1. चितौड़ के विजय स्तंभ (टावर ऑफ विक्टरी) राणा कुंभा ने बनवाया था .
2. बक्सर का युद्ध 1764 में लड़ा गया था .
3. टोडा (Todas) मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं.
4. जोग जलप्रपात शरवती नदी द्वारा निर्मित है.
5. पृथ्वी के अगल-बगल स्थित ग्रह है – मंगल और शुक्र .
6. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी ने पहला गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव था.
7. UNO के 6 राज्य भाषाएं है – रूसी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंस, स्पेनिश और अरबी.
8. यूरोपिय देश नार्वे प्रथम NATO देश है जिसने सेना में स्त्रियों को भर्ती किया.
9. नेय्यर सिंचाई परियोजना केरल में स्थित है.
10. चीनी यात्री हेनसांग हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आए थे .
11. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने करवाया था.
12. भ्रूण को भोजन गर्भनाल द्वारा प्राप्त होता है.
13. नदियों,तलाबों आदि पर पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को शैवाल कहा जाता है .
14. विष्णुपद मंदिर का निर्माण गया में फल्गु नदी के किनारे रानी अहिल्याबाई ने करवाया था.
15. भारत में पोलो खेल तुर्कों द्वारा प्रचलित किया गया.
16. सूर्य के परिक्रमण के कारण पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होता है.
17. उत्तर पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय जयपुर है.
18. पालक के पत्ते आयरन के प्रबल स्त्रोत है.
19. इंग्लैंड की मुद्रा पाउंड है .
20. भोजन की पाचन मुहँ से प्रारंभ होता है.
21. केंद्रीय गन्ना अनुसंधान केंद्र कोयम्बटूर में है.
22. मनुष्य का सामान्य रक्तचाप 120/ 80 होता है.
23. वाट को जूल प्रति सेकंड में प्रकट कर सकते हैं.
24. सुखोई एक प्रसिद्ध लड़ाकू विमान है.
25. ओजोन गैस से सड़ी मछली की गंध निकलती है.
26. तारों का रंग उन के ताप पर निर्भर करता है.
27. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर का नाम फ्रांसीसी अलमेडा था.
28. कृत्रिम उपग्रह छोड़ने वाला प्रथम देश रूस है.
29. पौधे नाइट्रोजन को नाइट्रेट के रूप में प्रयोग करते हैं
30. साइमन कमीशन को शवेत कमीशन कहा गया .
📚SHARE 🔜💯🆓🆓
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!