पीसीएस परीक्षा के तीनों चरणों में सबसे कठिन प्री ही होता है । कारण यह कि इसमें अभ्यर्थियों की संख्या सर्वाधिक होती है और साथ ही परीक्षा की प्रकृति अधिक जटिल होती है । सामान्य से प्रश्न को दुरुह बना कर प्रस्तुत किया जाता है । और फिर सामान्य अध्ययन का क्षेत्र असीमित दिखता भी है । के. सी. श्रीवास्तव या लक्ष्मीकांत की हर एक लाइन एक बेहतरीन प्रश्न बना सकती है ।
एक गहन अध्ययन की जरुरत रहती है । ज्ञान , अनुभव , परिश्रम , मार्गदर्शन आदि जब एकाकार हो जाते हैं तो सफलता दूर नहीं रह जाती।
जब किसी बिन्दु को उठाया जाये तो एक अन्वेषणकर्त्ता की भाँति उसका विश्लेषण लाभप्रद है । कोई चीज क्या है , क्यों है , कब से है आदि । अध्ययन की यह प्रवृत्ति विचारशक्ति में उस प्रबलता का समावेश करती है जो लक्ष्य - प्राप्ति के लिए अनिवार्य है ।
पोस्ट वाया अनएकेडमी
एक गहन अध्ययन की जरुरत रहती है । ज्ञान , अनुभव , परिश्रम , मार्गदर्शन आदि जब एकाकार हो जाते हैं तो सफलता दूर नहीं रह जाती।
जब किसी बिन्दु को उठाया जाये तो एक अन्वेषणकर्त्ता की भाँति उसका विश्लेषण लाभप्रद है । कोई चीज क्या है , क्यों है , कब से है आदि । अध्ययन की यह प्रवृत्ति विचारशक्ति में उस प्रबलता का समावेश करती है जो लक्ष्य - प्राप्ति के लिए अनिवार्य है ।
पोस्ट वाया अनएकेडमी
0 comments:
Post a Comment