●आणविक जीव विज्ञान के अनुसार जीन वह आनुवंशिक पदार्थ है, जिसके माध्यम से जीवों के गुण #_एक_पीढ़ी_से_दूसरी_पीढ़ी में पहुँचते हैं.
#_किसी_भी_जीव के डीएनए में विद्यमान समस्त जीनों का अनुक्रम जीनोम कहलाता है.
#_मानव_जीनोम_में_अनुमानतः 80,000-1,00,000 तक जीन होते हैं. जीनोम के अध्ययन को #_जीनोमिक्स कहा जाता है.
▪जीनोम_परियोजना_वह वैज्ञानिक परियोजना है, जिसका लक्ष्य किसी प्राणी के संपूर्ण जीनोम अनुक्रम का पता करना है.
•अमेरिका_के ऊर्जा विभाग (यूएसडीई) तथा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) की भागीदारी से, वर्ष 1988 में मानव जीनोम परियोजना प्रारंभ हुई.
•इसका औपचारिक शुभारंभ 1990 में हुआ था. बाद में इसने विश्वव्यापी रूप धारण कर लिया. मौजूदा समय में अठ्ठारह देशों की लगभग 250 प्रयोगशालाएं इसमें सम्मिलित हैं.
0 comments:
Post a Comment