1- भारतीय रेल की सबसे लंबी रेल यात्रा डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच( विवेक एक्सप्रेस) कितने किमी की है
-- 4286 कि मी
2- भारत की पहली रेल कहां चली
-- मुंबई और ठाणे के मध्य
3- भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन सा है
-- भारतीय रेल
4- कोलकाता में भूमिगत रेल मार्ग दमदम से टॉलीगंज तक लंबाई कितनी है
-- 16.45 कि मी
5- सोन नदी पर बना देश में सबसे लंबा रेल पुल कौन सा है
-- नेहरू सेतु
6- भारत में प्रथम क्रांति रेल कहां चली
-- दिल्ली से बेंगलुरु
7- केंद्रीय कर्मचारियों का कितना प्रतिशत भाग रेलवे में कार्यरत है
-- 40%
8- उत्तर रेलवे में सर्वप्रथम पहली रेल बस किस दिन राजस्थान के मेड़ता शहर में मेड़ता रोड के बीच प्रारंभ की गई
-- 12 अक्टूबर 1994
9- कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन सा है
-- फेयरी क्वीन
10- भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है जिसकी लंबाई 1336.33 मीटर है
-- गोरखपुर रेलवे स्टेशन( उत्तर प्रदेश)
11- रेलवे का शुभारंभ कब और कहां हुआ था
-- 1984-85 ईसवी कोलकाता
12- रेलवे द्वारा रेडियो आधारित सिग्नल डियाजन परियोजना की शुरुआत किस वर्ष कानपुर से की गई
-- 2015
13- भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ
-- 1971 ईस्वी में
14- इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहां है
-- पेरंबूर( चेन्नई)
15- वर्ष 2015 से रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दर क्या है
-- 10 रुपए
16- भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौनसी है
-- विवेक एक्सप्रेस
17- भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी कौनसी है
-- Gatiman गतिमान
18- रेल टिकट पर आरक्षण और ट्रेनों के आवागमन की सूचना देने वाला हेल्पलाइन नंबर क्या है
-- 139
19- रेलवे कोच फैक्ट्री कहां है
-- हुसैनपुर (कपूरथला)
20- रेलवे कोच फैक्ट्री की स्थापना कब हुई
-- 1988 ई
0 comments:
Post a Comment