टॉपिक:- नियंत्रण एवं. समन्वय ।।
Que1:-मानव मस्तिष्क के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों मे सही पर विचार कीजियेः
A. अग्रमस्तिष्क --- अनैच्छिक क्रियाओं के लिये पूर्णरूप से उत्तरदायी ।
B. पश्चमस्तिष्क --- मस्तिष्क का मुख्य सोचने का भाग ।
C.दोनों सही हैं।
D.दोनो गल्त हैं। ✅
Que2:-पादपों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों मे सही पर विचार कीजियेः
A. छुई-मुई की पत्तियाँ स्पर्श की अनुक्रिया से बहुत तेज़ी से गति करती हैं जो की इसकी वृद्धि के लिये बहुत उपयोगी है।
B. पादप स्पर्श जैसे उद्दीपन की सूचना को एक कोशिका से दूसरी कोशिका तक संचारित करने के लिये वैद्युत रसायन साधन का उपयोग करते हैं। ✅
C. पादप कोशिकाओं में गति के लिये जंतु पेशी कोशिकाओं की तरह विशिष्टीकृत प्रोटीन होते हैं।
D.सभी सही हैं।
Que3:-जब वृद्धि करता पादप प्रकाश के संपर्क में आता है तो ऑक्सिन नामक हार्मोन का संश्लेषण प्ररोह के किस में होता है?
A.पश्च भाग
B.अग्रभाग ✅
C.मध्य भाग
D.सभी
Que4:-तने की वृद्धि में सहायक हार्मोन हैं?
A.साइटोकाइनिन
B.ऑक्सिन
C.जिब्बेरेलिन✅
D.एब्सिसिक अम्ल
Que5:-कोशिका विभाजन को प्रेरित करता है?
A.साइटोकाइनिन✅
B.ऑक्सिन
C.जिब्बेरेलिन
D.एब्सिसिक अम्ल
Que6:-निम्नलिखित मे से वृद्धि का संदमन करने वाले वाले हार्मोन का एक उदाहरण है?
A.साइटोकाइनिन
B.ऑक्सिन
C.जिब्बेरेलिन
D.एब्सिसिक अम्ल✅
Que7:-कोशिकाओं की लंबाई में वृद्धि में सहायक है?
A.साइटोकाइनिन
B.ऑक्सिन✅
C.जिब्बेरेलिन
D.एब्सिसिक अम्ल
Que8:-निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा जंतुओं में लड़ने अथवा भागने की परिस्थिति में शरीर को स्थिति से निपटने के लिये तैयार करने का कार्य करते हैं?
A.एड्रीनलीन✅
B.टेस्टोस्टेरोन
C.एस्ट्रोजन
D.जिब्बेरेलिन
Que9:-एड्रीनलीन किस ग्रांथि से.स्त्रावित होता हैं?
A.अवटुग्रंथि
B.अधिवृक्क ग्रंथि✅
C.पीयूष ग्रंथि
D.अग्न्याशय
Que10:-थायरॉक्सिन हार्मोन का संश्लेष्ण ____ग्रंथि द्वारा होता है?
A.अवटुग्रंथि✅
B.अधिवृक्क ग्रंथि
C.पीयूष ग्रंथि
D.अग्न्याशय
Que11:-वृद्धि हार्मोन _ ग्रंथि से स्रावित होता है?
A.अवटुग्रंथि
B.अधिवृक्क ग्रंथि
C.पीयूष ग्रंथि✅
D.अग्न्याशय
Que12:-बाल्यकाल में किसकी कमी बौनेपन का कारण बनती हैं?
A.थायरॉक्सिन हार्मोन
B.वृद्धि हार्मोन✅
C.इन्सुलिन
D.एड्रीनलीन
Que13:-इन्सुलिन का उत्पादन __ में होता है?
A.अवटुग्रंथि
B.अधिवृक्क ग्रंथि
C.पीयूष ग्रंथि
D.अग्न्याशय✅
Que14:-कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है?
A.थायरॉक्सिन हार्मोन✅
B.वृद्धि हार्मोन
C.इन्सुलिन
D.एड्रीनलीन
Que15:-जंतुओं में गति के नियंत्रण और समन्वय का कार्य किसके द्वारा किया जाता है?
A.तंत्रिका ऊतक
B.पेशी ऊतक
C.उपरोक्त दोनों✅
D.इनमे से कोई नही
Que16 किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते है
[A] एपिथिलीयमी ऊतक✅
[B] पेशीय ऊतक
[C] संयोजी ऊतक
[D] तंत्रीकिय ऊतक
Que17. निम्न में से कौन सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है
[A] एपिथिलीयमी ऊतक✅
[B] पेशीय ऊतक
[C] संयोजी ऊतक
[D] तंत्रीकिय ऊतक
Que18 निम्न में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उतरदायी है
[A] स्वेद ग्रन्थियां
[B] संयोजी ऊतक
[C] वसामय ऊतक✅
[D] रोम
Que19. लैक्राइमल ग्रन्थियां स्त्रावित करती है
[A] सेबम
[B] म्यूकस
[C] आंसू✅
[D] पसीना
Que20. बुढ़ापे में त्वचा में झुरियां पड़ जाती है इसका कारण है
[A] त्वचा में रुधिर का संचारण कम होने के कारण
[B] उपचर्मिय स्तर में लचीलापन कम होने के कारण✅
[C] चर्म में वसा ऊतक की कमी के कारण
[D] त्वचा में मेलेनिन और मेलेनोसाइटस की अधिकता के कारण
Que21. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दुसरे भाग में किसके द्वारा होता है?
[A] पेशीय ऊतक
[B] एपिथिलियमी ऊतक
[C] संयोजी ऊतक
[D] तंत्रिका ऊतक✅
Que22:-लिगामेंट एक रचना है जो जोड़ती है
[A] अस्थियों को पेशियों से
[B] अस्थि को अस्थि से✅
[C] अस्थियों को तंत्रिका से
[D] पेशी को त्वचा से
Que23. हैवरसियन तंत्र पाया जाता है
[A] मत्स्यों की अस्थियों में
[B] पक्षियों की अस्थियों में
[C] स्तनियों की अस्थियों में✅
[D] सरीसृपों की अस्थियों मे
0 comments:
Post a Comment