👉🏻शरी मोदी ने कहा कि आज हम सबके लिए ऐतिहासिक दिन है। आज एक भारत, श्रेष्ठ भारत अपने सुन्दर रूप में परिलक्षित हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार देशभर से आठ रेलगाडि़यां एक-साथ एक गन्तव्य से जुड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि आज भारतीय रेलवे मिशन और सरदार वल्लभभाई पटेल की परिकल्पना का समागम हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि केवडि़या के समान कोई दूसरा स्थान नहीं है और यह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार सरोवर बांध से जाना जा सकता है।
👉🏻प्रधानमंत्री ने कहा कि केवडि़या भारत में प्रमुख पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है। श्री मोदी ने कहा कि दुनियाभर से पर्यटक केवडि़या आ रहे हैं और यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी देखने जाने वाले लोगों से ज्यादा हो गई है।
👉🏻प्रधानमंत्री ने कहा कि केवडि़या में अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और पास के जनजातीय गांवों में रोजगार का सृजन किया जा रहा है।
👉🏻प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आदिवासी गांवों में 200 से ज्यादा कमरों को 'होम स्टे' के रूप में बदला गया हैं। रेलवे का आधुनिकीकरण जारी है और सरकार रेलवे में नवीनतम तकनीक अपनाने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने मौसम की कठोर स्थिति और कोविड-19 महामारी को चुनौती देते हुए अपनी सभी परियोजनाओं को पूरा किया है।
👉🏻परधानमंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि भारतीय रेलवे न केवल नई आत्मनिर्भर तकनीकों का इस्तेमाल करें, बल्कि ये तकनीकें पर्यावरण अनुकूल भी हों। उन्होंने कहा कि खूबसूरत केवडि़या इस बात का श्रेष्ठ उदाहरण है कि किस तरह पर्यावरण को योजनाबद्ध तरीके से संरक्षित करते हुए अर्थव्यवस्था का तेजी से विकास किया जा सकता है।
👉🏻भारत रत्न एम.जी.रामचन्द्रन को श्रद्धांजलि देते हुए श्री मोदी ने कहा कि आज केवडि़या आ रही एक ट्रेन पुरात्ची तलईवार डॉ.एम.जी. रामचन्द्रन सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि आज ही भारत रत्न एम.जी.आर की जयंती है।
👉🏻प्रधानमंत्री ने साप्ताहिक केवडि़या-वाराणसी महामना एक्सप्रेस, दैनिक दादर-केवडि़या एक्सप्रेस, दैनिक अहमदाबाद-केवडि़या जनशताब्दी एक्सप्रेस, सप्ताह में दो बार चलने वाली निजामुद्दीन-केवडिया सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, साप्ताहिक केवडि़या-रीवा एक्सप्रेस, साप्ताहिक चेन्नई-केवडि़या एक्सप्रेस, दैनिक प्रताप नगर-केवडि़या एमईएमयू ट्रेन और दैनिक केवडि़या-प्रताप नगर एमईएमयू ट्रेन को झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
👉🏻रल मंत्रालय के अनुसार अहमदाबाद-केवडि़या जनशताब्दी एक्सप्रेस में आधुनिक विस्टा-डोम कोच लगाया गया है।
👉🏻इन रेलवे स्टेशनों का निर्माण स्थानीय विशेषताओं और आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ सुरूचिपूर्ण ढंग से किया गया है। केवड़िया रेलवे स्टेशन देश का पहला हरित भवन प्रमाणपत्र वाला रेलवे स्टेशन है।
👉🏻गजरात के नर्मदा जिले में केवडि़या के पास स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि है। सरदार पटेल स्वाधीन भारत के पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री थे।
👉🏻597 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर, 2018 में सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर किया था।
✅जिन आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई वे केवडिया को इन शहरों से जोड़ती हैं:
वाराणसी,
दादर,
अहमदाबाद,
हजरत
निज़ामुद्दीन,
रीवा,
चेन्नई, और
प्रतापनगर.
♦पीएम ने केवडिया में अन्य रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया, जिनमें दभोई - चंदोद लाइन जिसे छोटी लाइन से बड़ी लाइन में बदलना, चंदोद से केवड़िया नई बड़ी रेल लाइन, प्रतापनगर- केवड़िया नए विद्युतीकृत खंड, दभोई जंक्शन, चंदोद और केवड़िया के नए स्टेशन भवन शामिल हैं.
==============================
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!