आज भारत सरकार ने न्ई शिक्षा नीति 2019 जारी कर दी जिसमें टीईटी को और कठिन करते हुए प्रथम स्क्रीनिग टेस्ट का नाम दिया गया है और इसे अब सेकेंडरी लेबल तक लागू करने की सिफारिश भी की है और इसके बाद एक दूसरा टेस्ट और रहेगा जिसे NTA नाम दिया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में सुपर टेट पास करना होगा।
#शिक्षा के सभी स्तरों को एक करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा आयोग बनाया गया
जिसके मुखिया होंगे स्वयं प्रधानमंत्री जी
नई शिक्षा नीति 2019
***NPE 2019 अनुसार 2022 तक पैरा टीचर्स शिक्षामित्र आदि स्कूल में नहीं रहेंगे।
***टीचर्स की भर्ती में डेमो कम इंटरव्यू mandatory होगा।
***नए टीचर्स 3 वर्षीय प्रोबेशन पर रहेंगे और परफॉर्मेंस बेस्ड एग्जाम जो NTA द्वारा कराया जाएगा उसे पास करने पर ही परमानेंट होंगे।
***अच्छा परफॉर्म करने वालो को सैलरी इन्क्रीमेंट लीक से हटकर दिया जाएगा।
***स्कूल्स के पास टीचर्स क्वार्टर्स बनाये जाएंगे।
***प्राइवेट स्कूल्स में भी टीचर्स के लिए TET अनिवार्य होगा।
1-अब टेट के बाद लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार होगा ।
2- टेट अब प्राथमिक ,जूनियर ,माध्यमिक और उच्च कक्षाओं हेतु भी होगा ।
3-प्राइवेट विद्यालयों में भी टेट और लिखित परीक्षा को सख्ती से लागू किया जाएगा ।
नई शिक्षा नीति 2019
0 comments:
Post a Comment