वायुमंडल की परतें ll

० क्षोभ मंडल (Troposphere) (18 km)
     1. मौसमी घटनाएं
     2. सबसे ज्यादा घनत्व
     3. ग्रीन हाउस प्रभाव

० समताप मंडल (Stratosphere)(18-50 km)
1. ताप समान होता है
2.हवाई जहाज चलते हैं
3. ओजोन परत पाई जाती है  (10 km के बाद)

० मध्य मंडल (Mesophere)  (50-80 km)
   1. उल्का पिंडों को पृथ्वी तक नहीं पहुंचने देता

० आयन मंडल (Inosphere)  (80-640 km)
    1.रेडियो तरंगे परावर्तित होती है
    2.सेटेलाइट इसी परत में होते हैं

० बाह्यमंडल (Exosphere) (640 km)
1. इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है
2. हिलियम व हाइड्रोजन गैस पाई जाती है

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.