Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

UPTET 2018 : महत्वपूर्ण बातें ।।

UPTET 2018

यूपी टैट परीक्षा में शामिल होने वाले आप सभी मित्रों/अभ्यर्थियों को अग्रिम शुभकामनायें आप सभी टैट परीक्षा में उच्च अंकों से पास हों ईश्वर से यही कामना है

👍आप सभी  यूपी टैट परीक्षा से सम्बंधित निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं को अवश्य ध्यान रखें
👉 प्राथमिक स्तर की परीक्षा का समय (1-5)-सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक (कुल समय-2:30 घण्टा)

👉उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा (6-8)का नया समय - शायं 3 बजे से 5:30 बजे तक (कुल समय-2:30 घण्टा)

 👉परीक्षा आरम्भ होने के 30 मिनट पूर्व अपने एडमिट कार्ड पर निर्गत परीक्षा सेंटर पर अवश्य पहुंच जाए जिससे आप परीक्षा पूर्व आसानी से अपने जरूरी काम निपटा सके (सीटिंग प्लान,परीक्षा कक्ष में प्रवेश इत्यादि)

👉परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद (आपके लेट हो जाने की परिस्तिथि में) आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नही दी जायेगी कोई मजबूरी कोई परेशानी आपकी नही सुनी जायेगी आप परीक्षा से बंचित हो जायेंगे

👉परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले आप एक बार जरूर चेक करलें कि अपने परीक्षा से सम्बंधित जरूरी डाक्यूमेंट्स या सामग्री रख ली है या नही जैसे-आपका प्रवेश पत्र,फॉर्म भरते समय प्रयोग किया गया ओरिजनल पहचान पत्र,किसी भी सेमेस्टर या वर्ष की ओरिजनल बी एड या बी टी सी जो भी आप हों की ओरिजनल मार्कशीट(ओरिजनल न होने की स्तिथि में इंटरनेट से प्राप्त प्रमाणित अंक पत्र ) क्योंकि इनके बिना आपको परीक्षा में किसी की हाल में बैठने नही दिया जायेगा और एक कला बाल पेन

👉मूल अंक पत्र (orignal marksheet) न होने की स्तिथि में आप अपने प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/सक्षम अधिकारी से इन्टरनेट से प्राप्त अपने अंक पत्र को प्रमाणित अवश्य करवा लें अन्यथा आपको परीक्षा देने की अनुमति नही मिलेगी

👉68500 शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षक भी दे सकेंगे टीईटी परीक्षा, विभाग से लेना होगा प्रमाणपत्र

👉UPTET 2018 परीक्षा में बीएड (विशेष शिक्षा) डिग्री धारकों को शामिल होने की मिली अनुमति इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्य बीएचयू वाराणसी द्वारा जारी बीएड विशेष शिक्षा डिग्री धारकों को उप्र टीईटी परीक्षा 2018 में प्राविधिक रूप में शामिल होने की अनुमति देने का निर्देश दिया है। किन्तु कहा है कि परीक्षा में बैठने मात्र से याचियों को कोई अधिकार नहीं मिल सकेगा।

👉 UPTET परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम अंकों की कोई बाध्यता नहीं, बीएड - बीटीसी कर चुके या अंतिम सेमेस्टर में बैठने वाले छात्र है पात्रता परीक्षा हेतु अर्ह

👉UPTET TIPS : यूपी टीईटी की ढाई घन्टे की परीक्षा में 150 सवाल, सभी का दें जवाब: परिषदीय विद्यालयों का कोर्स तैयार तो टीईटी पास होने में नहीं होगी कोई दिक्कत

👉परीक्षा में कोई नकारात्मक मूल्यांकन नही है अतः सभी प्रश्नों का जवाब दें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा

👉 परीक्षा के दौरान मिलने वाली ओएमआर शीट को साबधानी पूर्वक चेक करने के बाद(कहीं कटी फ़टी या मिस प्रिंट न हो अगर ऐसी कोई स्तिथि होती है तो आप उसे बदल ले अपने कक्ष निरक्षक से कह कर  ) शीट को ध्यान पूर्वक सही सही भरें निश्चित खाने वाला गोला ही पूर्ण रूप से गोल रूप में ही काला करें गोले को आधा अधूरा काला न करें पूर्ण रूप से करें वो भी सिर्फ काले बाल पेन से

👉 प्रश्नों का उत्तर देते समय ध्यान पूर्वक सबंधित प्रश्न का उत्तर वाला गोला सही तरीके से पूर्ण काला करें एक प्रश्न के उत्तर के लिए एक से अधिक गोला काला न करें और ओएमआर शीट पर कोई रफ कार्य या अन्य कोई निसान,मोड़ या कटिंग या ओवर राइटिंग या सफेदा का प्रयोग बिलकुल न करें अन्यथा आपकी ओएमआर शीट चेक नही की जायेगी आपकी सारी मेहनत बेकार जायेगी और बाद में भी आपको कोई भी सुधारात्मक रियायत नही दी जायेगी इसलिये इस बात का विशेष ध्यान रखें

👉 प्रश्नों का उत्तर देने के बाद जितनी भी संख्या में आपने प्रश्न किये हैं उन्हें ओएमआर शीट पर नीचे दिए गए खाने में अंको और शब्दों में अवश्य लिखें

👉 प्राथिमक स्तर की परीक्षा सभी विषयों के अभ्यर्थियों के लिए समान है सभी के लिए सभी पार्ट अनिवार्य होंगे और उच्च प्रथिमिक में 3 भाग सभी विषयों के अभ्यर्थियों के लिए समान होंगे भाग 4 में आपको अपने विषय के अनुसार सवाल हल करने होंगे जैसे-आर्ट साइड वाले सामाजिक विज्ञान वाला भाग और विज्ञान वाले अभ्यर्थी विज्ञान और गणित वाला भाग

👉 और एक अति महत्वपूर्ण ध्यान देने योग्य बिंदु की आपने अपना फॉर्म भरते समय जो दूसरी भाषा चुनी है उसी के सवालों के जबाब दें जैसे-संस्कृत या अंग्रेजी जो भी अपने दोनों में से कोई चुनी हो नही तो आपका मूल्याङ्कन नही होगा

👉 प्रथम भाषा में आपको उसी भाषा के प्रश्नों का उत्तर देना है जो अपने हिंदी या अंग्रेजी में से प्रथम भाषा के रूप में चुनी हो आपकी बुकलेट में लिखा होगा भाषा प्रथम हिंदी/भाषा प्रथम अंग्रेजी तो जो अपने प्रथम के रूप में चुनी है उसे ही प्रथम में करें

👉 परीक्षा कक्ष में आपको घडी,मोबाइल या कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नही दी जायेगी अगर आप किसी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी इसलिए अपने भविष्य को खतरे में न डाले साबधानी से परीक्षा दे ईमानदारी से

उम्मीद करता हूँ फ्रेंड्स के आपको उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी होगी और सारे जरूरी बातें मेरे पोइटन्स में लिख चुकी होंगी कोई रह गयी हो तो कमेंट में बताइयेगा और कोई भी व्यक्ति कृपया अनुचित कमेंट न करे

आप सभी को एक बार फिर से आगामी टैट परीक्षा की हार्दिक शुभकामनाएं...

Tet ka paper jate samay kin kin baton ka dhyan rakhna chahiye,
टेट परीक्षा में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए,
टेट के पेपर में क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए,

0 comments: