Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

सुर्ख़ियों में– प्‍लाज्‍मा दान अभियान।।

➡️ हाल ही में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्‍ली के एम्‍स में दिल्‍ली पुलिस के सहयोग से प्‍लाज्‍मा दान अभियान का उद्घाटन किया।

➡️ प्‍लाज्‍मा दान अभियान का लक्ष्य स्वस्थ हुए अन्‍य लोगों को प्लाज्मा दान करने को प्रेरित करना है।

➡️ अब 60 केन्‍द्रों में 452 रोगियों पर प्‍लाज्‍मा का प्रयोग किया गया है।

➡️ प्‍लाज्‍मा
👇
✔️ रक्त का अजीवित तरल पदार्थ|
✔️ रक्त का प्रतिशत- लगभग 60%
✔️ संगठन- जल 90%, प्रोटीन 7%, लवण 0.7%, ग्लूकोज 0.1%,शेष- अन्य


✅ प्लाज्मा थेरेपी क्या है?
👇
✔️ इसको मेडिकल साइंस की भाषा में प्लास्माफेरेसिस नाम से जाना जाता है। 

✔️ इसमें रोग से उबर चुके मरीज़ से एंटीबॉडीज़ ली जाती हैं और उन्हें बीमारी व्यक्ति के शरीर में डाला जाता है। जिससे शरीर की इम्यूनिटी को नई ताक़त मिलती है और वह इस बीमारी से लड़ पाता है।

0 comments: