Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ।।

01. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है ? 
-- बैंगलुरु

02. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौनसा था ? 
-- अप्सरा

03. विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित है ? 
-- त्रिवेन्द्रम

04. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? 
-- देहरादून

05. अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया? 
-- दक्षिण गंगोत्री

06.  इलिसा (ELISA) परीक्षण किस रोग की पहचान के लिए किया जाता है ? 
-- एड्स रोग

07. हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का कैसा रंग होता है ? 
-- नारंगी

08. खुरपका व मुँहपका रोग’ किनमें पाया जाता है? 
-- गाय और भैंस

09. सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है ?
-- बिट

10. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत है ? 
-- 27.78%

11. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष–स्त्री अनुपात (लिंगानुपात) कितना है ? 
-- 940

12. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुष पर अनुपात (लिंग अनुपात) सबसे कम है ? 
-- हरियाणा

13. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है ?
-- बिहार

14. तेल और प्राकृतिक गैस–आयोग (ONGC) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ? 
-- देहरादून

15. भारत का अनुसंधान केंद्र ‘हिमाद्रि’ कहाँ स्थित है? 
-- आर्कटिक क्षेत्र

16. राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है? 
-- कोलकाता

17. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया ? 
-- सच्चिदानन्द सिन्हा

18. भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है ? 
-- 6

19. 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-से शब्द जोड़े गए ?
-- समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता

20. भारत में सबसे अधिक वर्षा किस मानसून से होती हे ?  
-- दक्षिणी-पश्चिमी मानूसन

0 comments: