Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

प्रश्नोत्तरी।।

 हल्दी का पीला रंग किस कारण होता है –कुरकुमिन

ज्वार के पौधे में कौन विषैला तत्व होता है –घुरिन

 गुलाबी कीट किस फ़सल से जुडा है – कपास

 मेघ गर्जन वायुमण्डल की जिस परत में होता है वह है – क्षोभ मण्डल

 जेनेटिक्स के पिता है – ग्रेगर मेंडेल

 माइक्रोबायोलॉजी पिता है – एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक

 ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी क्या कहलाती है – अपसौर

 प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रीन

 वायुमण्डल का सबसे ऊपर के स्तर को क्या कहते है – एक्सोस्फियर

 घरेलू मक्खी से कौन सा रोग फैलता हैं – हैजा

 किस विटामिन को हॉर्मोनम न जाता है – विटामिन डी(D)

 शरीर में कौन सा अंग यूरिया बनाता है –लिवर

 कठिन परिश्रम के पश्चात् पेशियों में थकावट क्यों होती है –पेशियों में लेक्टिक अम्ल इकट्ठा हो जाने के कारण

 किसके संग्रहण  ऊँट अपने कूबड़ का उपयोग करता है – वसा

 स्त्रियों में रजोनिवृत्ति की उम्र – 40 से 50 वर्ष

 मनुष्य के कितने दांत एक बार गिर कर दुबारा उगते हैं – 20

 रबर के वृक्ष से प्राप्त होने वाला द्रव  है – लेटेक्स

 परमाणु विज्ञान के जनक – मैरी क्यूरी और पियरे क्यूरी

 कौनसा गृह अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में लगभग उतना ही समय लेता है, जितना की प्रथ्वी – मंगल

0 comments: