प्रश्न 1 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल साक्षरता दर थी-
(अ) 66.1 प्रतिशत
(ब) 76.5 प्रतिशत
(स) 60.0 प्रतिशत
(द) 67.1 प्रतिशत
उत्तर 66.1 प्रतिशत
प्रश्न 2 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजाति का ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या में प्रतिशत क्या है -
ग्रामीण – नगरीय
(अ) 16.9 - 3.2
(ब) 15.5 - 2.9
(स) 13.5 - 4.6
(द) 17.6 - 5.2
उत्तर 16.9 - 3.2
प्रश्न 3 राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न जिलों को उनकी जनसंख्या के अनुसार अवरोही क्रम में जमाएँ –
(अ) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
(ब) जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
(स) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(द) ऑगपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
उत्तर जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
प्रश्न 4 जनगणन 2012 के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात किस जिले में रिकाॅर्ड किया गया है -
(अ) धौलपुर
(ब) दौसा
(स) भरतपुर
(द) सवाईमाधाुर
उत्तर धौलपुर
प्रश्न 5 जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या कितनी है-
(अ) 6.86 लाख
(ब) 6.86 करोड़
(स) 6.86 अरब
(द) 6.86 खरब
उत्तर 6.86 करोड़
प्रश्न 6 जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर से संबंधित कौन सा/से कथन सही है/हैं -
(अ) सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर बाड़मेर जिले में दर्ज की गई।
(ब) न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर गंगानगर में दर्ज की गई।
(स) राज्य की औसत जनसंख्या वृद्धि दर 21.3 प्रतिशत दर्ज की गई।
(द) उपरोक्त सभी कथन सही हैं।
उत्तर उपरोक्त सभी कथन सही हैं।
प्रश्न 7 राजस्थान में जनसंख्या प्रवृत्तियों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा/कौन-से कथन सत्य हैं ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
1. राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर 1991-2011 के दौरान 9.97 प्रतिशत घटी है।
2. राज्य में जनसंख्या का घनत्व 1901-2011 के दौरान छः गुणा से अधिक बढ़ा है।
3. राज्य में लिंगानुपात की प्रवृत्ति 1901-2011 के दौरान एक समान रही है।
4. राज्य में साक्षरता दर 1951-2011 के दौरान आठ गुणा से अधिक बढ़ी है।
कूट -
(अ) 2 और 4
(ब) 1 और 2
(स) 3 और 4
(द) 1, 2, और 4
उत्तर 2 और 4
प्रश्न 8 जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्न जिलों में साक्षरता दर सर्वाधिक पाई गई है-
जिलों को ज्यादा से कम साक्षरता दर के सही क्रम में चिन्हित कीजिए-
(अ) जयपुर, कोटा, अलवर, सीकर, झुंझुनू
(ब) अलवर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, कोटा
(स) कोटा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर
(द) सीकर, जयपुर, झुझुनू, अलवर, कोटा
उत्तर कोटा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर
प्रश्न 9 राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार कौनसी जनजाति जनसंख्या के आधार पर द्वितीय है -
(अ) सहरीया
(ब) गरासिया
(स) भील
(द) मीणा
उत्तर भील
प्रश्न 10 वर्ष 2011 में राजस्थान में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था-
(अ) 23.39
(ब) 22.88
(स) 31.12
(द) 24.90
उत्तर 24.90
0 comments:
Post a Comment