8 मार्च, 2020 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन TIFAC ने ‘विज्ञान ज्योति’ को लांच किया। इस योजना को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लांच किया गया।
मुख्य बिंदु
प्रौद्योगिकी सूचना पूर्वानुमान व मूल्यांकन परिषद (TIFAC) ने महिलाओं को अपने करियर के रूप में विज्ञान को चुनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘विज्ञान ज्योति’ को लांच किया है। इस योजना के तहत चयनित योग्य महिलाओं को देश के एनआईटी, आईआईटी और अन्य प्रमुख संस्थानों में विज्ञान शिविरों में भाग लेने के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
विज्ञान ज्योति
केंद्र सरकार ने लड़कियों के बीच STEM शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘विज्ञान ज्योति’ को लांच किया गया tha। STEM  का पूर्ण स्वरुप Science, Technology, Engineering, Mathematics (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) है।
इसे अक्टूबर, 2019 में शुरू किया गया था। इस तरह की पहल आवश्यक है क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार कुल उत्तीर्ण छात्रों में से केवल 24% छात्र STEM क्षेत्र से सम्बंधित हैं और केवल 22% पोस्ट ग्रेजुएट महिलाएं हैं।
TIFAC
TIFAC का गठन 1988 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक पंजीकृत निकाय के रूप में किया गया था।
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!