Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

03 दिसम्बर 2020🇮🇳❄️कर्नाटक में प्रसिद्ध कन्नड़ संत कवि और संगीतकार कनकदास की 533वीं जयंती मनाई जा रही है

कर्नाटक में प्रसिद्ध कन्नड़ संत कवि और संगीतकार कनकदास की 533वीं जयंती मनाई जा रही है। वे 16वीं शताब्दी में विजयनगर साम्राज्‍य में रहते थे। कनकदास के कीर्तन और सामाजिक संदेश जन-जन में अभी भी बहुत लोकप्रिय हैं। उनका जन्‍म एक चरवाहा परिवार में हुआ था।  भगवान की भक्ति के लिए वे भक्त कनकदास के रूप में प्रसिद्ध हुए। उन्होंने नरसिंह स्तोत्र, राम ध्यान मंत्र और मोहना तरंगिनी जैसी प्रमुख रचनाएँ की हैं।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज कनकदास की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया और उनके विचारों और साहित्य को बढ़ावा देने वाली प्रतिभाओं को कनक श्री, कनक गौरवऔर कनक युवा पुरस्कार दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कनकदास ने कीर्तन के माध्‍यम से जो संदेश दिया, उन पर अमल किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कनकदास ने संदेश दिया था कि जाति और समुदाय के नाम पर हमें लड़ना नहीं चाहिए और केवल अच्छे विचारों को महत्‍व देना चाहिए।
▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬▬

0 comments: