किशनावती, झूला, सुरवटा

💧 टोंक – बनास, मासी, बांडी

💧 उदयपुर – बनास, बेडच, बाकल, सोम, जाखम, साबरमती

💧 चित्तौडगढ़ – वनास, बेडच, बामणी, बागली, बागन, औराई, गंभीरी, सीवान, जाखम, माही।

▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬

▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬

राजपूत संबंध (राजस्थान का इतिहास) 🔰

🔷 मुगल - राजपूत संबंध :- 

▪️ चित्तौड़ विजय के बाद अकबर ने चित्तौड़गढ़ का नाम मुहम्मदाबाद/मुस्तफा बाद रखा। 
▪️ महाराणा उदयसिंह की अपनी रानी धीरबाई भटीयानी के प्रभाव में आकर अपने अयोग्य पुत्र जगमाल को उत्तराधिकार घोषित किया। 
▪️ लेकिन समांन्तों ने उदयसिंह की मृत्यु के बाद गोगुन्दा में महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक किया। । 
▪️ उदयसिंह की रानी धीरबाई भटीयानी का पुत्र जगमाल व सज्जाबाई का पुत्र शक्तिसिंह अकबर की सेना में सम्मिलित हो गये।
महाराणा प्रताप :-
▪️ महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 के दिन कुम्भलगढ़ किले के बादल महल में हुआ।
▪️ महाराणा प्रताप उदयसिंह की पटरानी जैवन्ता बाई का पुत्र था। 
▪️ जैवन्ता बाई पाली के अखैराज सोनगरा की पुत्री थी। 
▪️ महाराणा प्रताप के बचपन के नाम कीका व पाथल थे। 
▪️ महाराणा प्रताप ने अपने नाना अखैराज सोनगरा की सहायता से जगमाल को गद्दी से हटा कर मेवाड़ अपने अधिकार में लिया। 
▪️ प्रांरभ में महाराणा प्रताप का राजतिलक गोगुन्दा में हुआ। लेकिन विधिवत् राज्याभिषेक कुभलगढ़ में हुआ। 
▪️ महाराणा प्रताप की कमर में शाही तलवार पंडित कृष्णदास ने बांधी। 

🔷 अकबर व महाराणा प्रताप :-

▪️ अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने के लिए 4 शिष्ट मंडल भेजे, और चारों मंडल महाराणा प्रताप को अकबर की अधीनता स्वीकार करवाने में असफल रहें।

💎 अकबर द्वारा भेजे गये शिष्ट मंडल :-

1. जलाल खां -1572 
2. मानसिंह -1573 
3. भगवन्त दास -1573 
4. टोडरमल -1573 

▪️ चारों मंडलो के असफल रहने पर अकबर अजमेर आया तथा अजमेर स्थित अकबर के किले में युद्ध लड़कर महाराणा प्रताप को बन्दी बनाने की योजना बनाई। 
▪️ मेवाड़ पर आक्रमण करने के लिए अकबर ने आमेर के मानसिंह कछवाह तथा आसफ खां को सेनापति बनाया।
▪️ 21 जून 1576 के दिन मेवाड़ की सेना व मुगल सेना के बीच हल्दीघाटी का युद्ध हुआ। 
▪️ हल्दीघाटी का युद्ध मैदान राजसमन्द जिले में है। 
▪️ यहीं से बनास नदी उद्गम होता है। 
▪️ हल्दीघाटी युद्ध मैदान को खमनौर की पहाड़ी /गोगुन्दा की पहाड़ी व रक्त तलाई के नाम से भी जाना जाता है। 
▪️ इस युद्ध में महाराणा प्रताप के सेनापति हकीम खां सूर व झाला बीदा थे। 
▪️ इस युद्ध में महाराण प्रताप ने अपने घोड़े चेतक को मानसिंह के हाथी पर चढ़ा दिया और भाले से प्रहार किया।
▪️ प्रताप द्वारा किये गये प्रहार से बचने के लिए मानसिंह हाथी के ओहदे में छुप गया। लेकिन वार से मानसिंह के हाथी का महावत मारा गया। और उसकी एक टाँग जख्मी हो गई। 
▪️ महाराणा प्रताप को मुगल सेना से घिरे देखकर झाला मान ने महाराणा प्रताप का मुकुट व राजचिन्ह धारण किया। 
▪️ झाला मान को महाराणा प्रताप सझमकर मुगल सेना उस पर टूट पड़ी और महाराणा प्रताप युद्ध भूमि से बाहर निकल गया। 
▪️ महाराणा प्रताप का पिछा करते मुगल सैनिकों को प्रताप के छोटे भाई शक्तिसिंह ने मौत घाट उतार दिया।
▪️ बनास नदी पार करते ही चेतक दम तोड़ दिया, तब शक्तिसिंह ने अपना घोड़ा त्राटक महाराणा प्रताप को दिया जिसे लेकर महाराणा प्रताप पहाड़ी में चले गये। 
▪️ प्रताप व शक्तिसिंह के इस घटनाक्रम की जानकारी अमर काव्य वंशावली व राज प्रशस्ती से मिलती है।
▪️ हल्दीघाटी का सजीव वर्णन – मुन्तकाफ उल तवारीख में अब्बदुल कादीर बदॉयूनी। 
▪️ बदॉयूनी ने हल्दीघाटी के युद्ध को गोगुन्दा का युद्ध कहा है। 
▪️ अकबर के दरबार में बदॉयूनी अकबर का घोर विरोधी इतिहासकार था।
▪️ अबुल फजल ने हल्दीघाटी के युद्ध को अपने ग्रन्थ आईने अकबरी/अकबरनामा में खमनौर का युद्ध कहा है।
▪️ हल्दीघाटी के युद्ध को कर्नल जैम्स टौड ने मेवाड़ की थर्मोपल्ली कहा है। 
▪️ हल्दीघाटी का युद्ध अनिर्णायक रहा (गोपीनाथ शर्मा के अनुसार) 
▪️ इस युद्ध में असफ खां ने जीहाद का नारा दिया। 
▪️ इस युद्ध में मिहत्तर खां ने मुगल सेना में जोश पैदा करने के लिए अफवाह फैलाई की अकबर आ गया।
▪️ हल्दीघाटी के बाद अकबर मानसिंह से नाराज हो गया तथा मनसबदारी छीन ली व दरबार से 6 माह के लिए निकाल दिया।
▪️ हल्दी घाटी मे महाराणा प्रताप का सहयोग ग्वालियर के शासक रामसिंह, व बेटे शालीवान, झाला मानसिंह, सोनगरा मानसिंह व ताराचन्द ने दिया।

Confusion Questions

#REET EVS महत्वपूर्ण तथ्य ।।

नौलखा (नवलखा) बावड़ी ➜ डूंगरपुर
नौलखा (नवलखा) दरवाजा ➜ रणथंबोर 
नौलखा (नवलखा) बुर्ज ➜ चित्तौड़गढ़ 
नौलखा (नवलखा) महल ➜ उदयपुर 
नौलखा (नवलखा) मंदिर ➜ पाली
═══════════════

राजस्थान का प्रथम विजय स्तंभ ➜ बयाना भरतपुर (सुंदर गुप्त)
राजस्थान का दूसरा विजय स्तंभ ➜ मंडोर जोधपुर 
राजस्थान का तीसरा व सबसे बड़ा विजय स्तंभ ➜ चित्तौड़गढ़ (राणा कुंभा)
राजस्थान का चौथा विजय स्तंभ ➜ आहुआ पाली (कुशाल सिंह)
राजस्थान का पांचवा विजय स्तंभ ➜ जैसलमेर
════════════════

सावन भादो झरना ➜ जोधपुर 
सावन भादो परियोजना ➜ कोटा 
सावन भादो महल ➜ डीग (भरतपुर) 
सावन भादो झील ➜ अचलगढ़ (सिरोही)
जयसमंद बांध ➜ अलवर
════════════════

बिना ईश्वर की गणगौर ➜ जैसलमेर 
बिना पार्वती की गणगौर ➜ बीकानेर 
गुलाबी गणगौर ➜ नाथद्वारा

Ctet EVs IMPORTANT QUESTIONS

• The bamboo and rope bridge is being used in – ASSAM  

• The trolly – LADAKH 

• Cement bridge – Normal Areas or Over Water  

• Vallam (small wooden boat) – KERALA  

• Camel cart – RAJASTHAN  

• Bullock carts – Villages in Plains  

• The paths are rocky and uneven- In mountains – UTTARAKHAND  

• A bird has its eyes on its head and the holes are covered with feathers-they help them to hear. 

• Lizard has the same kind of ears! 

• Crocodile too has its eyes like this but we can’t see them. 

• DIFFERENT PATTERNS ON THE ANIMALS ARE DUE TO THE HAIR ON THEIR  
SKIN 
- Without hair on an animal’s body there would be no pattern! [ CTET-Sept2016] 

• Animals with ears, hair on the body – GIVES BIRTH 

• Animals with no ears outside the body – LAYS EGGS 

• The oldest female elephant becomes the head of the herd. 

• There’s no male elephant in the herd- they left as they turn 14 or 15! 

• An adult elephant can eat up to 100kgs of leaves and twigs in one day. 

• Elephants sleep for only two to four hours a day.

• The mud keeps their skin cool. 

• Their big ears also work like fans- they flap these to keep themselves cool. 

• There are 10 to 12 female elephants and young ones in a herd. 

• Khejadi village is near JODHPUR in Rajasthan. 

• Places were built by woods at that time- about 300 years ago! 

• The people of this village were called BISHNOIS . 

• The KHEJADI tree can grow up without much water. 

• It gives beans and Don’t get affected by insects. 

• Story from BOCHACHA village in MUZZAFARPUR district in BIHAR. 

• Honeybees lay their eggs from October to December. 

• Every beehive has one Queen Bee that lays eggs. 

• There are only few males in the hive. 

• Most of the bees in the hive are worker bees. 

• The male bees have no special role as workers. 

• Train is started from GANDHIDHAM in KUTCH – GUJRAT  

• Food of GUJRAT- dhokla with chutney, lemon rice, mithai. 

• AHMEDABAD and Valsad are in GUJRAT. 

• Kozhikode is in KERALA. 

• Madgaon is in GOA. 

• There are total 2000 bridges and 92 tunnels in the route from Goa to  
Kerala.

EVS Pedagogy from  NCERT! 

• Children can learn the classification skills by categorizing the animals, things, etc. 

• Motivate children to collect information from their surroundings as they learn a lot from their surroundings. 

• Give children opportunities to observe the nature(not just sit in the class) 
- i.e Active Participation. 

• Teacher can connect the classroom to the outside world. 

• Encourage them to work in groups- it will help them to learn diversity. 

• A teacher can inspire them to read stories. 

• Enhance their creativity by promoting activities such as arts and crafts. 

• Works can be given e.g draw something and observe yourself. 

• Let them be the judge sometimes or give them opportunities to classify plants, animals etc. 

• Let them recite the stories or other things do not force them to memorize. 

• Community resources- A doctor, a farmer, their grandparents can discuss about plants to help them know more (real life examples). 

• Encourage children to make friends with a tree- water it, look after it. 

• It will develop their concern for the environment.

Teacher should promote student’s regional songs, rhymes related to water. 

• Make them sensitize towards issues like discrimination. 

• Give them opportunities to observe and ask questions. 

• To clarify few things discussions can be held. 

• Encourage them to use locally available resources or materials. 

• Choose situations which children can understand and relate to, so that they can perform better such as games. 

• we all have different abilities. 

• Relate things to children’s own experiences it will make them sensitive towards issues. 

• Give them opportunities to express themselves. 

• Encourage them towards things such as origami, finger painting, arts and crafts etc. 

• Children must know the characteristics of birds even if they do not know their names. 

• A teacher can organize a discussion over good or bad effects of rain. 

• Children can consult their family members for things like cooking. 

• Discussion can be done on how fuel effect our environment, teacher can use news reports on the same. 

• A teacher should include children’s experiences into conversations. 

• Give them real life examples as much as possible. 

• A story can be better taught by including role plays-this will enhance their creativity.
Give them opportunities by which they can learn by doing them. 

• Let them give opportunities to help each other. 

• Discussion on gender issues such as technology, different business related  gender issues, alcohol consumption - can be held. 

• Let them observe birds closely to know about them- teacher can help them  make a bird bath for this. 

• Children can share their experiences on local methods of collecting water. 

• Things are interdependent in our environment. 

• Encourage children to locate some place on map-this will increase their  understanding of places, directions and distances. 

• Encourage children to ask their elders about animals and insects. Discuss  with the children about the reducing number of birds due to changes in the  environment. 

• Debate helps children look at any issue from different angles- teacher can also explain them the meaning of term debate. 

• Teacher can explain different people’s role in our society, life etc. 

• A railway time table can be brought to classroom. Help the children to learn  
how to read the time-table. You can use time-table to devise many  interesting activities to teach geography, mathematics, etc. 

• Through games, a teacher can bring children’s attention to the point that  we make rules for our lives, the way we do for games, so that things can be  done in a proper manner. 

• Discussion can be done about discrimination in games on the basis of gender, caste and class. 

• Encourage children to observe flowers closely.

UGC NET Ctet UPTET Supertet REET:

EVs Pedagogy, environment pedagogy

संक्षेप में अधिगम के सिद्धांत ( Learning Theories )

1 . प्रयास व भूल का सिद्धांत :-थार्नडाइक 
( Trail and Error Theory ) 

2 . अनुबंधन सिद्धांत :- पावलोव 
( conditioning Theory ) 

3 . क्रिया - प्रसूत सिद्धांत :-स्किनर 
( Action - delivery principle ) 

4 . गेस्टाल्टवाद सिद्धांत :- मैक्स वीमर,कोहलट , कोफ्का 
( Theory of gestalt ) 

5 . सामाजिक अधिगम वाद :-अल्बर्ट बन्डूटा ( Theory of Social Learning ) 

6 . पुनर्बलन सिद्धांत :- क्लार्क हल
( Theory of Reinforcement ) 

अन्तनोंद न्यूनता सिद्धांत :-क्लार्क हल 
( Drive Reduction Theory )

7 . मानवतावादी सिद्धांत :- मासलो 
( Humanistic Theory of Learning ) 

8 . चिहन का सिद्धांत :- टोलमेन 
(Sign Theory of Learning ) 

9 . क्षेत्र सिद्धांत :- कुर्त लेविन
( Field Theory of Learning ) 

10. प्रतिस्थापन सिद्धांत :- गुथरी 
( Subsitituion Theory of Learning ) 

11 . अनुभवजन्य वाद सिद्धांत :- कॉल रोजर्स 
( Experimental Learning Theory )


🔅REET के लिए अति महत्वपूर्ण

बाल - विकास 🔰

➤ बाल मनोविज्ञान का ही नाम बाल -विकास कर दिया गया है। बाल मनोविज्ञान गर्भावस्था से बाल्यावस्था तक का अध्ययन करता है जबकि बाल विकास गर्भावस्था से किशोरवस्था तक का अध्ययन करता है।

➤ विकास का प्रारम्भ – गर्भावस्था 

➤ विकास की पहली अवस्था - शैशवावस्था

➤ संज्ञानात्मक विकास का प्रारम्भ – शैशवावस्था

➤ बाल विकास का सबसे पहले वैज्ञानिक अध्ययन पेस्टोलाजी के द्वारा - 1774 में किया गया था।

➤ इन्होने अपने 3.50 वर्षीय पुत्र का अध्ययन कर एक पुस्तक प्रकाशित की जिसका नाम था – BABY BIOGRAPHY 

➤ इनके पश्चात् 1781 में टाइडमैन के द्वारा भी अपने 3.50 वर्षीय पुत्र का अध्ययन कर BABY BIOGRAPHY पुस्तक लिखि गई। 

➤ 1881 में प्रेयर के द्वारा बाल विकास का अधि क्रमबद्ध, व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक अध्ययन किया गया। एवं पुस्तक लिखि गई – THE MIND OF A CHILD

➤ उपरोक्त अध्ययन होने के पश्चात् मैडम मारिया मोण्टेसरी एवं फ्रोबेल के द्वारा बाल विकास में और अधिक कार्य किया गया। 

➤ इन दोनो के द्वारा बालकों की आयु एवं उनके मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा की व्यवस्था करना बताया गया। 

➤ करके सीखने पर जोर दिया गया एवं कक्षा कक्ष वातावरण हठोरे बालकों के अनुरूप बनाने को कहा गया। 

➤ इसके पश्चात् स्टेन्ली हॉल के द्वारा इस दिशा में अत्यधिक प्रयास किए गए व दो संस्थाओ 

➤ (1) THE CHILD STUDY SOCIETY
    (2) THE CHILD WEIFARE ORGANISATION 

➤ इन संस्थाओं में स्टेन्ली हॉल ने किशोर बालको के लिए अत्यधिक कार्य किया इसलिए स्टेन्ली हॉल को किशोरवास्था का जनक माना जाता है। 

➤ स्टेन्ली हॉल के प्रयासों से 1887 में NEW YORK में पहला बाल सुधार गृह स्थापित किया गया। 

➤ इसी के परिणाम स्वरूप विश्वभर में किशोरावस्था के लिए बहुत अध्ययन किया जाने लगा। 

➤ 1930 में भारत में बाल सुधार एवं बाल विकास पर अध्ययन प्रारम्भ हुआ। 

➤ कलकत्ता के डॉक्टर N.N. सेन गुप्ता के द्वारा भारत में पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला खोली गई। (1916) में

➤ उपरोक्त आधारों पर बाल विकास का अध्ययन निरंतर जारी है।

(Special REET Exam)

Festivals and Fairs of Rajasthan

📯Baneshwar Fair
📯Matsya Festival
📯Jaipur Literature Festival
📯Mewar Festival
📯Bundi Utsav
📯Pushkar Camel Festival
📯Nagaur Fair
📯Chandrabhaga Fair
📯Jaisalmer Desert Festival
📯Kaila Devi Fair
📯Shekhawati Festival
📯Kumbhalgarh Festival
📯Winter Festival Mt. Abu

⚠️Note
📮Jaipur is hosting the 11-day Lokrang Festival 2021 after 2 years at the Jawahar Kala Kendra (JKK) from 16 December 2021.

📮More than 650 artists from various states will perform during the event.

📮The event is being organized by Rajasthan’s Department of Art and Culture and Rural Non-Farm Development Agency.

📮It will comprise a handicrafts fair and Rajasthani language writing festival.

राजस्थानी स्थापत्य कला : नौलखा विशेष

👉 नौलखा झील - बूंदी

👉 नौलखा बावड़ी - डूंगरपुर

👉 नौलखा महल - उदयपुर

👉 नौलखा बुर्ज/नौलखा स्तंभ - चित्तौड़

👉 नौलखा द्वार - रणथंबोर 

👉 नौलखा मंदिर - पाली 

👉 नौलखा दुर्ग - झालरापाटन

👉 नौलखा भंडार - चित्तौड़गढ़ दुर्ग

👉 नौलखा बांध - बूंदी 

👉 नौलखा तीर्थ - पाली

👉 नौलखा कुंड - पाली 

👉 नौलखा बाग - भरतपुर 

👉 नौलखा सरोवर - बारां

👉 नौलखा झालरा - जोधपुर

Important Gk Question In Hindi

Previous years questions

प्रश्‍न 1- सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्‍तु का प्रयोग करते थे ।

उत्‍तर - शहद का ।

प्रश्‍न 2- ऋग्‍वेद में अघन्‍य शब्‍द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है।

उत्‍तर - गाय ।

प्रश्‍न 3- सिकन्‍दर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ।

उत्‍तर - 326 ई. पू. ।

प्रश्‍न 4- भारत में सिकन्‍दर का मुख्‍य युद्ध किस के साथ हुआ ।

उत्‍तर - पोरस के साथ ।

प्रश्‍न 5- पालि ग्रंथों में गॉव के मुखिया को क्‍या कहा गया है।

उत्‍तर - भोजक ।

प्रश्‍न 6- उज्‍जैन का प्राचीन नाम क्‍या था।

उत्‍तर - अवंतिका ।

प्रश्‍न 7- नन्‍द वंश का संस्‍थापक कौन था ।

उत्‍तर - महापद्मनंद ।
And
प्रश्‍न 8- प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किसके द्वारा किया गया ।

उत्‍तर - ईरानियों द्वारा ।

प्रश्‍न 9- मगध का कौन सा शासक सिकन्‍दर का समकालीन था।

उत्‍तर - धनानन्‍द ।

प्रश्‍न 10- नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ।

उत्‍तर - धनानंद ।

प्रश्‍न 11- बिन्‍दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहा भेजा था ।

उत्‍तर - तक्षशिला ।

प्रश्‍न 12- किस सम्राट का नाम देवान प्रियादर्शी था ।

उत्‍तर - सम्राट अशोक ।

प्रश्‍न 13- कलिंग का युद्ध कब हुआ

उत्‍तर - 261 ई. पू. ।

प्रश्‍न 14- प्राचीन भारत का कौन सा शासक था जिसने अपने अंतिम दिनों में जैनधर्म को अपना लिया था।

उत्‍तर - चंद्रगुप्‍त मौर्य ने ।

प्रश्‍न 15- मौर्य साम्राज्‍य में कौन सी मुद्रा प्रचलित थी ।

उत्‍तर - पण ।

प्रश्‍न 16- अशोक का उत्‍तराधिकारी कौन था ।

उत्‍तर - कुणाल ।

प्रश्‍न 17- अर्थशास्‍त्र का लेखक किसके समकालीन था ।

उत्‍तर - चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य ।

प्रश्‍न 18- मौर्य काल में शिक्षा का प्रसिद्ध केंद्र कौन सा था ।

उत्‍तर - तक्षशिला ।

प्रश्‍न 19- मेगस्‍थनीज की पुस्‍तक का क्‍या नाम था ।

उत्‍तर - इंडिका ।

प्रश्‍न 20- अशोक के शिलालेखों में कौन सी भाषा थी ।

उत्‍तर - प्राकृत ।

प्रश्‍न 21- हड़प्‍पा सभ्‍यता का पता कब और किसने लगाया।

उत्‍तर - 19वीं शताब्‍दी में अंग्रेजों ने।

प्रश्‍न 22- हड़प्‍पा वासियों की सामाजिक व्‍यवस्‍था का मुख्‍य आधार क्‍या था।

उत्‍तर - परिवार।

प्रश्‍न 23- हड़प्‍पा वासियों का समाज कैसा था।

उत्‍तर - मातृ सत्‍तात्‍मक।

प्रश्‍न 24- आग से पकी हुई मिट्टी को हड़प्‍पा वासी क्‍या कहते थे।

उत्‍तर - टेराकोटा।

प्रश्‍न 25- बिल्‍ली का पीछा करते हुए कुत्‍ते के पंजों के निशान कहां मिले है।

उत्‍तर - सिंधुकालीन स्‍थल चन्‍हूदड़ो में।

प्रश्‍न 26- किस खेल का प्रचलन हड़प्‍पा के समय था।

उत्‍तर - शतरंज।

प्रश्‍न 27- हड़प्‍पावासी किसे अपना पवित्र पक्षी मानते थे।

उत्‍तर - फाख्‍ता।

प्रश्‍न 28- स्‍वास्तिक किसकी देन है।

उत्‍तर - हड़प्‍पा सभ्‍यता।

प्रश्‍न 29- कपास की उपज की पहली जानकारी कहां से मिली।

उत्‍तर - हड़प्‍पा।

प्रश्‍न 30- कपास को यूनानी क्‍या कहते थे।

उत्‍तर - सिन्‍डॉन।

प्रश्‍न 31- खेत की जुताई के लिए किसका उपयोग किया जाता था।

उत्‍तर - हल।

प्रश्‍न 32- सैंधव वासी मिठास के लिए किस चीज का इस्‍तेमाल करते थे।

उत्‍तर - शहद।

प्रश्‍न 33- हउ़प्‍पा के समय व्‍यापार की कौन सी प्रणाली प्रचलित थी।

उत्‍तर - वस्‍तु विनिमय प्रणाली।

प्रश्‍न 34- हड़प्‍पा के लोगों ने नगरों और घरों के विन्‍यास के लिए किस पद्धति को अपनाई।

उत्‍तर - ग्रीड पद्धति।

प्रश्‍न 35- हड़प्‍पा सभ्‍यता में शहरीकरण की प्रमुख विशेषता क्‍या थी।

उत्‍तर - निकास प्रणाली।

प्रश्‍न 36- हड़पा में लिपि और धर्म की जानकारी कहां से मिलती है।

उत्‍तर - सैंधवकालीन मुहरों से।

प्रश्‍न 37- चित्राक्षर लिपि को और किस नाम से पुकारा जाता है।

उत्‍तर - बेन्‍ड्रोफ्रेंड्रम लिपित।

प्रश्‍न 38- आजादी (सन् 1947) के बाद भारत में सबसे अधिक कहां हड़प्‍पायुगीन स्‍थलों की खोज हुई।

उत्‍तर - गुजरात।

प्रश्‍न 39- वह कौन सा हड़प्‍पाकालीन स्‍थल है जो त्रिस्‍तरीय था।

उत्‍तर - धौलावीरा।

प्रश्‍न 40- चावल के उत्‍पादन के साक्ष्‍य किस सैंधव पुरास्‍थल से प्राप्‍त हुए है।

उत्‍तर - रंगपुर एवं लोथल।

Share जरूर करें ‼️....

🅿🅻🅰🆈 🆀🆄🅸🆉

          

राजस्थान सामान्य ज्ञान।।

Q.-1 राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- बीकानेर

 Q.-2 राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ स्थित हैं? 
 Ans.- जयपुर

 Q.-3 राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जयपुर

 Q.-4 राजस्थानी ब्रज भाषा अकादमी कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जयपुर

 Q.-5 अजमेर संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- अजमेर

 Q.-6 महाराजा स्कूल ऑफ आटर््स कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जयपुर

 Q.-7 राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जयपुर

 Q.-8 पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जयपुर

 Q.-9 अरबी-फारसी शोध संस्थान कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- टोंक

 Q.-10 राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जोधपुर

Q.-11 राजस्थान राज्य पर्यटन निदेषालय कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जयपुर

 Q.-12राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- सेवर(भरतपुर)

 Q.-13 मरूस्थल वृक्षारोपण एवं अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जोधपुर

 Q.-14 केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जोहड़बीड़(बीकानेर)

 Q.-15 रेगिस्तान वनरोपण एवं भूसरंक्षण केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जोधपुर

 Q.-16 राजस्थानी शोध संस्थान कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जोधपुर

 Q.-17 राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- अजमेर

 Q.-18 राज्य सचिवालय कहाँ स्थित हैं?
 Ans.- जयपुर

 Q.-19 राजस्थान राजस्व मण्डल संस्थान कहाँ स्थित है?
 Ans.- अजमेर

 Q.-20 राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी कहाँ स्थित है?
 Ans.- जयपुर
✍✍✍🙏🙏🙏✍✍✍

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय अभ्यारण्य एवं उद्यान ।।

भारत के कुछ प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।।

(National Reserve and National Parks of India)

भारत में वर्तमान में—–

० 3 तप्त स्थल
० 104 राष्ट्रीय उद्यान
० 517 वन्यजीव अभ्यारण्य
०  7 क्षेत्र विश्व प्राकृतिक धरोहर की सूची में
० 48 टाइगर प्रोजेक्ट
०  18 जैव मण्डल रिजर्व स्थित हैं

० भारत में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान– मध्यप्रदेश(9)‚‚ अंडमान निकोबार द्वीप समुह(9) हैं
० भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान– जिम कॉरबेट नेशनल उद्यान( उतराखण्ड)
० क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान– हेमिस( लेह‚ जम्मु कश्मीर=3350 किमीं)
० और सबसे छोटा-( दक्षिणी बटन द्वीप=0.03 किमी.)
० पूर्वोतर राज्यों का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान- काजीरंगा ( एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध)
० असम मे कुल 13 वन्यजीव अभ्यारण्य हैं

उद्यान व अभ्यारण्य हैं जो हमारे हिंदुस्तांन की शोभा को दोगुना करते हैं

 अचानकमार अभ्यारण्य– बिलासपुर( छत्तीसगढ)
 भद्रा अभ्यारण्य– चिकमगलूर ( कर्नाटक)
 भीमबांध अभ्यारण्य — मुंगेर( बिहार)
 बोरी अभ्यारण्य– होशंगाबाद ( मध्यप्रदेश)
 चन्द्रप्रभा अभ्यारण्य — वाराणसी ( उत्तरप्रदेश)
 दचिगाम अभ्यारण्य– श्रीनगर ( जम्मु कश्मीर)
 डाल्मा अभ्यारण्य– सिंहभूम ( झारखण्ड)
 डाम्पा अभ्यारण्य– आइजोल ( मिजोरम)
 डण्डेली अभ्यारण्य– धारवाड़ ( कर्नाटक)
 गांधी सागर अभ्यारण्य– मंदसौर ( मध्यप्रदेश)
 गरम पानीं अभ्यारण्य– दिफू ( असम)
 केवलादेव घना पक्षी विहार — भरतपुर ( राजस्थान)
 गौतम बुद्ध अभ्यारण्य — गया ( बिहार )
 हजारीबाग अभ्यारण्य — हजारीबांग ( झारखण्ड )
 इन्टांग्की अभ्यारण्य — कोहिमा ( नागालैण्ड )
 जलदापारा अभ्यारण्य — जलपाईगुड़ी ( पं. बंगाल
 कावला अभ्यारण्य — आदिलाबाद ( आंध्रप्रदेश )
 किन्नरसांनीं अभ्यारण्य — खम्मान ( आंध्रप्रदेश )
 मानास अभ्यारण्य — बारपेट ( असम )
 मुदुमलाई अभ्यारण्य — नीलगीरी ( तमिलनाडु )
 मुकम्बिका अभ्यारण्य — दक्षिणी कनारा ( कर्नाटक़ )
 नम्दफा अभ्यारण्य — तिरप ( अरूणाचल प्रदेश 

 राष्ट्रीय़ उद्यान

 बान्धवगढ राष्ट्रीय उद्यान — शहडोल( मध्यप्रदेश )
 बान्दिपुर राष्ट्रीय उद्यान — मैसूर( कर्नाटक )
 बनरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान — बंगलोर( कर्नांटक़ )
 बोरीवीली राष्ट्रीय उद्यान — मुम्बई( महाराष्ट्र )
 कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान — नैनिताल( उत्तरांचल)
 दुधवा राष्ट्रीय उद्यान — लखीमपुर-खीरी( उत्तरप्रदेस )
 इरविकुलम राजमल्ले राष्ट्रीय उद्यान — इदुक्की( केरल )
 गिर राष्ट्रीय उद्यान — जुनागढ( गुजरात )
 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान — मंडला( मध्य प्रदेश )
 खंगचंदाजेंदा राष्ट्रीय उद्यान — गंगटोक( सिक्कीम )
 नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान — कुर्ग( कर्नाटक )
 नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान — भंडारे( महाराष्ट्र )

 भारत क़ा एकमात्र समुद्री अभ्यारण्य — कच्छ की खाड़ी

विश्व विरासत सुची में शामिल –

 केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
 सुन्दरवन नेशनल पार्क
 नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान

राजस्थान के राष्ट्रीय उद्यान व अभ्यारण्य

 ० रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान= सवाईमाधोपुर.
- यह राज्य का सबसे बड़ा व प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है
- क्षेत्रफल- 282.03 वर्ग किमी.

० केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान= भरतपुर. युनेस्को की विश्व प्राकृतिक धरोहर सूची में शामिल है. 
- यह साइबेरीयन क्रेन ( सारस) के आगमन के लिए प्रसिद्ध है.. 
- कदम्ब के वृक्ष बहुतायात से पाए जाते हैं तथा पानी अंजान बांध से मिलता है..

० मुकन्दरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान = कोटा व चितौड़गढ में ये विस्तृत है
क्षेत्रफल- 199.55 वर्ग किमी.

० राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य = कोटा. बूंदी. सवाईमाधोपुर. धौलपुर. करौली
- यह घड़ियालों के लिए प्रसिद्ध है.
- क्षेत्रफल – 274.75 वर्ग किमी.
 
० भारत में सर्वप्रथम 1894 में वन नीति घोषित की गई
० स्वतंत्रता के पश्चात 1952 में राष्ट्रीय वन नीति घोषित की गई जिसके अनुसार देश की कुल भुमि के 33 प्रतिशत भाग पर वन होने चाहिए

पदम्जा नायडु हिमालयी प्राणी उद्यान — यह उद्यान दार्जिलिंग मे स्थित ह. इसकी स्थापना पशिचम बंगाल सरकार के द्वारा एक स्वायत्तशासी संस्था के रूप मे की गई..

प्राणी उद्यान== राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नई दिल्ली में स्थित है ! दिसम्बर ,1992 में उस उद्यान ने 1264 पशु थे ! 1992-93 में इस उद्यान मे चहारदिवारी के निर्माण ओर दरियाई घोड़े तथा बन्दरों के बाड़ों की मरम्मत व सुधार का कार्य प्रारम्भ किया गया ! चिड़ीयाघर मे बारहसिंगे,छाबर,मृग,हिमालयी काले भालू,घड़ियाल को प्रजनन द्वारा खतरे में पड़ी प्रजातियों को सरंक्षण प्रदान करने में सहयोग प्रदान किया है !

भारत के प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य।।

☑️वन्य जीवों की विलुप्त होती संख्या को देखते हुए उनके संरक्षण के लिए भारत सरकार ने अनेकों वन्य जीव अभ्यारण्य और राष्ट्रीय उद्यान बनाये हैं भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान सन 1936 में बनाया गया था जिसका नाम हेली नेशनल पार्क था जिसे अब जिम कोर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है। तो आइए देखते है कि भारत के प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य कौन कौन से हैं।

✅ पलामू (बतेला) अभ्यारण्

🔶पलामू व्याघ्र आरक्षित वन झारखंड के छोटा नागपुर पठार के पलामू ज़िले में स्थित है । यह 1974 में बाघ परियोजना के अंतर्गत गठित प्रथम 9 बाघ आरक्षों में से एक है। 
🔶जिसमें पलामू वन्यजीव अभ्यारण्य का क्षेत्रफल 980 वर्ग किलोमीटर फैले भारत के सबसे पुराने टाईगर रिजर्व में से एक बेतला राष्ट्रीय पार्क है जिसे पूर्व में पलामू टाईगर रिजर्व के नाम से जाना जाता था ।
🔶 यहां बड़ी संख्या में बाघ , तेंदुआ , जंगली भालू , बंदर , सांभर , नीलगाय,जंगली सुअर, हाथी, मोर और चीतल आदि जानवर पाए जाते हैं।

✅दाल्मा वन्यजीव अभ्यारण्य

दाल्मा अभ्यारण्य झारखंड के जमशेदपुर , राँची और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बीच बसा पूर्वी भारत के एक प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य है 
🔶इस अभ्यारण्य को खास तौर पर हाथियों के संरक्षण के लिये चुना गया है। 3000 फीट की ऊँचाई पर स्थित तथा 193 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभ्यारण्य का उदघाटन स्वर्गीय संजय गाँधी ने किया था । 
🔶यहाँ पर जंगली जानवरों को नज़दीक से देखने के लिए अनेक जगह विशेष रूप से बनाए गए है जहाँ से पर्यटक आसानी से जंगली जानवर को देख सकते हैं । 
🔶यहाँ पर पर्यटकों के ठहरने के लिए टाटास्टील तथा वन विभाग द्वारा गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया गया है । यहां का प्रमुख वन्यजीव हाँथी, हिरण, तेंदुआ, सांभर, जंगली सुअर है।

✅हजारीबाग वन्यजीव अभ्यारण्य

हजारीबाग में पर्यटक वन्यजीव अभ्यारण्य की सैर कर सकते हैं । 
🔶यह बहुत विशाल और खूबसूरत है। 1955 में स्थापित यह अभ्यारण्य 186 वर्ग कि.मी. में फैला हुआ है। अपनी खूबसूरती के लिए इसे पूरे विश्व में जाना जाता है । 
🔶यहां पर पर्यटक विभिन्न प्रजातियों के पेड़ – पौधों और जीव – जन्तुओं को देख सकते हैं। इसके निर्माण की प्रक्रिया में कई बांध बनाए गए हैं और अधिक का निर्माण किया जा रहा है । इसका उद्देश्य पानी का नहर बनाना है जहां जानवर गर्मियों में पानी पी सकते हैं ।

✅कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य

बिहार के कैमूर जिले में, भभुआ शहर के पास स्थित है । यह राज्य का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है और लगभग 1,342 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है । बिहार सरकार ने इसे टाइगर रिजर्व में विकसित करने की योजना बनाई हैं। 
🔶यहां कुछ झरने और झीले भी हैं। यह 70 प्रजातियों के निवासी पक्षियों के लिए एक निवास स्थान है। सर्दियों में प्रवासी पक्षियों के आगमन के दौरान आप अधिक प्रजातियों के पक्षियों को देख पाएंगे । 
🔶कालीधा और अनुपम झील में मछलियां पाई जाती हैं । इस वन्यजीव अभ्यारण्य में पाए जाने वाले मुख्य जानवरों में बाघ, तेंदुआ, जंगली सुअरों, भालू , सांभर हिरण, चीतल, चौसिंगा और नीलगाय शामिल हैं

✅गिर राष्ट्रीय उद्यान

🔶पश्चिमी भारत के गुजरात में स्थित बाघ संरक्षित क्षेत्र और वन्यजीव अभयारण्य है। इसे एशियाई शेरो की रक्षा करने के लिए बनाया गया था। गिर नेशनल पार्क का कुल क्षेत्रफल 545 वर्ग मील है, जिसमें से 100 वर्ग मील पूरी तरह से राष्ट्रीय उद्यान और 445 वर्ग मील वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में है।
🔶भारत के गिर वन्यजीव अभ्यारण्य गुजरात में राज्य स्थित राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यप्राणी अभ्यारण्य है , जो एशिया में सिंहों का एकमात्र निवास स्थान होने के कारण जाना जाता है। सिंहदर्शन के लिए ये उद्यान एवं अभ्यारण्य विश्व में प्रवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र है । 
🔶वन्य जीवों को संरक्षण प्रदान करने के कई प्रयासों के फलस्वरूप इस अभ्यारण्य में शेरों की संख्या बढकर अब 312 हो गई है । शेर, तेंदुआ, सांबर, जंगली सुअर, और जलपक्षी यंहा की प्रमुख जीव है।

✅नल सरोवर पक्षी अभ्यारण्य

🔶भारत के गुजरात राज्य में सानंद गाँव के पास अहमदाबाद के पश्चिम में लगभग 64 किमी की दूरी पर स्थित है। जिसमें मुख्य रूप से 120.82 वर्ग किलोमीटर की झील और परिवेशीय दलदल शामिल है, इसमें लगभग 36 छोटे द्वीप हैं । यहां 200 से ज्यादा पक्षियों के प्रजातियों का वास है । 
🔶सर्दियों के मौसम में यहां साइबेरियन क्रेन के अलावा रोसी पेलिकन से लेकर ब्राह्मण बत्तख , सफेद स्टॉर्क , निटरटे , ग्रिब्स , फ्लेमिंगो , कैक्स जैसे पक्षी निवास करते हैं । नलसरोवर पक्षी अभ्यारण्य को सितंबर , 2012 से रामसर स्थल के रूप में घोषित किया गया है । गुजरात तथा पूर्वी सौराष्ट्र के मध्य स्थित है।

✅कार्बेट नेशनल पार्क

🔶उत्तराखण्ड हिमालय की तलहटी में स्थित कार्बेट नेशनल पार्क भारत के वन्यजीव अभ्यारण्य के साथ साथ दुनिया के चर्चित राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है । कुदरत ने यहां जमकर अपना वैभव बिखेरा है । 
✅स्थापना के समय उद्यान का नाम हैली 
🔶नेशनल पार्क रखा गया था । बाद में इसका नाम महान संरक्षणवादी और प्रकृतिवादी जिम कॉर्बेट के सम्मान में रखा गया । जिम कॉर्बेट ने 1907 से 1939 के बीच उत्तराखंड के कुमाऊं जिले में आदमखोर बन चुके बाघों का शिकार किया था । जिम कॉर्बेट पारिस्थितिकी और वन्यजीवों खासकर बाघों के संरक्षण के पक्ष में थे और इसी वजह से भारत में ‘ बाघ बचाओ ‘ परियोजना का शुभारंभ करने के लिए जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान को चुना गया था । 
🔶इस प्रोजेक्ट का मूल इरादा प्रकृति के पारिस्थितिकी के संतुलन को बनाए रखना और वर्तमान पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करना था।

✅दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

🔶उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र है। यह भारत और नेपाल की सीमाओं से लगे विशाल वन क्षेत्र में फैला है । यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एवं समृद्ध जैव विविधता वाला क्षेत्र है । 
🔶यह राष्ट्रीय उद्यान बाघों और बारहसिंगा के लिए विश्व प्रसिद्ध है।दुधवा उद्यान स्थापना के समय से ही पर्यटकों , पर्यावरणविदों और वन्य – जीव प्रेमियों के आकर्षण का केन्द्र रहा है । थारू हट और सफारी की सुविधाएं पर्यटकों के आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं।

✅मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान

🔶यह वन्यजीव अभ्यारण्य नीलगिरि जिले के उत्तर – पश्चिम की ओर , नीलगिरि जिले में , तमिलनाडु के कोंगु नाडु क्षेत्र में कोयम्बटूर शहर से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर – पश्चिम में स्थित है । 
🔶कर्नाटक और केरल राज्यों के साथ अपनी सीमाओं को साझा करके , अभ्यारण्य को 5 श्रेणियों में विभाजित किया गया है। मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य केरल – कर्नाटक सीमा पर स्थित है । 321 वर्ग किमी. में फैले इस अभ्यारण्य के पास ही बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान है । इन दोनों उद्यानों को मोयार नदी अलग करती है ।

✅डम्पा टाइगर रिजर्व

🔶डम्पा टाइगर रिजर्व मिज़ोरम राज्य की राजधानी आईजोल के पास स्थित यहाँ का सबसे बड़ा वन्य जीवन अभ्यारण्य है जिसे 1985 में अधिसूचित किया गया और 1994 में इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया। डम्पा टाइगर रिजर्व लगभग 550 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है।आईजोल से लगभग 130 किमी दूर स्थित दम्पा टाइगर रिजर्व की यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल के बीच है । 
🔶अभयारण्य में आने से पहले , आगंतुकों को मिजोरम के पर्यावरण और वन विभाग से संपर्क स्थापित करने की आवश्यकता होती है । यह अभ्यारण्य राज्य की उत्तरी – पश्चिमी सीमा पर स्थित है और पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ 80 किमी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है ।

✅पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य

🔶पेरियार राष्ट्रीय उद्यान दक्षिण भारत के केरल राज्य में इडुक्की जिले से 60 km दूर थेक्कडी में इलायची हिल्स की पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह राष्ट्रीय उद्यान एक बाघ संरक्षित क्षेत्र है । 
🔶इस उद्यान की स्थापना 1950 ई . में की गयी थी और 1978 में इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया । 1998 से इसे ‘ हाथी संरक्षण परियोजना ‘ के अंतर्गत भी रखा गया है । 305 वर्ग किमी में फैला यह उद्यान बायोडायवर्सिटी का एक अच्छा उदाहरण है ।
🔶यंहा की प्रमुख जीवजंतुओं में हाथी, नील गाय, साम्भर, भालू , चीता, तेन्दुआ, जंगली सूअर, बार्किंग हिरन आदि है। इस उद्यान के वन्य जीवों को भली प्रकार से देखने के लिए बोटिंग की सुविधा भी दी जाती है। यहाँ नदी के गहरे जल में हाथी तैरने का अभ्यास भी करते हैं।

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी।।

प्र.1'केला बावड़ी ' कहाँ स्थित है।
उ:-डूंगरपुर

प्र.2डूंगरपुर की भव्य नौलखा बावड़ी किसने बनवाई थी।
उ:-प्रेमल देवी ने

प्र.3डूंगरपुर में माही नदी के तट पर, दाऊदी बोहरा समाज का कोनसा तीर्थ स्थल स्थित है?
उ:-गलियाकोट

प्र.4कालीबंगा संग्रहालय राजस्थान के किस जिले में स्थित है
उ:-हनुमानगढ़

प्र.5जयपुर या जयनगर( पूर्व नाम) का निर्माण किस वास्तुशिल्पी की निगरानी में हुआ था।
उ:-विद्याधर भट्टाचार्य

प्र.6किसने जयपुर नगर के बारे में कहा था कि '' नगर का परकोटा मास्को के क्रेमलिन नगर के समान है।"
उ:-बिशप हैबर ने

प्र.7जयपुर के खलकाणी माता के मंदिर में प्रतिवर्ष कोनसा मेला आयोजित किया जाता है।
उ:-गधों का मेला

प्र.8 लूनियावास ग्राम में किस माता का प्रसिद्ध मंदिर है?
उ:-खलकाणी माता

प्र.9शीतला माता का मुख्य मंदिर कहाँ स्थित है?
उ:-चाकसू में

प्र.10गौड़ीय संप्रदाय के गोविंद देव जी मंदिर का निर्माण सवाई जयसिंह ने कहाँ करवाया था।
उ:-जय निवास बाग 

प्र.11राजस्थान के किसजिले में कलयुग के अवतार कल्की भगवान का ऐतिहासिक विष्णु मंदिर है।
उ:-जयपुर

प्र.12सात बहनों का मंदिर जयपुर मे कहाँ स्थित हैं?
उ:-सामोद महल में 

 Q.13.पूर्वी मेदानी भाग का सामान्य ढाल है      
Ans. पश्चिम से पूर्व की और

Q.14 कर्नल जेम्स टॉड़ ने किस पर्वत चोटी को संतो का शिखर कहा ?     Ans गुरूशिखर

Q.15 :राजस्थान के किस जिले मे मध्यवर्ती अरावली की चोटी हैं 
Ans.अजमेर

Q.16 राजस्स्थान के किस भौतिक विभाग मे सिंचाई मुख्यतः कुओं एवं नलकूपो से की जाती है ?     
Ans पूर्वी मेदानी भाग

Q.17:अरावली पहाडियो की सर्वाधिक ऊचाई राज्य के किस भाग में है ?
Ans.दक्षिण-पश्चिम

Q.18राजस्थान राज्य के शुष्क मरूस्थलीय भौतिक विभाग की कौनसा पौधा लगाया जा सकताहैं          
Ans. रतनजोत 

Q.19 राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एव पाकिस्तान से लगती है ?    
Ans बाडंमेर

Q.20: राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है 
Ans.869 किमी.

Q.21 निम्न मे से राजस्थान का मानक समय किस देशांतर रेखा से निर्धारित किया जाता है ?    
Ans.82 1/2 पूर्वी देशांतर

Q.22 राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र मे स्थित है ?
Ans.उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द

प्रश्न.23- राजस्थान के एकीकरण का श्रेय प्रमुख रूप से किसे दिया जा सकता है?
उ:- सरदार पटेल

प्रश्न.24- राज्य के एकीकरण के दौर में सिरोही को राजस्थान में कब शामिल किया गया?
उ:- षष्ठम चरण 

प्रश्न.25- मत्स्य संघ में सम्मिलित रियासते थी?
उ:- अलवर भरतपुर धौलपुर करौली

प्रश्न26- राजस्थान एकीकरण के दौर में मत्स्य संघ कब अस्तित्व में आया?
उ:- 18 मार्च 1948

प्रश्न.27- मत्स्य संघ के राजप्रमुख कौन बने?
उ:-धौलपुर महाराजा

प्रश्न28- मत्स्य संघ का उद्घाटन कहां किया गया?
उ:- भरतपुर के किले में

प्रश्न29- राजस्थान निर्माण के द्वितीय चरण राजस्थान संघ की राजधानी किसे बनाया गया?*
उ:-कोटा 

प्रश्न.30- महारावल चंद्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा था कि मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं यह किस रियासत से संबंधित थे?
उ:-बांसवाड़ा

प्रश्न.31- मत्स्य संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
उ:- एनवी गाडगिल

प्रश्न.32- राजस्थान का एकीकरण कब संपन्न हुआ?
उ:-1 नवंबर 1956

प्रश्न.33- राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में संपन्न हुआ?
उ:- 7

प्रश्न.34- राजस्थान एकीकरण की प्रक्रिया के प्रथम चरण में मत्स्य संघ के प्रधान मंत्री कौन बने?
उ:- शोभाराम कुमावत

प्रश्न.35- राजस्थान संघ की राजधानी किसे बनाया गया?
उ:- कोटा

प्रश्न.36- राजस्थान एकीकरण की तृतीय चरण के संयुक्त राजस्थान संघ के प्रधान प्रधानमंत्री कौन बने ?
उ:-माणिक्य लाल वर्मा

प्रश्न.37- राजस्थान का एकीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा?
उ:-8 वर्ष 7 माह एवं 14दिन

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

महाजनपद काल प्रश्नोत्तर ।।

1. "अविमुक्तक्षेत्र अभिधान" कहा गया है? 
- काशी को 

2. रामायण काल में कौशल की राजधानी थी? 
- अयोध्या (साकेत) 

3. कोशल नरेश प्रसेनजीत व महात्मा बुद्ध की भेंट का वर्णन किस स्तूप पर अंकित है? 
- भरहूत स्तूप 

4. किस महाजनपद को पुराणों में "मालिनी" कहा गया है? 
- चम्पा 

5. वज्जि का शाब्दिक अर्थ है? 
- पशुपालन समुदाय

6. महात्मा बुद्ध के समकालीन अवन्ति महाजनपद का राजा कौन था? 
- चण्ड प्रधोत 

7. मत्स्य का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है? 
- ऋग्वेद में

8. गांधार महाजनपद का कौनसा राजा पैदल चलकर बुद्ध के दर्शन हेतु आया था? 
- पुष्करसारिन 

9. कौटिल्य ने कम्बोज के लोगों को क्या कहा है? 
- वार्ताशस्त्रोपजीवी 
( कृषि, पशुपालन, वाणिज्य व शस्त्रों द्वारा जीविका चलाने वाले ) 

10. "हिन्दू पाॅलिटी" किसकी रचना है? 
- के. पी. जायसवाल 

11. महावग्ग के अनुसार बिम्बिसार के साम्राज्य में गाँव थे? 
- 80 हजार गाँव

12. मगध का वास्तुकार कौन था? 
- महागोविन्द 

13. कौशल नरेश प्रसेनजीत ने अपनी किस पुत्री का विवाह अजातशत्रु के साथ किया? 
- वजिरा 

14. हर्यक वंश के किस शासक को गार्गी संहिता में "धर्मात्मा" कहा गया है? 
- उदायिन 

15. हर्यक वंश का अन्तिम शासक कौन था? 
- नागदशक या दर्शक 

16. पणिनी नन्द वंश के किस शासक का मित्र था? 
- महापद्मनन्द 

17. उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था? 
- अवन्ति

18. मगध पर नन्द वंश के पश्चात किस वंश ने शासन किया था? 
- मौर्य वंश

19. काल्पी नगर किस नदी तट पर स्थित है? 
- यमुना

20. पावा व कुशीनारा के मल्लों को कौनसी नदी एक दूसरे से पृथक करती थी? 
- ककुत्थ नदी

16 महाजनपद ( 600 - 325 ई. पू.) 

Features of Mahajanapadas 

#Reet History 🔰


राजस्थान का भौतिक स्वरूप अवथिस्ति,विस्तार प्रश्नोत्तरी ।।

1■ 
राजस्थान के पूर्वी मेदानी भाग का सामान्य ढाल है ?
दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व की और
पश्चिम से पूर्व की और ☑
पूर्व से पश्चिम की और
उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की और

2 ■
राजस्थान को मुख्य रूप से कितने भौतिक विभागो मे विभाजित किया गया है ?
दो
तीन
चार ☑
पॉच

3💟
निम्न मे से अरावली पहाडियो की सर्वाधिक ऊचाई राज्य के किस भाग मे है ?
पूर्वी
मध्यवर्ती
दक्षिण-पश्चिमी ☑
दक्षिणी पूर्वी

4 💟
राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र मे स्थित है ?
पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध मे
उत्तरी एवं पूर्र्वी गोलार्द्ध मे ☑
पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध मे
पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध मे

5💟
राजस्थान के कितने जिले अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय दोनो सीमा है बनाते है ?
1
2☑
3
4
★बाड़मेर गुजरात व् पाकिस्तान
गंगानगर _पंजाब व् पाकिस्तान

6
निम्न मे से गंगा यमुना का मैदान राजस्थान राज्य के किस और है ?
उत्तर
पूर्व ☑
दक्षिण
दक्षिण-पूर्व

7
निम्न मे से कौनसा पाकिस्तानी शहर भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क सर्वाधिक निकट है ?
कराची
हैदराबाद
लाहौर ☑
मुल्तान

8
राजस्थान में थार के मरुस्थल का कुल क्षेत्रफल कितना हैं?
अ. 1,30,000 वर्ग किमी
ब. 2,30,000 वर्ग किमी
स. 2,75,000 वर्ग किमी
द. 1,75,000 वर्ग किमी ☑
★थार के मरुस्थल का कुल क्षेत्रफल 233100 वर्ग किमी

9
थार के मरूस्थल का क्षेत्रफल कितना है ?
233100 वर्ग किलोमीटर ☑
272000 वर्ग किलोमीटर
414400 वर्ग किलोमीटर
323800 वर्ग किलोमीटर

10💟
निम्न मे से राजस्थान किस ग्रिड़ मे स्थित है?
उत्तरी अंक्षाशो मे ☑
दक्षिणी अंक्षाशो मे
पश्चिमी अक्षाशो मे
पूर्वी अक्षाशो मे

11
निम्न मे से पश्चिमी मरू प्रदेश की लम्बाई है ?
170 km.
300 km.
640 km. ☑
इनमे से कोई नही

12💟
निम्न मे से राजस्थान की अरावली श्रेणियो से सम्बन्धित “नाल” शब्द का अर्थ है ?
घोड़े के दोड़ने का रास्ता
तंगरास्ता ( दर्रा ) ☑
एक विशेष प्रकार का रास्ता
इनमे से कोई नही

13💟
मध्य अरावली क्षेत्र की सर्वाधिक ऊचाई पर स्थित चोटी कौनसी है ?
रघुनाथगढ
तारागढ ☑
जयगढ
इनमे से को नही 

14💟
सर्वोच्च शिखर गुरू शिखर की ऊचाई कितनी है ?
5640 फीट
5645 फीट
5650 फीट ☑
इनमे से कोई नही
★1722 मीटर

15
अरावली प्रदेश को कितने उप-प्रदेशो मे विभक्त किया गया है ?
तीन ☑
चार
पॉच
छः

16
राजस्थान का कौनसा भौतिक प्रदेश जल विभाजक का कार्य करता है ?
मध्यवर्ती अरावली प्रदेश ☑
पूर्वी मेदानी प्रदेश
पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश
दक्षिण पूर्वी हाडौती प्रदेश

17💟
राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला की कितने प्रतिशत लम्बाई है ?
70 प्रतिशत
80 प्रतिशत ☑
90 प्रतिशत
100 प्रतिशत

18💟
निम्न मे से अरावली पर्वतमाला मे स्थित राजस्थान के जिलो की संख्या कितनी है ?
11
12
14
16 ☑

19💟
अरावली पर्वत राजस्थान राज्य के कितने प्रतिशत भू-भाग पर विस्तृत है ?
9 प्रतिशत ☑
10 प्रतिशत
12 प्रतिशत
23 प्रतिशत

20💟
निम्न मे से अरावली पर्वत की स्थिति है ?
पश्चिम से पूर्व त्तक
उत्तर पूर्व से दक्षिण पूर्र्व त्तक
दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व त्तक ☑
उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व त्तक

21
राजस्थान राज्य के कौनसे दो जिला मुख्यालय निकटतम स्थित हैं ?
(अ ) जोधपुर – पाली
(ब ) जयपुर – दौसा
(स ) गंगानगर – हनुमानगढ़
(द ) बूँदी – कोटा।☑

22
राजस्थान का प्रवेश द्वार एवं पूर्वी द्वार कहलाता है ?
(A) अलवर
(B) करौली
(C) धौलपुर
(D) भरतपुर☑

23
राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एव पाकिस्तान से लगती है ?
(A) जालौर
(B) बाडंमेर☑
(C) जैसलमेर
(D) सिरोही

24💟
निम्न मे से राजस्थान के किस जिले अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है ?
(A) जैसलमेर
(B) बाडमेर
(C) झालावाड़☑
(D) चितौडगढ

25
राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला का विस्तार उत्तर मे कहॉ तक है ?
(A) खेतड़ी ☑
(B) सादुलशहर
(C) लक्ष्मणगढ
(D) नोहर

26
पश्चिमी रेतीला शुष्क मैदान को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) राजस्थान बांगड़
(B) थार का मरूस्थल
(C) बालुका स्तूप युक्त प्रदेश ☑
(D) इनमे से कोई नही

27💟
राजस्थान में निम्न मे से ‘हम्मादा’ किसे कहते है ?
(A) चक्रवात को
(B) पथरीला मरूस्थल को☑
(C) चट्टानी मरूस्थल को
(D) बवंड़्रर को

28
स्थानान्तरित बालुका स्तूपो को स्थानीय भाषा मे पुकारा जाता है ?
(A) खंडीन
(B) धोरे
(C) धरियन☑
(D) भाकर

29💟
निम्न मे से जैसलमेर जिले के अधिकांश क्षेत्र मे किस प्रकार के बालुका स्तूप है ?
(A) अनुदैर्ध्य☑
(B) परवलयिक
(C) बरखान
(D) उपर्युक्त सभी
★जोधपुर में अनुप्रस्थ स्तूप अधिक है

30
निम्न मे से जालौर क्षेत्र मे स्थित है ?
(A) झारोल
(B) रोजा भाखर
(C) इसराना भाखर
(D) उपर्युक्त सभी☑

31
राजस्थान मे रेगिस्तान लगभग कितने प्रतिशत भू-भाग पर है ?`
(A) 58
(B) 60
(C) 61.11☑
(D) 62

32
निम्न मे से अर्द्धचन्द्राकार बालूका स्तूप कहॉ बनते है ?
(A) शुष्क मरूस्थल मे
(B) उ

तरी रेगिस्तान मे
(C) पश्चिमी रेगिस्तान मे
(D) उपर्युक्त सभी☑

33
मेसा का पठार राजस्थान के किस जिले मे स्थित है ?
(A) चुरू
(B) सिरोही
(C) उदयपुर
(D) चितौड़गढ☑

34💟
विश्व मे सबसे अधिक आबादी वाला मरूस्थल है ?
(A) थार का मरूस्थल☑
(B) अरेबियन का मरूस्थल
(C) सहारा का मरूस्थल
(D) गोबी का मरूस्थल

35
रेगिस्तान मे रेत के बड़े-बड़े टीले जिनकी आकृति लहरदार होती है , वह है ?
(A) बरखान
(B) धोरे☑
(C) खादर
(D) खंड़ीन

36
राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण किस भौतिक प्रदेश मे स्थित है ?
(A) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(B) पूर्वी मैदानी भाग`
(C) उत्तरी पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र☑
(D) दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश

37💟
स्थलाकृति की दृष्टि से राजस्थान के किस प्रदेश को एक विशाल इन्सेलबर्ग की संज्ञा दी गई है ?
(A) मेरवाडा पहाडिया
(B) शेखावाटी पहाडिया
(C) भोराट का पठार
(D) आबू पर्वत खण्ड☑
★आबू पर्वत खण्ड को गुरुमाथा, बैथोलिक तथा इसेलबर्ग की संज्ञा जाती है।

38
पश्चिमी मरूस्थलीय भू-भाग मे जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(A) शून्य प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत ☑

39
निम्न मे से उदयपुर जिले मे कौनसा पठार स्थित है -?
(A) लसाडिया ☑
(B) अचलगढ
(C) सेर
(D) इनमे से कोई नही

40
राजस्थान का कौनसा भू-आकृतिक भाग सबसे कम क्षेत्र मे विस्तृत है ?
(A) हाडौती पठार☑
(B) पूर्वी मैदान
(C) मरूस्थलीय क्षेत्र
(D) अरावली पर्वतीय क्षेत्र 

41
निम्न मे से भौमट है ?
(A) हाडौती का पठार
(B) नाग पहाडियॉ , अजमेर
(C) कुम्भलगढ का पर्वतीय क्षेत्र
(D) डूंगरपुर का अगम्य क्षेत्र ☑

42💟
राजस्थान मे अरावली श्रृंखला की समुद्रतल से औसत ऊचाई है ?
(A) 550 मी.
(B) 930 मी.☑
(C) 1000 मी.
(D) 1600 मी.

43💟
निम्न मे से अरावली पर्वतमाला का विस्तार सबसे कम राजस्थान के किस जिले मे है ?
(A) राजसमंद
(B) अजमेर☑
(C) उदयपुर
(D) डूगरपुर

44
राजस्थान राज्य मे अरावली पर्वत श्रृखला के दोनो तरफ कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) क्षारीय मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) धूसर मरूस्थलीय मिट्टी ☑

45💟
राजस्थान मे बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले मे है ?
(A) नागौर
(B) जयपुर
(C) धौलपुर
(D) सवाई माधौपुर☑

46💟
राजस्थान मे बेकार व्यर्थ भूमि का क्षेत्र सर्वाधिक किस जिले मे पाया जाता है ?
(A) पाली
(B) नागौर
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर ☑
★भारत की कुल व्यर्थ भूमि का 20% भाग राजस्थान में है। तथा राजस्थान में सर्वाधिक व्यर्थ भूमि जैसलमेर में है। जबकि अनुपातिक दृष्टि से सर्वाधिक व्यर्थ भूमि राजसमंद में है।

47
राजस्थान मे छप्पन के मैदान मे कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) भूरी, रेतीली, कछारी मीट्टी
(B) खारी, अम्लीय मिट्टी
(C) लाल, रेतीली, कछारी मिट्टी ☑
(D) पीली-भूरी, रेतीली मिट्टी

48
अरावली के किस भाग मे रेतीली मिट्टी पाई जाती है ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम☑
(D) दक्षिण

49
राजस्थान मे उतरी भाग मे किस मिट्टी की प्रधानता है ?
(A) बलुई मिट्टी ☑
(B) चिकनी मिट्टी
(C) भारी दोमट मिट्टी
(D) ह्ल्की मिट्टी

50💟
उदयपुर के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियों को स्थानिय भाषा में क्या कहा जाता हैं ?
(A) मगरा☑
(B) भाखर
(C) गिरवा
(D) इनमें से कोई नहीं

51
अरावली पर्वत में टेढी-मेढी कटक पहाड़ियों को क्या कहा जाता हैं ?
(A) मगरा
(B) भाखर☑
(C) गिरवा
(D) इनमें से कोई नहीं

52
राजस्थान के किस जिले का मुख्यालय सर्वाधिक पाक सीमा के नजदीक हैं ?
(A) श्रीगंगानगर☑
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर

53
राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थल भाग मे वन किस रूप मे पाये जाते है ?
(A) मिश्रित पतझड़ वन
(B) उष्ण कटिबंध सदाहरित वन
(C) शुष्क सागवान वनू के रूप मे
(D) कॉटेदार पेड़ व झाडियॉ के रूप मे ☑

54💟
निम्न मे से रेगिस्तान का सबसे सम्पन्न जिला कौनसा है ?
(A) बीकानेर
(B) बाडमेर
(C) जोधपुर
(D) श्रीगंगानगर ☑

55💟
राजस्थान के किस जिले का मुख्यालय सर्वाधिक पाक सीमा के नजदीक हैं ?
(A) श्रीगंगानगर☑
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर

56
राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई कितनी हैं?
अ. 800 कि.मी.
ब. 869 कि.मी.
स. 826 कि.मी.☑
द. 845 कि.मी.

57
राजस्थान की पूर्व से पश्चिम तक चौड़ाई कितनी हैं?

अ. 800 कि.मी.
ब. 869 कि.मी.☑
स. 826 कि.मी.
द. 845 कि.मी.

58
राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी हैं?
अ. 982 कि.मी.
ब. 1030 कि.मी.
स. 1070 कि.मी.☑
द. 1050 कि.मी.

59
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हैं?
अ. 9.87%
ब. 10.41%☑
स. 5.51%
द. 3.89%

60
राजस्थान के उत्तरी सिरे पर स्थित गाँव का नाम क्या हैं?
अ. जालप
ब. कोणा☑
स. सिलाना
द. तलवाड़ा

61
राजस्थान के दक्षिणी सिरे पर स्थित गाँव का नाम क्या हैं?
अ. पालमपुर
ब. देसुरी
स. डेबारी
द. बोरकुंड☑

62💟
राजस्थान के पूर्वी सिरे पर स्थित गाँव का नाम क्या हैं?
अ. सिलाना☑
ब. गारा
स. लिलाणा
द. मरवर

63
राजस्थान के पश्चिमी सिरे पर स्थित गाँव का नाम क्या है?
अ. फिरोजपुर
ब. मुक्तसर
स. कटरा☑
द. बदरा

64💟
राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का प्रारम्भ कहाँ से होता हैं?अ. कोणा
ब. सिलाना
स. गुरुमुख
द. हिन्दुमलकोट☑

65💟
राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा कहाँ समाप्त होती हैं?
अ. विजयगढ़
ब. शाहगढ़☑
स. जयगढ़
द. वीरगढ़

66
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौनसा हैं?
अ. जैसलमेर☑
ब. जोधपुर
स. बाड़मेर
द. जयपुर

67
. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा हैं?
अ. दौसा
ब. धौलपुर☑
स. बांसवाडा
द. डुंगरपुर

68💟
. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग कौनसा हैं?

अ. कोटा
ब. अजमेर
स. जयपुर
द. जोधपुर☑

69💟
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा संभाग कौनसा हैं?
अ. कोटा
ब. अजमेर
स. भरतपुर☑
द. बीकानेर

70💟
निम्न मे से जोधपुर जिले के अधिकांश क्षेत्र मे किस प्रकार के बालुका स्तूप है ?
(A) अनुदैर्ध्य
(B) परवलयिक
(C) बरखान
(D) अनुप्रस्थ☑

71💟
राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई कितनी हैं?
अ. 5920 कि.मी.☑
ब. 2330 कि.मी.
स. 3450 कि.मी.
द. 4890 कि.मी.

72
. देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा स्थान हैं?
अ. पहला☑
ब. तीसरा
स. साँतवा
द. दसवा

73
राजस्थान की सीमा देश के कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं?
अ. 5☑
ब. 6
स. 4
द. 7

74
राजस्थान के कितने जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करते हैं?
अ. 2
ब. 3
स. 4☑
द. 5

75💟
राजस्थान के वे जिले अंतर्राष्ट्रीय और अन्तर्राजीय दोनोँ सीमा को स्पर्श करते हैं?
अ. जैसलमेर व् जोधपुर
ब. जोधपुर व बाड़मेर
स. बाड़मेर व् गंगानगर☑
द. जैसलमेर।व् गंगानगर

76💟
कौनसा गाँव मरुस्थल के प्रसार के लिए जाना जाता है।
नाचना गांव☑
कोणा गाँव
अमरपुर गाँव
फलाना गाँव
★जैसलमेर का नाचना गांव मरुस्थल के प्रसार के लिए जाना जाता है।  मरुस्थल के प्रसार को रेगिस्तान का मार्च पास्ट भी कहा जाता है।

77💟
भारत में सर्वाधिक अधात्विक खनिज किस  पर्वतमाला में पाये जाते है।
अरावली☑
हिमालय
दक्षिण का पठार
इनमे से कोई नही

78■
सज्जनगढ़ अभयारण्य में अरावली के टीलेनुमा में पर्वतों को कहा जाता है।
हमो की भू☑
समो की भू
कर्मों की भू
इनमे से कोई नही

79💟
पवन निर्मित अस्थाई खारे पानी की झीलों को  कहा जाता है।
प्लाया☑
खड़ीन
रन/टाड
इनमे से कोई नही
★जैसलमेर में 15वीं शताब्दी में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा अपनाई गई वर्षा जल संग्रहण पद्धति को खड़ीन कहते है।

80💟
मरू त्रिकोण के अंतर्गत  जिले आते है।
बीकानेर,जैसलमेर तथा जोधपुर☑
बाड़मेर, जैसलमेर तथा जोधपुर
जालौर ,जैसलमेर तथा जोधपुर
जालौर, बीकानेर तथा जोधपुर

81💟
सौर त्रिकोण के अंतर्गत  जिले आते है।
बीकानेर,जैसलमेर तथा जोधपुर
बाड़मेर, जैसलमेर तथा जोधपुर☑
जालौर ,जैसलमेर तथा जोधपुर
जालौर, बीकानेर तथा जोधपुर

82■
चूरू से बीकानेर तक मरुस्थलीय पट्टी क्या कहलाती है।
थली☑
मांड 
लाठी सीरीज 
इनमे से कोई नही

83■
जैसलमेर और बाड़मेर के आसपास का  क्षेत्र क्या कहलाता है।
मांड☑
थली
लाठी सीरीज 
इनमे से कोई नही
★जैसलमेर और बाड़मेर के आसपास का क्षेत्र वल्लभ या मांड कहलाता है

84💟
मरुस्थलीय क्षेत्र में विशिष्ट लवणीय झीलों को  कहते है?
डांड☑
रन/ठाट
प्लाया
खड़ीन
★मरुस्थलीय क्षेत्र में विशिष्ट लवणीय झिल्लो को डांड कहते है।
★मरुस्थल में टीलों के बीच में वर्षा ऋतु से बनने वाली अस्थाई खारे पानी की झीलों या दलदली भूभाग को रन/ठाट कहते है।
★झाड़ियों के पीछे बनने वाले रेतीले नेबखा कहलाते है।

85💟
लाठी सीरीज क्या है?
लाठियों का खेल
भूगर्भीय जलीय पट्टी☑
मरुस्थली घास
इनमे से कोई नही
★लाठी सीरीज एक भूगर्भीय जलीय पट्टी है। जिसका विस्तार जैसलमेर के मोहनगढ़ से पोकरण तक है।

86💟
राजस्थान का बर्खोयान्सक कहा जाता है।
माउन्ट आबू (सिरोही) को ☑
झालावाड़ को
जैसलमेर को
चुरू को

87■
जैसलमेर  के रुद्रवा व रामगढ़ में पथरीला मरुस्थल फैला हुआ है सहारा क्षेत्र में ऐसे मरुस्थल को क्या कहते है?
(A) धोरे
(B) इर्ग
(C) चट्टानी मरूस्थल
(D) रेग☑

88■
बालुका स्तुपो से युक्त मरुस्थल को सहारा क्षेत्र में  क्या कहते है?
(A) धोरे
(B) इर्ग☑
(C) चट्टानी मरूस्थल
(D) रेग

89💟
गुजरात की सीमा के निकट कच्छ के रण का कुछ क्षेत्र राज्य के किन जिलों में विस्तृत है?
,A.डूंगरपुर बांसवाड़ा
B.जालौर बाड़मेर☑
C.जालौर सिरोही
D.सिरोही पाली

90💟
थार का सुनहरा नगर कहलाता है ?
A.किराडू
B.जोधपुर
C.जैसलमेर☑
D.पोकरण

91💟
राजस्थान मे थार मरूस्थल का एक मात्र प्रवाह बेसिन स्थित है ?
(A) घग्घर क्षेत्र
(B) लूनी जवाई बेसिन☑
(C) छप्पन बेसिन
(D) बाणगंगा बेसिन

92💟
जैसलमेर के रुद्रवा व रामगढ़ में  कौनसा मरुस्थल फैला है। 
पथरीला मरुस्थल ☑
चट्टानी मरुस्थल
लघु मरुस्थल
महान मरुस्थल
★पथरीला मरुस्थल को  सहारा में रेग कहा जाता है।
★चट्टानी मरुस्थल जैसलमेर के पोकरण व रामगढ़, बाड़मेर तथा जालौर के मध्य फैली रहती है। इसे सहारा में हम्मादा कहते है।
★लघु मरुस्थल कच्छ के रन से बीकानेर के महान मरुस्थल तक फैला है।
★महान मरुस्थल शुष्क मरुस्थल है। जो कच्छ की खाड़ी से पंजाब तक फैली है इसे सहारा में इर्ग कहते है।

93💟
निम्नलिखित में से राजस्थान के सन्दर्भ में कौनसा गलत है
(क) इर्ग:- सम्पूर्ण रेतीला मरूस्थल (जैसलमेर)
(ख) हम्मादा:- सम्पूर्ण पथरीला मरूस्थल (जोधपुर)
(ग) रैग:- रेतीला और पथरीला (मिश्रित मरूस्थल)
(घ)उपर्युक्त सभी सही है कोई गलत नही☑
★पथरीला मरुस्थल को सहारा में रेग कहा जाता है।
★चट्टानी मरुस्थल सहारा में हम्मादा कहते है।

94💟
रेगिस्तानी क्षेत्र में बालूका स्तूपों के निम्न प्रकार में से कौनसा गलत है?
1 अनुप्रस्थ:- पवन/वायु की दिशा में बनने वाले बालुका स्तूप (सीधे)
2 अनुदैर्ध्य :- आडे -तीरछे बनने वाले बालुका स्तूप
3 बरखान :- रेत के अर्द्धचन्द्राकार बालुका स्तूप
4.उपर्युक्त सभी सत्य है कोई गलत नही☑
★★★★★★★
1. अनुप्रस्थ बालुका स्पूत :-पवन के वेग के समकोण पर बनने वाले
2. अनुदैर्ध्य बालुका स्पूत:-पवन के वेग के समानांतर बनने वाले
3. पैराबोलिक बालुका स्पूत:-पवन के वेग के विपरीत दिशा में बनने वाले
4.शब्रकाफीज बालुका स्पूत:-मरुस्थलीय वनस्पति के आसपास बनने वाले
5. बरखान बालुका स्पूत:-अर्द्धचंद्राकार सर्वाधिक गतिशील रेत के टीले
6. उर्मिकाएँ बालुका स्पूत:-लहरदार बालूका स्पूत
★सीफ – पवनों के वेग के कारण लम्बे बालूका स्तूप बनते है इनके बीच में कटी आकृति या खली जगह को सीफ कहते है ।

95💟
अरावली का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?
उदयपुर ☑ 
 सिरोही
राजसमंद
अजमेर

96■
अरावली का सबसे कम विस्तार किस जिले में है?
उदयपुर
 सिरोही
राजसमंद
अजमेर ☑ 

97💟
अरावली का सर्वाधिक घनत्व किस जिले में है
 राजसमंद☑ 
उदयपुर
अजमेर
सिरोही

98■
अरावली की सर्वाधिक ऊंचाई किस जिले में है
सिरोही☑
राजसमंद 
उदयपुर
अजमेर
★सिरोही में माऊंट आबू में

99■
राजस्थान में अरावली की न्यूनतम ऊंचाई है
 सिरोही
राजसमंद 
उदयपुर
अजमेर☑
★अजमेर में पुष्कर घाटी में

100💟
अरावली के अन्य नाम में निम्नलिखत में से कौनसा नही है 
मेरुपर्वत -सुमेरु पर्वत
पुराणानी -परिपत्र
उपर्युक्त A और B दोनो☑
इनमें से कोई नही
 
101💟
अरावली और विध्यांचल पर्वत के बीच कौनसा पठार है जो “सक्रान्ति प्रदेश” ( ज्तंदेपजपवदंस इमसज) कहलाता है।
उड़ीया का पठार  
आबू का पठार
ऊपरमाल का पठार
हाड़ौती का पठार☑

102💟
अरावली पर्वतमाला को विध्यांचल पर्वत माला से अलग करता है?
उड़ीया का पठार  
आबू का पठार
ऊपरमाल का पठार
हाड़ौती का पठार☑
★सक्रांति प्रदेश(हाड़ौती का पठार) अरावली पर्वतमाला को विध्यांचल पर्वत माला से अलग करता है।  

103■
विन्ध्यन कगार भूमि सम्बन्धित है
धौलपुर 
करौली
सवाईमाधोपुर
उपर्युक्त सभी से☑

104💟
यह राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है
उड़ीया का पठार☑  
आबू का पठार
ऊपरमाल का पठार
मेसा का पठार 
★[उंचाई 1360/1380 मीटर] यह सिरोही जिले में है। इसी पर गुरुशिखर चोटी स्थित है।

105■
यह राजस्थान का दूसरा सबसे ऊँचा पठार कौनसा है?
आबू का पठार☑
ऊपरमाल का पठार
मेसा का पठार 
भोराट का पठार 
★ [ऊँचाई 1200 मीटर] यह सिरोही जिले में है।

106■
जरगा पर्वत किस पठार का हिस्सा है 
ऊपरमाल का पठार
भोराट का पठार☑ 
आबू का पठार
मेसा का पठार 
★यह राजस्थान का तीसरा सबसे ऊँचा पठार है [ऊँचाई 1200 मीटर] यह गोगुन्दा से कुम्भलगढ़ राजसमन्द के मध्य स्थित है। 

107💟
यह भैसरोड़गढ़ से बिजोलिया के मध्य कौनसा पठार स्थित है।
ऊपरमाल का पठार☑
मेसा का पठार 
भोराट का पठार 
आबू का पठार

108■
कुम्भलगढ़ दुर्ग किस नाल पर स्थित है।
हाथी गुढा की नाल☑
पगल्या की नाल
झिलवा की नाल
देसूरी की नाल
★बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ़ के मध्य का पहाड़ी भाग कांठल प्रदेश के नाम से जाना जाता है।

109■
बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर के मध्य का पहाड़ी भाग किस के नाम से जाना जाता है।
मेवल प्रदेश☑ 
भूडोल प्रदेश
ईडर प्रदेश
भद्र प्रदेश

110💟
कांठल प्रदेश तथा मेवल प्रदेश के मध्य का भाग कहलाता है?
भोमट प्रदेश
ईडर प्रदेश
भद्र प्रदेश
भूडोल प्रदेश☑ 

111■
सिरोही, उदयपुर तथा डूंगरपुर का पहाड़ी भाग कहलाता है।
भोमट प्रदेश☑
ईडर प्रदेश
भद्र प्रदेश
भूडोल प्रदेश

112💟
दक्षिणी राजस्थान तथा गुजरात के मध्य का सीमावर्ती प्रदेश कहलाता है।
कांठल प्रदेश
ईडर प्रदेश ☑
भद्र प्रदेश
भूडोल प्रदेश

113■
पुष्कर घाटी तथा नागौर का सीमावर्ती प्रदेश कहलाता है।
भद्र प्रदेश☑
भूडोल प्रदेश
कांठल प्रदेश
ईडर प्रदेश 

114■
सांभर झील से सीकर तक का भूभाग कहलाता है।
सपाद लक्ष ☑
कांठल प्रदेश
ईडर प्रदेश 
भद्र प्रदेश

115■
बरखान बालुका स्पूत के मध्य में ऊंटों के आने जाने का रास्ता होता है वह क्या कहलाता है?
तंग रास्ता
कारवा गासी ☑
धोरे
नाल

116■
बनास-बाणगंगााके द्वारा बना मैदान  कहलाता है
पीडमाण्ड मैदान ☑
छप्पन का मैंदान
पूर्वी मैदान
इनमे से कोई नही
 
 
117💟
 संपूर्ण भारत में 142 डेजर्ट ब्लॉक में से कितने डेजर्ट ब्लॉक राजस्थान में है।
85 ☑
86
87
90

118💟
किस मरुस्थल में सर्वाधिक जनसंख्या और जैव विविधता पाई जाती है। 
थार ☑
सहारा
कालाहारी
गोबी

119■
कौनसा मरुस्थल विश्व का सबसे युवा और सर्वाधिक जनसंख्या वाला (घनत्व 100 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी) मरुस्थल है।
थार ☑
सहारा
कालाहारी
गोबी

120■
मरुस्थलीय वनस्पति के आसपास बनने वाले स्तूप क्या कहलाते है?
पैराबोलिक बालुका स्तूप
शब्रकाफीज बालुका स्तूप☑
बरखान बालुका स्तूप
उर्मिकाएँ बालुका स्तूप

राजस्थान के खनिज संसाधन प्रश्नोत्तरी ।।

1. 💟राजस्थान राज्य खान एवं खनिज का मुख्यालय कहां स्थित है
उत्तर- उदयपुर

2. खनिज का जमाव नाथरा की पाल क्षेत्र में पाया गया है
उत्तर -लोहा अयस्क

3 .खो दरीबा कौन से जिले में है 
उत्तर -अलवर 

4. सिनेमा हॉल के पर्दे पर किसका प्रयोग किया जाता है
 उत्तर -सीसे का

5. जिप्सम के भण्डार कहां पाए जाते हैं
 उत्तर -नागौर 

6 💟.एक्स-रे रूप की दीवारों पर किस खनिज का लेप किया जाता है 
उत्तर बेराइट्स का

7. 💟उतरी भारत का एक मात्र राज्य , जहा विभिन्न रंगों के ग्रेनाईट के विशाल भंडार है 
 उत्तर - राजस्थान   

8.💟 पलाना बरसिंगसर नयासर क्षेत्र का संबंध है
 उत्तर -कोयला

9. वह खनिज जिसमें राज्य का हिस्सा व उत्पादन देश के सन्दर्भ में नगण्य है वह कौनसे है
 उत्तर - बहराइट , चीनी-मृतिका, वरमेकुलेट

10. 💟राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की स्थापना कहां की जा रही है
 उत्तर -कपासन चित्तौड़गढ़

12.. 💟 बैलाडीला की खानें किसके लिए प्रसिद्ध है वह कहां पर है 
उत्तर - लौह अयस्क 
बैलाडीला की पहाड़ियाँ, जहाँ प्रचुर मात्रा में उच्चतम कोटि के लौह अयस्क भंडार हैं, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित है.

13. दिसंबर 2000 से कोल्ड मीथेन परियोजना किस बेसिन में संचालित की जा रही है
उत्तर -राजस्थान शेल्फ बेसिन

14. कोयले की खानों के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र कोरबा है 
उत्तर -महाराष्ट्र में

15.. 💟 देश में प्राकृतिक गैस विपणन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है
 उत्तर -भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड

 16. जैसलमेर के शाहगढ़ क्षेत्र में गैस अन्वेषण का कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है 
उत्तर -यूरोपियन कंपनी फिनिक्स ओवरसीज लिमिटेड द्वारा

17. राजस्थान भारत में किस-किस का सबसे अधिक उत्पादन करता है 
उत्तर - जस्ता, ऊन ,एस्बेस्टास, फेल्सपार

18. खनिजों का सर्वाधिक निर्यात होता है 
उत्तर - चीन

19. . 💟राज्य के किन जिलों में अभ्रक मिलता है 
उत्तर- टॉक, भीलवाड़ा, उदयपुर

20.. 💟 राजस्थान में जिप्सम के भंडार कहां मिलते हैं 
उत्तर -बीकानेर, गंगानगर, नागौर

21. राजस्थान किन खनिजों का एकाधिकार रखता है 
उत्तर -सीसा,जस्ता, तांबा, पन्ना

22.. 💟बरसिंगसर विद्युत गृह परियोजना किस पर आधारित है 
उत्तर -लिग्नाइट आधारित 

23. R.A.P.P का पूरा नाम है
उत्तर -राज्य ऑटोमेटिक पावर प्रोजेक्ट

24. . 💟रामगढ़ ताप बिजलीघर कहां स्थापित की गई है 
उत्तर -जैसलमेर 

25.. 💟भारत में प्रथम सौर ऊर्जा फ्रिज की स्थापना कहां हुई है 
उत्तर -जोधपुर

26. जिप्सम उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी हां कंपनी देश में है कौन सी है
उत्तर -RSMDCL

27. देवगढ़ चित्तौड़ में कौन सा ऊर्जा संयंत्र है 
उत्तर- पवन ऊर्जा

28. प्रदेश के पश्चिम भू-भाग की लाठी श्रेणी के बालुकाश्म शैल समूह प्राप्ति का स्रोत है
 उत्तर- जल

29. . 💟राज्य में वह स्थान जहां सौर ऊर्जा के खारे पानी को मीठे जल में परिवर्तन करने का संयंत्र लगाया गया है 
उत्तर -भालेरी

30. 💟. नाना कराराबाद में टंगस्टन के जमाव का पता चला है वह स्थान है 
उत्तर -पाली

31. मकराना क्यों प्रसिद्ध है 
उत्तर -संगमरमर उत्पादन के लिए 

32.. 💟भारत में एकमात्र टंगस्टन की खान कहां स्थित है 
उत्तर -डेगाना 

33 राज्य में गया पत्थर कहां कहां पाया जाता है 
उत्तर -भीलवाड़ा उदयपुर दोसा करौली डूंगरपुर में 

34. राज्य में सीसा व जस्ता के सबसे अधिक भंडार कहां पर है
 उत्तर -जावर

35. राज्य में जिप्सम के भंडार कहां मिलते हैं 
उत्तर -बीकानेर गंगानगर नागौर 

36. नागाणा बाड़मेर गांव संबंधित है
 उत्तर -खनिज तेल से 

37. . 💟नवीनतम खुदाई के अनुसार सोने के भंडार किस जिले में है 
 उत्तर -बांसवाड़ा 

38.. 💟 वसुव रायसीना खान किस जिले में है है और किस खनिज की है
 उत्तर -सवाई माधोपुर चीनी मिट्टी

39. राजसमंद जिले में कौनसा संगमरमर मिलता है 
उत्तर- डोलोमाइटीका 

40.हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा स्वर्ण दोहन कार्य किया जा रहा है वह कौन सा स्थान है
 उत्तर- जगतपुरा बांसवाड़ा 

41 .खनिज के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौन सा स्थान है
उत्तर -पांचवा 

42.. 💟राजस्थान में बेंटोनाइट का एकमात्र उत्पादक जिला है 
उत्तर -बाड़मेर 

43. नागौर जिले के मकराना में मिलने वाला संगमरमर किस प्रकार का है 
उत्तर -केलसाइटिक

44 . राज्य में किस खनिज के बड़े भंडार है
 उत्तर -जिप्सम 

45.लघु खनिज है 
उत्तर -मार्बल

47. राज्य में तांबा गलाने का प्लांट किस जगह लगाया गया है 
उत्तर -खेतड़ी 

48 💟.सीसा जस्ता के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है 
उत्तर -प्रथम

 49.राजस्थान में शीशा जस्ता के प्रमुख भंडार कहां पर है
 उत्तर -उदयपुर ,राजसमंद ,भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर 

52. आनंदपुर भूकिया में कौन से खनिज भंडार है 
उत्तर -स्वर्ण 

53💟.राज्य का झामरकोटडा रोक फॉरेस्ट भंडार राजस्थान के किस जिले में स्थित है
उत्तर -उदयपुर 

54.भारत में खनिजों का सर्वाधिक आयात किस देश से होता है 
उत्तर -बेल्जियम

55.- राज्य में स्थापित जिंक स्मेल्टर प्लांट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया 
उत्तर -अमेरिका

56 चौथ का बरवाड़ा प्रसिद्ध है
 उत्तर -सीसा जस्ता के कारण

57.भारतीय खान ब्यूरो का मुख्यालय स्थित है 
उत्तर- नागपुर में 

58.भारत की सबसे अधिक मुल्तानी मिट्टी कहां पाई जाती है 
उत्तर -राजस्थान

59. 💟चीनी मिट्टी की धुलाई का कारखाना कहां पर है 
उत्तर -नीमकाथाना 

60.राज्य में स्थानीय भाषा में सेठा कहा जाता है 
उत्तर -कोबाल्ट

61. 💟रेड डायमंड नामक पत्थर कौन से जिले में मशहूर है
 उत्तर -धोलपुर

62. किस खनिज का अयस्क सेलेनाइट है 
उत्तर- जिप्सम

63. प्राकृतिक गैस भंडार डांडेवाला वाला किस जिले में है 
उत्तर- जैसलमेर 

64. नसोली स्थान किस जिले में है जहां पीले ग्रेनाइट के भंडार प्राप्त हुए हैं
 उत्तर- जालौर 

65. 💟देश में राजस्थान का अभ्रक उत्पादन में स्थान कौन सा है 
उत्तर -तीसरा 

66. हीरे की खान राजस्थान में कहां है 
उत्तर -केसरपुरा चित्तौड़गढ़

67.देश की चांदी का कितना प्रतिशत राज्य की खानों से मिलता है 
उत्तर- 90%

68.💟राज्य में लघु औद्योगिक इकाइयों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है 
उत्तर -RIICO

69. आँधी क्या है 
उत्तर -जयपुर जिले का सबसे बड़ा खनन क्षेत्र

70💟.किस राज्य की भूमि को रत्न गर्भा वसुंधरा होने का गौरव प्राप्त है 
उत्तर -राजस्थान

 71.काला पत्थर कहां से निकलता है
 उत्तर -भैसलाना में 

72.सिलिका सेठ मुख्य रूप से कहां मिलती है
 उत्तर -जयपुर में बूंदी में

 73.💟किस क्षेत्र में गुलाबी रंग का संगमरमर पाया जाता है 
उत्तर -बाबरमल

74.गारनेट पाया जाता है 
 उत्तर -भीलवाड़ा ,अजमेर ,टॉक में 

75. 💟दिल्ली में राष्ट्रीय भवन किससे निर्मित है 
उत्तर -धौलपुर के लाल पत्थरों से 

76. 💟भारत में भारत की सबसे प्रसिद्ध जवार खान कौन से जिले में है 
उत्तर -उदयपुर राज्य में

77. 💟खनिजो का अजायबघर किस राज्य में को कहते हैं
 उत्तर -राजस्थान

78. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की स्थापना 1966 में कौन से केंद्र पर हुई 
उत्तर -उदयपुर

79. पश्चिमी राजस्थान थार मरुस्थल किस लिए प्रसिद्ध है
 उत्तर -खनिज तेल की खोज के लिए

80. स्लेटी रंग का इमारती पत्थर कहां उत्पादित होता है
 उत्तर -कोटा

81. राज्य में सांभर झील से नमक के उत्पादन का कार्य किसके द्वारा संपन्न होता है 
उत्तर -सांभर साल्ट लिमिटेड

81. उदयपुर का अंजलि क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है 
उत्तर -तांबा 

82.💟राजस्थान में यूरेनियम के भंडार किन जिलों में पाए जाते हैं 
उत्तर -भीलवाड़ा व उदयपुर 

83.राजस्थान में संगमरमर का उत्पादन सबसे अधिक होता है 
उत्तर -राजसमंद 

84. 💟नवीनतम खुदाई के अनुसार सोने के भंडार किस जिले में है 
उत्तर -बांसवाड़ा

85. राज्य में प्रधान खनिजों के उत्पादन में सबसे ग्रहणी जिला है
 उत्तर -भीलवाड़ा व उदयपुर 

86.कौन सा मूल तत्व है 
उत्तर -हीरा 

87.भारत में स्वर्ण पाया जाता है 
उत्तर -कोलार कर्नाटक में 

88.राज्य में लोक फॉरेस्ट का एकमात्र उत्पादक जिला कौन सा है 
उत्तर -उदयपुर 

89.Rook Wool या mineral silk किसे कहते हैं
उत्तर -एस्बेस्टॉस को

90.💟बीकानेर क्ले नाम है
उत्तर -बॉल क्ले

91. राज्य में स्थित ग्रेड चुना कहां से मिलता है 
उत्तर -सानू शेत्र 

92. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी 
उत्तर -वर्ष 1979 में 

93. लोहा कैसे प्राप्त होता है उत्तर आदरणीय चट्टानों से वह खनिज जो राज्य में अल्प मात्रा में पाए जाते हैं 
उत्तर -कोबाल्ट, थोरियम, बिस्मिथ

94. 💟ऋषभदेव उदयपुर में कौन सा मार्बल पाया जाता है
 उत्तर -हरा मार्बल

95. राजस्थान राज्य खान खनिज लिमिटेड किस खनिज के खनन विपणन का कार्य करता है 
उत्तर -1. रॉक फॉरेस्ट, 2 स्ट्रीटग्रेड लाइस्टोन 3. जिप्सम व ग्रीन मार्बल 

96.💟राज्य में प्रमुखता कौन सी किस्म का लोहा ऐसा प्राप्त होता है 
उत्तर -हेमेटाइट 

97 💟राज्य में सात रंगों वाला मार्बल किस जगह पाया जाता है
 उत्तर -खान्द्रा गांव पाली

98. किस स्थान पर ऑयल इंडिया की राजस्थान इकाई है 
उत्तर -बीकानेर

99. 💟क्षारीय भूमि के उपहार में किस खनिज का प्रयोग किया जाता है
उत्तर -जिप्सम

100. 💟इस्पात बनाने में प्रयुक्त होने वाला फ्लोर्सपार राजस्थान के किस स्थान पर उत्पादित होता है 
उत्तर -मांडो की पाल 

101. राज्य में खनिज तेल के भंडार किस शैल समूह में प्राप्त है 
उत्तर- बालू काश

102. सावा क्षेत्र किस जिले में है 
उत्तर -चित्तौड़ में 

103. देश में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है
उत्तर - आंध्र प्रदेश में

104. चूना पत्थर के भंडारों की दृष्टि से देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है 
उत्तर -चतुर्थ

105. किस खनिज के अयस्क प्रदेश में नहीं मिलते

हैं 
उत्तर -टीन

106. 💟राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम द्वारा किसके वर्णन का कार्य किया जाता है
 उत्तर -उदयफास

107. जिप्सम के उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान पर कौन सा देश है
 उत्तर -अमेरिका 

108. 💟प्लास्टर ऑफ पेरिस के निर्माण में किस खनिज का प्रयोग होता है
उत्तर -जिप्सम

109. खनन क्षेत्र में दीर्घकालीन योजना विजन 2000 कब जारी की गई
 उत्तर -15 अगस्त 1999 

110.💟राजस्थान में यूरेनियम के भंडार है 
उत्तर -उदयपुर

111. रानीगंज एवं झरिया खनिज क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है
 उत्तर- कोयला

112.💟राज्य में हीरा का भंडार किस स्थानों पर है
 उत्तर -केसरपुर- मानपुर चित्तौड़गढ़

113 कौनसे आणविक खनिज नहीं है 
उत्तर- डोलोमाइट 

114. बाड़मेर जिले में स्थित तेल भंडार के एक कुए का नाम है
 उत्तर -पार्वती -1

115. डीडवाना क्षेत्र में देवल किसे कहा जाता है
 उत्तर -नमक के थोक व्यापारी को

116. 💟राजस्थान में सर्वप्रथम गैस का भंडार कहां मिला
 उत्तर - घोटारु

117. खिला क्षेत्र किस खनिज के लिए जाना जाता है 
उत्तर -केलसाइटिक

118. जिप्सम का सर्वाधिक आयात कहां से होता है 
उत्तर- रूस से

119. केओलिन के उत्पादन में देश का देश में राजस्थान का स्थान है
 उत्तर -तृतीय 

120. राज्य में कैलसाइट के सर्वाधिक भंडार कहां है
उत्तर- सीकर

राजस्थान के भौतिक विभाग ।।

1. पश्चिमी मरूस्थली प्रदेश

राजस्थान का अरावली श्रेणीयों के पश्चिम का क्षेत्र शुष्क एवं अर्द्धशुष्क मरूस्थली प्रदेश है। यह एक विशिष्ठ भौगोलिक प्रदेश है। जिसे भारत का विशाल मरूस्थल अथवा थार का मरूस्थल के नाम से जाना जाता है। थार का मरूस्थल विश्व का सर्वाधिक आबाद तथा वन वनस्पति वाला मरूस्थल है। ईश्वरी सिंह ने थार के मरूस्थल को रूक्ष क्षेत्र कहा है। राज्य के कुल क्षेत्रफल का 61 प्रतिशत है। इस क्षेत्र में राज्य की 40 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है। प्राचिन काल में इस क्षेत्र से होकर सरस्वती नदि बहती थी। सरस्वती नदी के प्रवाह क्षेत्र के जैसलमेर जिले के चांदन गांव में चांदन नलकुप की स्थापना कि गई है। जिसे थार का घडा कहा जाता है।

इसका विस्तार बाड़मेर, जैसलमेर, बिकानेर, जोधपुर, पाली, जालोर, नागौर,सीकर, चुरू झूझूनु, हनुमानगढ़ व गंगानगर 12 जिलों में है।संपुर्ण पश्चिमी मरूस्थलिय क्षेत्र समान उच्चावच नहीं रखता अपीतु इसमें भिन्नता है। इसी भिन्नता के कारण इसको 4 उपप्रदेशों में विभक्त किया जाता है-

शुष्क रेतिला अथवा मरूस्थलि प्रदेश

लूनी- जवाई बेसीन
शेखावाटी प्रदेश
घग्घर का मैदान
1 शुष्क रेतीला अथवा मरूस्थलि प्रदेश
यह वार्षिक वर्षा का औसत 25 सेमी. से कम है। इसमें जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर एवं जोधपुर और चुरू जिलों के पश्चिमी भाग सम्मलित है। इन प्रदेश में सर्वत्र बालुका - स्तुपों का विस्तार है।

पश्चिमी रेगीस्तान क्षेत्र के जैसलमेर जिले में सेवण घास के मैदान पाए जाते है। जो कि भूगर्भिय जल पट्टी के रूप में प्रसिद्ध है। जिसे लाठी सीरिज कहलाते है।

पश्चिमी रेगिस्तानी क्षेत्र के जैसलमेर जिले में लगभग 18 करोड़ वर्ष पुराने वृक्षों के अवशेष एवं जीवाश्म मिले है। जिन्हें "अकाल वुड फाॅसिल्स पार्क" नाम दिया है। पश्चिमी रेगिस्तान क्षेत्र के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर जिलों में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैसों के भंडार मिले है।

2 लुनी - जवाई बेसीन

यह एक अर्द्धशुष्क प्रदेश है। जिसमें लुनी व इसकी प्रमुख नदी जवाई एवं अन्य सहायक नदियां प्रवाहित होती है। इसका विस्तार पालि, जालौर, जौधपुर व नागौर जिले के दक्षिणी भाग में है। यह एक नदि निर्मीत मैदान है। जिसे लुनी बेसिन के नाम से जाना जाता है।

3 शेखावाटी प्रदेश

इसे बांगर प्रदेश के नाम से जाना जाता है। शेखावटी प्रदेश का विस्तार झुझुनू, सीकर, चुरू तथा नागौर जिले के उतरी भाग में है। इस प्रदेश में अनेक नमकीन पानी के गर्त(रन) हैं जिसमें डीडवाना, डेगाना, सुजानगढ़, तालछापर, परीहारा, कुचामन आदि प्रमुख है।

4 घग्घर का मैदान

गंगानगर हनुमानगढ़ जिलों का मैदानी क्षेत्र का निर्माण घग्घर के प्रवाह क्षेत्र के बाढ़ से हुआ है।

तथ्य।।

भारत का सबसे गर्म प्रदेश राजस्थान का पश्चिमी शुष्क प्रदेश है।

टीलों के बीच की निम्न भूमी में वर्षा का जल भरने से बनी अस्थाई झीलों को स्थानीय भाषा में टाट या रन कहा जाता है।

राष्ट्रीय कृषि आयोग द्वारा राजस्थान के 12 जिलों श्री गंगानगर, हनुमानगढ, बीकानेर, नागौर, चुरू, झुझुनू, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालौर व सीकर को रेगिस्तानी घोषित किया।

मरूस्थलिय क्षेत्र में पवनों की दिशा के समान्तर बनने वाले बालूका स्तुपों को अनुर्देश्र्य बालूका, समकोण बनाने वाले बालूका स्तुपों को अनुप्रस्थ बालुका कहतें है।

इर्ग:- सम्पूर्ण रेतीला मरूस्थल (जैसलमेर)
हम्माद:- सम्पूर्ण पथरीला मरूस्थल (जोधपुर)
रैंग:- रेतीला और पथरीला (मिश्रित मरूस्थल)
रेगिस्तानी क्षेत्र में बालूका स्तूपों के निम्न प्रकार पाये जाते है।
अनुप्रस्थ:- पवन/वायु की दिषा में बनने वाले बालुका स्तूप (सीधे)
अनुदैध्र्य :- आडे -तीरछे बनने वाले बालुका स्तूप
बरखान :- रेत के अर्द्धचन्द्राकार बालुका स्तूप

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण राजस्थान GK

Q.1 आहड़वासियों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
उत्तर — ताम्बा गलाकर वस्तुएँ बनाना

Q.2 कालीबंगा स्थल को सिंधु घाटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहा ?
उत्तर — दशरथ शर्मा ने

Q.3 हड़प्पा सभ्यता की उत्पत्ति के संबंध में ‘सुमेर से लोगो का पलायन’ यह विचार किस इतिहासवेता का है ?
उत्तर — ई. जै. एच. मैके का

Q.4 हड़प्पा सभ्यता का उद्भव पूर्व हड़प्पा सभ्यता की परिपक्वता के परिणाम स्वरूप हुआ, यह कथन किसका है ?
उत्तर — अमलानंद घोष

Q.5 गणेश्वर सभ्यता किस काल से संबंधित है ?
उत्तर — ताम्रपाषाण युग

Q.6 राजस्थान में महाभारत काल के अवशेष कहाँ मिले है ?
उत्तर — बैराठ, नोह

Q.7 पुरातात्त्विक स्थल रंग महल कहाँ स्थित है ?
उत्तर — हनुमानगढ़

Q.8 कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ होता है ?
उत्तर — काली चूड़ियाँ

Q.9 बैराठ प्राचीन में राजधानी थी ?
उत्तर — मत्स्य राज्य की

Q.10 पोथीखाना संग्रहालय कहाँ पर अवस्थित है ?
उत्तर — जयपुर

Q.11 राजस्थान के किस जिलेे में युद्ध संग्रहालय 2015 में स्थापित किया ?
उत्तर — जैसलमेर

Q.12 सार्दुल राजस्थान रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना किसने की ?
उत्तर — दशरथ शर्मा

Q.13 श्री सरस्वती प्रकाश पुस्तकालय, जो आलस्य एवं दुर्लभ साहित्य का अप्रतिम खजाना है, जो स्थित है ?
उत्तर — फतेहपुर (सीकर)

Q.14 1848 में गोद निषेध नीति या राज्य हड़प की नीति किसने दी ?
उत्तर — लार्ड डलहौजी

Q.15 गोद निषेध नीति में शिकार होने वाली भारत की प्रथम रियासत थी ?
उत्तर — सतारा (महाराष्ट्र)

Q.16 गोद निषेध नीति में शिकार होने वाली देश की अंतिम रियासत थी ?
उत्तर — नागपुर (महाराष्ट्र)

Q.17 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?
उत्तर — चर्बी लगे कारतूस

Q.18 मंगल पांडे कौनसी रेजीमेन्ट का सिपाही था ?
उत्तर — 34वीं रेजीमेंट

Q.19 मंगल पांडे ने किस अंग्रेज अधिकारियों की हत्या की ?
उत्तर — ले. बाग व जनरल ह्यूसन

Q.20 मंगल पांडे को फांसी की सजा कब दी गयी ?
उत्तर — 8 अप्रैल 1857

राजस्थान जनगणना व साक्षरता से संबंधित प्रश्नोत्तरी - 2011

प्रश्न 1 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल साक्षरता दर थी-
 (अ) 66.1 प्रतिशत
 (ब) 76.5 प्रतिशत
 (स) 60.0 प्रतिशत
 (द) 67.1 प्रतिशत
 उत्तर 66.1 प्रतिशत

प्रश्न 2 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजाति का ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या में प्रतिशत क्या है -
ग्रामीण – नगरीय
 (अ) 16.9 - 3.2
 (ब) 15.5 - 2.9
 (स) 13.5 - 4.6
 (द) 17.6 - 5.2
 उत्तर 16.9 - 3.2

प्रश्न 3 राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न जिलों को उनकी जनसंख्या के अनुसार अवरोही क्रम में जमाएँ –
 (अ) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
 (ब) जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
 (स) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
 (द) ऑगपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
 उत्तर जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर

प्रश्न 4 जनगणन 2012 के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात किस जिले में रिकाॅर्ड किया गया है -
 (अ) धौलपुर
 (ब) दौसा
 (स) भरतपुर
 (द) सवाईमाधाुर
 उत्तर धौलपुर

प्रश्न 5 जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या कितनी है-
 (अ) 6.86 लाख
 (ब) 6.86 करोड़
 (स) 6.86 अरब
 (द) 6.86 खरब
 उत्तर 6.86 करोड़

प्रश्न 6 जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर से संबंधित कौन सा/से कथन सही है/हैं -
 (अ) सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर बाड़मेर जिले में दर्ज की गई।
 (ब) न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर गंगानगर में दर्ज की गई।
 (स) राज्य की औसत जनसंख्या वृद्धि दर 21.3 प्रतिशत दर्ज की गई।
 (द) उपरोक्त सभी कथन सही हैं।
 उत्तर उपरोक्त सभी कथन सही हैं।

प्रश्न 7 राजस्थान में जनसंख्या प्रवृत्तियों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा/कौन-से कथन सत्य हैं ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
1. राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर 1991-2011 के दौरान 9.97 प्रतिशत घटी है।
2. राज्य में जनसंख्या का घनत्व 1901-2011 के दौरान छः गुणा से अधिक बढ़ा है।
3. राज्य में लिंगानुपात की प्रवृत्ति 1901-2011 के दौरान एक समान रही है।
4. राज्य में साक्षरता दर 1951-2011 के दौरान आठ गुणा से अधिक बढ़ी है।
कूट -
 (अ) 2 और 4
 (ब) 1 और 2
 (स) 3 और 4
 (द) 1, 2, और 4
 उत्तर 2 और 4

प्रश्न 8 जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्न जिलों में साक्षरता दर सर्वाधिक पाई गई है-
जिलों को ज्यादा से कम साक्षरता दर के सही क्रम में चिन्हित कीजिए-
 (अ) जयपुर, कोटा, अलवर, सीकर, झुंझुनू
 (ब) अलवर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, कोटा
 (स) कोटा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर
 (द) सीकर, जयपुर, झुझुनू, अलवर, कोटा
 उत्तर कोटा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर

प्रश्न 9 राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार कौनसी जनजाति जनसंख्या के आधार पर द्वितीय है -
 (अ) सहरीया
 (ब) गरासिया
 (स) भील
 (द) मीणा
 उत्तर भील

प्रश्न 10 वर्ष 2011 में राजस्थान में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था-
 (अ) 23.39
 (ब) 22.88
 (स) 31.12
 (द) 24.90
 उत्तर 24.90