Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

UPPCS प्री ही है सबसे जटिल चरण

पीसीएस परीक्षा के तीनों चरणों में सबसे कठिन प्री ही होता है । कारण यह कि इसमें अभ्यर्थियों की संख्या सर्वाधिक होती है और साथ ही परीक्षा की प्रकृति अधिक जटिल होती है । सामान्य से प्रश्न को दुरुह बना कर प्रस्तुत किया जाता है । और फिर सामान्य अध्ययन का क्षेत्र असीमित दिखता भी है । के. सी. श्रीवास्तव या लक्ष्मीकांत की हर एक लाइन एक बेहतरीन प्रश्न बना सकती है ।
               एक गहन अध्ययन की जरुरत रहती है । ज्ञान , अनुभव , परिश्रम , मार्गदर्शन आदि जब एकाकार हो जाते हैं तो सफलता दूर नहीं रह जाती।
                जब किसी बिन्दु को उठाया जाये तो एक अन्वेषणकर्त्ता की भाँति उसका विश्लेषण लाभप्रद है । कोई चीज क्या है , क्यों है , कब से है आदि  । अध्ययन की यह प्रवृत्ति विचारशक्ति में उस प्रबलता का समावेश करती है जो लक्ष्य - प्राप्ति के लिए अनिवार्य है ।
             पोस्ट वाया अनएकेडमी

0 comments: