Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

हिन्दी प्रश्नोत्तरी ।।

1.किस शब्द में संधि नहीं संयोग है 
A)दुष्कर्म 
B)मात्राज्ञा
C) उल्लेख 
D)प्रतिज्ञा√

2.किस शब्द में अनु उपसर्ग नहीं लगा है
A) अन्विति 
B) अन्वेषण
C) अनन्त√
D) अनुज्ञा

3.माल गोदाम का समास विग्रह है 
A)माल का गोदाम 
B)माल के लिए गोदाम √
C)माल से गोदाम 
D)माल में गोदाम

4.किस क्रमांक में समास का सही विग्रह है
A) हवन सामग्री- हवन की सामग्री 
B)घृतपका- घृत से पका हुआ 
C)सभापंडित- सभा का पंडित 
D)अहर्निश- अहन और निशा√

5.अप्रत्याशित' शब्द में मूल शब्द है 
A)प्रत्याशित
B)आशा√
C)आशित 
D)प्रत्य

6.किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है
A)नीरस
B)नीरज√
C)नीरव 
D)नीरंध्र

7.यश: +शरीर के मेल से संधि होगी
A)यसशरीर
B)यशश्शरीर√
C)यशोशरीर

8.दुर्व्यवहार शब्द में कितने उपसर्ग है 
A)2
B)4
C)3√
D)1

9.किस शब्द में ऑल प्रत्यय नहीं है 
A)ससुराल
B)ननिहाल
C)तिरपाल √
D)ददिहाल

10.भारतीय सेना बहुत शक्तिशाली है" वाक्य में सेना संज्ञा है 
A)जातिवाचक 
B)समुदायवाचक √
C)भाववाचक 
D)व्यक्तिवाचक

11.किस विकल्प में सभी सर्वनाम पुरूषवाची है
A)हम, तुम, ये ,वे ,मैं√
B) आप, कुछ, जो ,यह 
C)जो, कोई, वह ,स्वयं
D)मैं, तुम, आप ,किसी

12.किस वाक्य में परिमाण वाचक विशेषण है? 
A)वह घर मेरा है 
B)पंकज अच्छा गायक है 
C)मैं सफेद कमीज नहीं पहनता 
D)इस बारिश में बहुत ओले गिरे√

13.राम बाजार से 4 किलो आटा लाया में कौन सा विशेषण है ?
A)निश्चित परिमाणवाचक √
B)अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण 
C)सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

14.किस क्रम में लोकोक्ति है
 A)टस से मस न होना
 B)झंडे तले आना
 C)जी का जंजाल 
 D)आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास√

15.मिश्र वाक्य है ?
A)सीता पढ़ रही है 
B)मैं पढ़ता हूं और वह खेलता है 
C)गांधी ने कहा कि सदा ही सत्य बोलो√

16.लूटेरा शब्द का सही विभाजन है ?
A)लूट+ एरा √
B)लूट  + ऐरा
C)लुट + एरा
D)लुट +ऐरा

17.लीपा-पोती शब्द में समास है 
A)तत्पुरुष 
B)द्वंद्व 
C)अव्ययीभाव 
D)बहुव्रीहि√

18.अंशुमाली में कौन सा समास है 
A)कर्मधारय
B)बहुव्रीहि √
C)द्विगु 
D)तत्पुरुष

19.विदेशी भाषा के उपसर्ग से बना हुआ शब्द नहीं है 
A)हमशक्ल
B)सरताज
C)उनचास√
D)लापता

20.पैतृक शब्द में मूल शब्द कौन सा है 
A)पिता
B)पितृ√
C) पितर

21.कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है
A) मिठाई√
B)चतुराई 
C)लड़ाई 
D)उतराई

22.गर्म दूध पीना लाभदायक है " में कौन सा विशेषण है? 
A)संख्यावाचक विशेषण
B)गुणवाचक विशेषण√
C)परिमाणवाचक विशेषण
D)सार्वनामिक विशेषण

23.जब तक वह घर पहुंचा तब तक उसके पिताजी जा चुके थे।" वाक्य है? 
A)सरल वाक्य 
B)संयुक्त वाक्य
C)मिश्र वाक्य √
D)इनमें से कोई नहीं

24.शकट का  तद्भव शब्द है 
A)शकटार
B)शर्कस 
C)छकड़ा √
D)लकड़ी

25.अकर्मक क्रिया वाला वाक्य है ? 
A)श्याम भात खाता है
B)ज्योति रोती है √
C)मैंने उसे पुस्तक दी 
D)सोहन पौधा लगाता है

26.जरा का विलोम होगा 
A)थोड़ा
B)योवन√
C) वृद्ध 
D)अल्प

27.सकर्मक क्रिया वाला वाक्य है? 
A)राजू सदा रोता रहता है
B) हरीश बस पर चढ़ गया
C)कैलाश छत से गिर पड़ा 
D)सतीश ने केले खरीदे√

28.कमलेश का संधि विच्छेद होगा? 
A)कमला + ईश √
B)कमल+ ईश
C)कमल +इश
D)कमला+ इश

29.स्वर्गवास का समास विग्रह होगा? 
A)स्वर्ग के लिए वास 
B)स्वर्ग को वास 
C)स्वर्ग में वास √
D)स्वर्ग से वास

30.गौरव शब्द में मूल शब्द है? 
A)गोर
B)गौर
C)गुरु √
D)गुर

0 comments: