विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत ✴️स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुई.
साल 1972 में यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र संघ में वैश्विक स्तर पर पर्यावरण की चिंता करते हुए पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी गई. पहली बार पर्यावरण सम्मेलन में 119 देशों ने भाग लिया. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम UNEP की स्थापना हुई. हर साल 5 जून को विश्वभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का संकल्प लिया गया. जिसका उद्देश्य पर्यावरण की देखरेख, प्रदूषण व प्रकृति और पर्यावरण को लेकर जागरूक करना था.
साल 1972 में यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र संघ में वैश्विक स्तर पर पर्यावरण की चिंता करते हुए पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी गई. पहली बार पर्यावरण सम्मेलन में 119 देशों ने भाग लिया. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम UNEP की स्थापना हुई. हर साल 5 जून को विश्वभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का संकल्प लिया गया. जिसका उद्देश्य पर्यावरण की देखरेख, प्रदूषण व प्रकृति और पर्यावरण को लेकर जागरूक करना था.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देशभर में कई अभियान व स्वच्छता को लेकर जागरुक किया जाता है. इतना ही नहीं, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे लेकर कहा था कि भारत में भी बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा.
जिसके तहत बुधवार को पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अभिनेता जैकी श्रॉफ आदि कई हस्तियां दिल्ली के पर्यावरण भवन में पौधारोपण की शुरूआत करेंगे.
इस तरह के देशभर में कई पहल की जाती हैं. इस मौके पर आप भी पर्यावरण दिवस को लेकर इन लेटेस्ट इंग्लिश मैसेज के जरिए दोस्तों के बीच जागरुकता फैला सकते हैं.NR
World Environment Day
विश्व पर्यावरण दिवस
🌎 India🇮🇳 hosted the 45th celebration of World Environment Day
🌎 Sweden as the host country, the slogan for
World Environment day 2022 is “Only One Earth
🌎 2022 is a historic milestone as it marks
50 years since the 1972 Stockholm Conference.
🌐 Faces a triple planetary emergency:
🪐the climate is heating up too quickly for people and nature to adapt;
🪐habitat loss and other pressures mean an estimated 1 million species are threatened with extinction;
🪐pollution continues to poison our air, land and water.
💠 United Nations Environment Programme (UNEP)
▪️Formation - 5 June 1972
▪️HQ - Nairobi,Kenya
▪️Director - Inger Andersen
Environment Related Act🪴🪴
🎓Indian Forest Act, 1927
🎓The National Environment Tribunal Act, 1995
🎓National Green Tribunal Act, 2010
🎓Noise Pollution rule, 2000
🎓Protection of Plant Varieties and Farmers' Rights Act of 2001
🎓Public Liability Insurance Act, 1991
🎓Wildlife Protection Act of 1972
🎓Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1974
🎓Air (Prevention and Control of Pollution) Act, 1981
🎓Biological Diversity Act, 2002
🎓Environment (Protection) Act, 1986
🎓National Environment Appellate Authority act -1997
🎓Forest Conservation Act, 1980
Environment Related Days 📫
☃️World Wetlands Day - 02 Feb
☃️World Wildlife Day - 03 March
☃️International Day of Action for Rivers - 14 March
☃️International Day of Forests - 21 March
☃️World Water Day - 22 March
☃️World Meteorological Day - 23 March
☃️Earth Day - 22 Apr
☃️International Day for Biological Diversity - 22 May
☃️World Environment Day - 05 June
☃️World Oceans Day - 08 June
☃️International Climate Change Day - 21 June
☃️World Rainforest Day - 22 June
☃️World Nature Conservation Day
- 28 July
☃️Ozone Day - 16 Sep
☃️World Environmental Health Day - 26 Sep
☃️World Rivers Day - Last Sunday of September
☃️World Animal Day - 4 Oct
☃️International Day of Climate Action - 24 Oct
☃️World Fisheries Day - 21 Nov
☃️World Soil Day - 05 Dec
☃️International Mountain Day - 11 Dec
Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
0 comments:
Post a Comment