● कौन-सा पदार्थ मिलाने से काँच को हरा रंग मिलता है
- क्रोमियम ऑक्साइड
● बेंजीन की खोज किसने की थी
- माइकल फैराडे
● कौन-सा एंजाइम प्रोटीन के विघटन में सहायक है
- ट्रिप्सिन
● एस्पिरिन किससे प्राप्त किया जाता है
- विलो की छाल
● ' कैनिंस फेमिलियेरिस ' किसका वैज्ञानिक नाम है
- कुत्ता
● किस अंग को मानव शरीर की ' जैव रसायन प्रयोगशाला ' कहा जाता है
- यकृत / जिगर
● सल्फर का साधारण नाम है
- ब्रिमस्टोन
● वसा का पाचन करने वाला लाइपेज एंजाइम किसके द्वारा स्त्रावित होता है
- अग्नाशय
● कोशिकाओं के अध्ययन को कहा जाता है
- सायटोलाॅजी
● रसायन शास्त्र में साबुन किसका लवण है
- वसा एसिड
● नौसादार का रासायनिक सूत्र है
- NH4Cl
● अनार का वैज्ञानिक नाम है
- पुनिका ग्रेनेटम
● लिटमस पेपर किस लाइकेन से प्राप्त किया जाता है
- रोसेला
● मिरगी रोग की औषधि में किस लाइकेन का उपयोग होता है
- परमेलिया
● चट्टानों पर उगने वाली लाइकेन कहलाती है
- सेक्सीकोल्स
● ' समुद्री सलाद ' की उपमा किसे दी जाती है
- अल्वा
● किस शैवाल से आयोडीन मिलती है
- लेमिनेरिया
● शैवालों के किण्वन से कौन-सा अम्ल मिलता है
- एसीटिक अम्ल
● किस शैवाल को ' अंतरिक्ष शैवाल ' भी कहा जाता है
- क्लोरेला
● अगर-अगर नामक पदार्थ किस शैवाल से मिलता है
- लाल शैवाल
● प्रथम विश्व युद्ध में किसका प्रयोग रूई की जगह घाव भरने में किया गया था
- स्फेगनम
● चिलगोजा किस प्रजाति से मिलता है
- पाइनस
● तारपीन का तेल किससे मिलता है
- चीड़
● किसे ' जिम्नोस्पर्म का मेवा ' कहा जाता है
- चिलगोजा
● किसे ' जीवित जीवाशम ' भी कहा जाता है
- साइकस
● जेनेटिक कोड किसकी देन है
- सर एच खुराना
● विटामिन डी की खोज किसने की थी
- सर हापकिंस
0 comments:
Post a Comment