🔻 ❀ FOR ENGLISH MEDIUM ❀
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•
1. Arrange the following Rivers of India from North to South direction:
1. Vaigai
2. Kaveri
3. Pennar
4. Palar
Select the correct answer using the code given below:
(a) 2-1-3-4
(b) 3-4-2-1
(c) 2-3-4-1
(d) 1-2-3-4
2. Which of the pairs given below is/are correct?
Cultural Festival Region
1. Medaram Jatara Assam
2. Wangala Meghalaya
3. Kharchi Puja West Bengal
Select the correct answer using the code below
(a) 1 only
(b) 1 and 2 only
(c) 2 only
(d) 2 and 3 only
3. Consider the following statements regarding ‘Raisina Hills Dialogue’ 2018.
1. This year theme was Managing Disruptive Transitions: Ideas, Institutions and Idioms.
2. The conference is hosted by New Delhi biennially.
Which of the statements given above is/are correct?
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2
4. Consider the following statements about ASEAN
1. ASEAN is a collection of South East Asian democratic political regimes.
2. It is one of the most successful regional organisations in the world.
3. Cambodia is one of the original five founding ASEAN members.
Which of the statements given above is/are correct?
(a) 1 only
(b) 1 and 2 only
(c) 2 only
(d) 2 and 3 only
5. With reference to the United Nation Security Council, consider the following statements
1. It can investigate any dispute or situation which might lead to international friction.
2. The process of reform can be initiated by a General Assembly decision approved by one thirds of General Assembly membership and ratified by half of the Member States, including the permanent members of the Security Council.
Which of the statements given above is/are correct?
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2
🔥 Answers 🔥
1. 【 B 】
2. 【 C 】
3. 【 A 】
4. 【 C 】
5. 【 A 】
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•
🔻 ❀ हिन्दी माध्यम के लिए ❀
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•
1. भारत की निम्न नदियों को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर व्यवस्थित कीजिएः
1. वैगई
2. कावेरी
3. पेन्नार
4. पलार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करेंः
(a) 2.1.3.4
(b) 3.4.2.1
(c) 2.3.4.1
(d) 1.2.3.4
2. निम्न युग्मों में से कौन सा/से सुमेलित हैं?
सांस्कृतिक उत्सव क्षेत्र
1. मेदराम जात्र असम
2. वांगल मेघालय
3. खर्ची पूजा पश्चिम बंगाल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करेंः
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) 2 और 3 दोनों
3. ‘रायसीना हिल्स डायलाग’ 2018 के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
1. इस वर्ष की विषयवस्तु फ्मैनेजिंग डिसरप्टिव ट्रांजीशन्सः आइडियाज, ट्यूशन्स एंड इडियम्सय् थी।
2. इस वार्ता का आयोजन नई दिल्ली द्वारा द्विवार्षिक रूप से किया जाता है।
उपरोक्त में से कौन से/सा सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
4. आसियान के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें
1. आसियान दक्षिण पूर्वी लोकतान्त्रिक राजनीतिक शासनों का एक समूह है।
2. यह विश्व के सबसे सफल क्षेत्रीय संगठनों में से एक है।
3. कम्बोडिया आसियान के पांच मूल संस्थापक सदस्यों में से एक है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) केवल 2 और 3
5. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
1. यह अंतर्राष्ट्रीय संघर्ष को प्रेरित करने वाले किसी भी विवाद या परिस्थिति की जांच कर सकता है।
2. सुधार की प्रक्रिया महासभा के निर्णय द्वारा शुरू की जा सकती है जिसे महासभा के एक-तिहाई सदस्यों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी हो और सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों सहित आधे सदस्य राज्यों द्वारा अनुसमर्थन प्रदान किया गया हो।
उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1 और न 2
🔥 उत्तरमाला 🔥
1. 【B】
2. 【C】
3. 【A】
4. 【C】
5. 【A】
0 comments:
Post a Comment