Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ।।

1. भारत का सबसे लम्बा समुद्री सेतु  है
-- बांद्रा-वली सी लिंक, मुंबई

2. ' सूरत ' कौन सी नदी के तट पर है ?
-- त्ताप्ती नदी के तट पर

3. कृष्णा नदी पर बना ' अल्माटी बाँध 'कौन से राज्य में स्थित है ?
-- कनाॅटक में

4. ' तस्मानिया ' किस देश का भाग है ?
-- न्यूजीलैंड का

5. ' सेन्ट हेलेना ' कौन से महासागर में  है ?
-- दक्षिण अटलांटिक महासागर में

6. यूरोप की सबसे लम्बी नदी है
-- वोल्गा नदी

7. अरावली पहाड़ियों में लूनी नदी का उद्गम स्थल किस शहर के सबस पास पड़ता है ?
-- अजमेर के

8. ' Cardomom Hill ' किस राज्य मे है ?
-- केरल

9. कालीकट, कोच्चि और वेरावल शहर क्यो जाने जाते हैं ?
-- मत्स्य पालन के लिए

10. कौन सी हवाएँ ' गरजता चालीसा ' प्रचण्ड पचासा ' तथा ' चीखता साठा ' के उपनाम से पहचानी जाती है ?
-- पछुआ हवाएँ

11. पृथ्वी सूर्य के चारो ओर किस गति से चक्कर लगाती है ?
-- 1° प्रतिदिन की

12. ' आइसोहेलाइन ' रेखाएँ मानचित्र पर क्या दर्शाती हैं ?
-- महासागरों व सागरों की लवणीयता

13. ' मॅारिशस ' की राजधानी का नाम क्या है ?
-- पोटॅलुइस

14. भाखड़ा नांगल बाँध किन किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है ?
-- पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की

15. फेयरवेल केप ' कौन से देश का दक्षिणतम बिन्दु है ?
-- न्यूजीलैंड का

0 comments: