Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

एग्जाम्स में पूछे जाते हैं विज्ञान संबंधी ये सवाल

 डेसिबल का प्रयोग किया जाता है – वातावरण में ध्वनि मापने के लिए 

कोयले की विभिन्न किस्मों में से कार्बन का प्रतिशत सबसे ज्यादा पाया जाता है – एन्थ्रेसाइट में

पीत ज्वर संचारित किया जाता है – एडीज मच्छर द्वारा

विद्युत उत्पन्न करने के लिए प्रयोग होता है – यूरेनियम धातु का 

घासों का अध्ययन कहलाता है – एग्रोस्टोलॉजी

नाभिकीय रिएक्टर के खोजकर्ता हैं – एनरिको फर्मी 

तत्व के सबसे छोटे भाग को कहते हैं – परमाणु 

डबल रोटी में प्रयोग होने वाला बेकिंग पाउडर कहलाता है – सोडियम बाइकार्बोनेट 

हैलोजनों में सर्वाधिक प्रभावशाली ऑक्सीकरणकर्ता है – फ्लोरीन 

किस धातु का तार सरलता से खींचा जा सकता है – तांबा

न्यूट्रॉन की खोज की थी – जेम्स चैडविक ने 1931 में

वनस्पति घी कैसे बनाया जाता है – हाइड्रोजिनेशन यानी रोजनीकरण की प्रक्रिया से 

पानी में ज्वलनशील होने वाला तत्व है – सोडियम 

डब्ल्यूबीसी का निर्माण शरीर के किस हिस्से में होता है? – अस्थिमज्जा में 

फोटोफास्फोरिलीशन का अर्थ है – एडीपी से एटीपी बनाना 

शरीर का तापक्रम नियंत्रित होता है – हाइपोथैलेमस से

अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है – कूटपाद द्वारा 

मुंह की लार में पाया जाता है – टाइलिन एंजाइम 

जल में घुलनशील भस्म को कहते हैं – क्षार 

समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है – काल्पनिक 

पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखने का कारण है – अपवर्तन 

एक स्वस्थ मनुष्य का रक्तचाप होता है – 120/80

मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है – ध्राणेंद्रिय पालि

सोडियम हाइड्रॉक्साइड का पीएच मान लगभग है – 14

सिनेमा के पर्दे में किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है – वास्तविक 

इमली में पाया जाता है – टार्टरिक अम्ल

तेज प्रकाश में पुतली का आकार हो जाता है – छोटा 

नींबू के रस का पीएच मान लगभग होता है – 2.2

हार्मोन शब्द का नामकरण किया था – बेलिस एवं स्टारलिंग ने 

जीव विज्ञान के जनक हैं – अरस्तु 

फूलों का अध्ययन कहलाता है – एन्थोलॉजी

🎍♨️🎍♨️🎍♨️🎍♨️🎍♨️🎍♨️

0 comments: