Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

विज्ञान प्रश्नोत्तरी ।।

Q. चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि 
— पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है

Q. यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा 
— 12 घण्टे का

Q.यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड 
— पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा

Q.उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए ?
— स्प्रिंग घड़ी

Q.यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण 
— 2% घट जायेगा

Q.दाब का मात्रक है ?
— पास्कल

Q.खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए 
— उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का

Q.झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप 
— बढ़ जाता है

Q.केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है 
— 0° K

Q.बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
— ग्रीक

Q. क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है ?
— रेडियोएक्टिव धर्मिता

किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है ?
— बैगनी

Q.कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप 
— बढ़ जायेगा

Q.इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
— सात रंग

Q.पीतल हवा में किस गैस की उपस्थिति के कारण बदरंग हो जाता है ? 
— ऑक्सीजन‘

Q.बार’ किसकी इकाई है ? 
— वायुमंडलीय दाब

Q.विज्ञान की वह शाखा जो ‘बुढ़ापे की प्रक्रिया’ का अध्ययन करती है, कहलाती है 
— जिरोन्टोलॅाजी

Q.भोजपत्र उत्त्पन्न होता है ?
— बेटुला की छाल से‘

Q.क्षोभमण्डल’ शब्द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था ?
— तिसराँ द बोर

Q.पृथ्वी से वापस होने वाले सौर विकरण को क्या कहते हैं ?
— पार्थिक विकिरण

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!