UPTET-2 2016 प्रश्न भाग2 (मनोविज्ञान)

6- निम्न मे कौन शेष से भिन्न है?
A टी . ए . टी.
B 16-पी .एफ .
C क्लाउड पिक्चर टेस्ट
D ड्रा ए मैन टेस्ट

7- विकासात्मक कार्य के प्रत्यय के प्रतिपादक थे?
A हाॅलिंगवर्थ
B हैविघस्टॆ
C जीन पियाजे
D हाल

8- सृजनशीलता की पहचान हेतु किसने  "सृजनात्मक चिन्तन परीक्षण " का निर्माण किया?
A मेरीफील्ड
B टोरेन्स
C कोल एवं ब्रूस
D केन्ट

9- ________ अधिगम के प्राथमिक नियमों में से एक है।
A अभिवृत्ति का नियम
B प्रभाव का नियम
C समानता का नियम
D सहचारी अन्तरण का नियम

10- निम्न में  किसमें अन्वेषण के ऊध्वॆ उपागम का उपयोग किया जाता है?
A केस अध्ययन
B प्रयोगीकरण
C सर्वेक्षण
D अन्तर्दर्शन

11- जब व्यक्ति का एक परिस्थिति का अधिगम दूसरी परिस्थिति में उसके सीखने तथा निष्पादन को प्रभावित करता है, तो उसे कहते हैं
A चिन्तन
B स्मृति
C अधिगम अन्तरण
D बौद्धिक विकास

12- जी वालस के अनुसार सृजनात्मक चिन्तन का प्रथम चरण होता है
A उदभवन
B उदभासन
C मूल्यांकन
D उपक्रम

13- _______ ने प्रयत्न व भूल के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था।
A पावलोव
B हेगार्टी
C थाॅर्नड़ाइक
D राॅस

14- "व्यक्तित्व व्यक्ति के अन्तर्गत उन मनोशारीरिक गुणों का गतिशील संगठन है जो पर्यावरण में उसके अपूर्व समायोजन को निर्धारित करते है।"
उक्त परिभाषा देने वाले हैं
A एम . एल . मन
B एस  . फ्रायड
C जी .डब्ल्यू. आल्पोर्ट
D जे . ई . डेशील

15- सीखने में पलायन आधारित है
A सकारात्मक पुनर्बलन पर
B नकारात्मक पुनर्बलन पर
C विलम्बित पुनर्बलन पर
D पुनर्बलन की निष्क्रियता पर

16- भाषा का वह घटक जो ध्वनि की गति के अनुक्रम संचालन एवं उसकी रचना से सम्बन्धित नियम की चर्चा करता है,उसे क्या कहते हैं?
A अर्थ विज्ञान
B व्याकरण
C स्वर विज्ञान
D इनमे से कोई नहीं

17- वुड़वर्थ के अनुसार स्मृति का आयाम नहीं है
A धारण
B पुनःस्मरण
C पहचानना
D तर्क करना

1 comment:

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.