1.सोडियम और पोटेशियम धातु जो बहुत अभिक्रियाशील होती हैं कहां रखी जाती हैं – मिट्टी के तेल मे
2.धमनियों का मुख्य कार्य क्या है –ऑक्सीजनेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाना
3.ठंडी हवा जो भूमि से समुद्र की ओर चलती है क्या कहलाती है – थल समीर
4.कौन से ग्रह पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमा करते हैं – शुक्र और अरुण
5.एक बल्ब में एक पतला तार होता है , जो जलता है जब उसमें धारा का प्रवाह होता है, इसे क्या कहते – फिलामेंट
6.वह लघुत्तम समय अंतराल जिसे सामान्य रूप से उपलब्ध घड़ियों से मापा जा सकता है – एक सेकंड
7. 6 से 8 साल की उम्र के बीच बच्चों के जो दांत गिरते हैं उन्हें क्या कहा जाता है – दूध के दांत
8.पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है – समतल दर्पण का
9.घास में मौजूद एक विशेष प्रकार का कार्बोहाइड्रेट जिसे मानव द्वारा पचाया नहीं जा सकता , क्या कहलाता है – सेल्यूलोस
10.मौसम के पूर्वानुमान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – अधिकतम न्यूनतम तापमापी का
11.सूरज की ऊष्मा हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है – विकिरण
12.पुलों और गाड़ियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लोहे को मजबूती देने के लिए जिंक की कोटिंग की जाती है , जो इसे –संक्षारण और जंग लगने से बचाता है
13.टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है –अवतल दर्पण
14.ज्वलनशील पदार्थ बड़ी शीघ्रता से आग पकड़ते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें –प्रज्वलन ताप कम होता है
15.जब मृदा में बालू के बड़े कणों का ज्यादा अनुपात रहता है तो इसे – बलुई मिट्टी कहा जाता है
16.WWTP का फुल फॉर्म क्या है –Waste Water Treatment Plant
17.विद्युत प्रतिरोध को किसमें मापा जाता है –ओम में
18.विशिष्ट सूक्ष्मजीवों का उपयोग करके बनाई गई दवा जिससे अलग-अलग रोगों का उपचार किया जाता है उसे क्या कहा जाता है – एंटीबायोटिक
19.भूजल का पुनर्भरण किस प्रक्रिया द्वारा होता है – अन्तस्यन्दन
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!