✅ 𝙸𝙽𝚃𝙴𝚁𝙽𝙰𝚃𝙸𝙾𝙽𝙰𝙻 𝙼𝙾𝚃𝙷𝙴𝚁 𝙻𝙰𝙽𝙶𝚄𝙰𝙶𝙴 𝙳𝙰𝚈
📌 थीम 2021 : "शिक्षा व समाज में समावेश हेतु बहुभाषावाद को बढ़ावा देना।“
▪️ उद्देश्य : सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिक्षा और समाज में बहुभाषावाद को बढ़ावा देते हुए भाषाई विविधता की सुरक्षा करना।
▪️ शुरुआत : 17 नवंबर, 1999 (यूनेस्को द्वारा)
▪️ इतिहास (History) :
• 1952 - बांग्लादेश (तब पाकिस्तान) ने ढाका में बड़े पैमाने पर भाषा आंदोलन की शुरुआत हुई क्योंकि आजादी के बाद, पाकिस्तान की सरकार ने घोषणा कि की उर्दू राष्ट्रभाषा होगी। लेकिन अपनी मातृभाषा बांग्ला (जो बांग्लादेश में बहुसंख्यक लोगों द्वारा बोली जाती थी) को राष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और बलिदान दिए। वहाँ 21 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रखा जाता है।
• वर्ष 1999 - यूनेस्को ने इस संघर्ष में शहीदों की याद में 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी।
• वर्ष 2002 - यूनेस्को के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने प्रस्ताव में इस दिवस की घोषणा का स्वागत किया तथा वर्ष 2008 में बहुभाषावाद और बहुसांस्कृतिकवाद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समझ में एकता को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस के रूप में घोषित किया।
• यूनेस्को से मिले आंकड़ों के अनुसार “विश्व में बोली जाने वाली लगभग 6000 भाषाओं में से 43% भाषा धीरे-धीरे समाप्ति के कगार पर है।
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!