▪️वयास- 13,92,200 कि०मी०
▪️पथ्वी की तुलना में सूर्य का 110 गुना व्यास अधिक है
▪️परॉक्सिमा सॅन्टौरीएक तारा और है जो सूर्य व हमारे सौर मंडल के समीप है (पृथ्वी से 4.24 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर
▪️सर्य में परमाणु संलयन (Atomic Fusion) के कारण उर्जा उत्पन्न होती है।
▪️Hydrogen-71%, Helium-26.5%, Carbon-1.5%, Nitrogen/Oxygen and other gases only 1%
▪️बाहरी सतह का तापमान अन्दर से कम होता है।
सूर्य का केन्द्रीय भाग क्रोड कहलाता है,सूर्य की आंतरिक सतह का तापमान 1.5× 107°C है तथा
▪️सर्यकी बाहरी सतह कातापमान 6000°C है
▪️सर्य की रोशनी को पृथ्वी पर पहुंचने के लिए 8 मिनट और 20 सैकिंड का समय लगता है।
▪️सर्य के बाहरी हिस्से को प्रकाश मंडल तथा अंदर वाले को क्रोमोस्फीयर कहते है।
0 comments:
Post a Comment