Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

हिन्दी व्याकरण MCQs प्रश्नोतर

1. ‘प्रेषण’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है -
A) प्रे 
B) प्र 
C) प्रः 
D) प्रेष्

2. ‘यथाशक्ति’ शब्द का समास विग्रह होगा -
A) शक्ति के अनुसार 
B) शक्ति और अनुसार
C) यथा शक्तिनुसार 
D) यथा और शक्ति

3. ‘एकैक’ शब्द में कौनसी संधि है -
A) दीर्घ 
B) वृद्धि 
C) गुण 
D) अयादि

4 ‘वागीश’ शब्द में कौनसी संधि है -
A) व्यंजन संधि
B) विसर्ग संधि
C) दीर्घ संधि 
D) गुण संधि

5. ‘गुरूदक्षिणा’ शब्द का समास विग्रह होगा -
A) गुरू की दक्षिणा 
B) गुरू के लिए दक्षिणा
C) गुरू के कारण दक्षिणा
D) गुरू की कृपा के लिए दक्षिणा

6. प्रथम पद संख्यावाचक होने पर कौन-सा समास होता है -
A) द्वंद्व 
B) बहुब्रीहि 
C) अव्ययीभाव 
D) द्विगु

7. किस शब्द में ‘कु’ उपसर्ग नहीं है -
A) कुरूप 
B) कुकर्म 
C) कुचाल 
D) कुशल

8. ‘बिनबोया’ में कौनसा उपसर्ग है -
A) बिन 
B) विन 
C) बीन 
D) बि

9. ‘चालाक’ शब्द में प्रत्यय है -
A) आक 
B) क 
C) लाक 
D) लक

10. ‘आवट’ प्रत्यय से कौनसा शब्द नहीं बना है -
A) सजावट 
B) रूकावट
C) तरावट 
D) गुर्राहट

11. इनमें से ‘पवन’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है -
A) अनल 
B) अनिल 
C) वात 
D) समीर
________________________________________
💡 1. C/ 2. A/ 3. B/ 4. A/ 5. B/ 
      6. D/ 7. D/ 8. A/ 9. A/ 10. D/ 11. A
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!