उ:-डूंगरपुर
प्र.2डूंगरपुर की भव्य नौलखा बावड़ी किसने बनवाई थी।
उ:-प्रेमल देवी ने
प्र.3डूंगरपुर में माही नदी के तट पर, दाऊदी बोहरा समाज का कोनसा तीर्थ स्थल स्थित है?
उ:-गलियाकोट
प्र.4कालीबंगा संग्रहालय राजस्थान के किस जिले में स्थित है
उ:-हनुमानगढ़
प्र.5जयपुर या जयनगर( पूर्व नाम) का निर्माण किस वास्तुशिल्पी की निगरानी में हुआ था।
उ:-विद्याधर भट्टाचार्य
प्र.6किसने जयपुर नगर के बारे में कहा था कि '' नगर का परकोटा मास्को के क्रेमलिन नगर के समान है।"
उ:-बिशप हैबर ने
प्र.7जयपुर के खलकाणी माता के मंदिर में प्रतिवर्ष कोनसा मेला आयोजित किया जाता है।
उ:-गधों का मेला
प्र.8 लूनियावास ग्राम में किस माता का प्रसिद्ध मंदिर है?
उ:-खलकाणी माता
प्र.9शीतला माता का मुख्य मंदिर कहाँ स्थित है?
उ:-चाकसू में
प्र.10गौड़ीय संप्रदाय के गोविंद देव जी मंदिर का निर्माण सवाई जयसिंह ने कहाँ करवाया था।
उ:-जय निवास बाग
प्र.11राजस्थान के किसजिले में कलयुग के अवतार कल्की भगवान का ऐतिहासिक विष्णु मंदिर है।
उ:-जयपुर
प्र.12सात बहनों का मंदिर जयपुर मे कहाँ स्थित हैं?
उ:-सामोद महल में
Q.13.पूर्वी मेदानी भाग का सामान्य ढाल है
Ans. पश्चिम से पूर्व की और
Q.14 कर्नल जेम्स टॉड़ ने किस पर्वत चोटी को संतो का शिखर कहा ? Ans गुरूशिखर
Q.15 :राजस्थान के किस जिले मे मध्यवर्ती अरावली की चोटी हैं
Ans.अजमेर
Q.16 राजस्स्थान के किस भौतिक विभाग मे सिंचाई मुख्यतः कुओं एवं नलकूपो से की जाती है ?
Ans पूर्वी मेदानी भाग
Q.17:अरावली पहाडियो की सर्वाधिक ऊचाई राज्य के किस भाग में है ?
Ans.दक्षिण-पश्चिम
Q.18राजस्थान राज्य के शुष्क मरूस्थलीय भौतिक विभाग की कौनसा पौधा लगाया जा सकताहैं
Ans. रतनजोत
Q.19 राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एव पाकिस्तान से लगती है ?
Ans बाडंमेर
Q.20: राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है
Ans.869 किमी.
Q.21 निम्न मे से राजस्थान का मानक समय किस देशांतर रेखा से निर्धारित किया जाता है ?
Ans.82 1/2 पूर्वी देशांतर
Q.22 राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र मे स्थित है ?
Ans.उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द
प्रश्न.23- राजस्थान के एकीकरण का श्रेय प्रमुख रूप से किसे दिया जा सकता है?
उ:- सरदार पटेल
प्रश्न.24- राज्य के एकीकरण के दौर में सिरोही को राजस्थान में कब शामिल किया गया?
उ:- षष्ठम चरण
प्रश्न.25- मत्स्य संघ में सम्मिलित रियासते थी?
उ:- अलवर भरतपुर धौलपुर करौली
प्रश्न26- राजस्थान एकीकरण के दौर में मत्स्य संघ कब अस्तित्व में आया?
उ:- 18 मार्च 1948
प्रश्न.27- मत्स्य संघ के राजप्रमुख कौन बने?
उ:-धौलपुर महाराजा
प्रश्न28- मत्स्य संघ का उद्घाटन कहां किया गया?
उ:- भरतपुर के किले में
प्रश्न29- राजस्थान निर्माण के द्वितीय चरण राजस्थान संघ की राजधानी किसे बनाया गया?*
उ:-कोटा
प्रश्न.30- महारावल चंद्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा था कि मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं यह किस रियासत से संबंधित थे?
उ:-बांसवाड़ा
प्रश्न.31- मत्स्य संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
उ:- एनवी गाडगिल
प्रश्न.32- राजस्थान का एकीकरण कब संपन्न हुआ?
उ:-1 नवंबर 1956
प्रश्न.33- राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में संपन्न हुआ?
उ:- 7
प्रश्न.34- राजस्थान एकीकरण की प्रक्रिया के प्रथम चरण में मत्स्य संघ के प्रधान मंत्री कौन बने?
उ:- शोभाराम कुमावत
प्रश्न.35- राजस्थान संघ की राजधानी किसे बनाया गया?
उ:- कोटा
प्रश्न.36- राजस्थान एकीकरण की तृतीय चरण के संयुक्त राजस्थान संघ के प्रधान प्रधानमंत्री कौन बने ?
उ:-माणिक्य लाल वर्मा
प्रश्न.37- राजस्थान का एकीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा?
उ:-8 वर्ष 7 माह एवं 14दिन
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
0 comments:
Post a Comment