साइको चालीसा इन हिन्दी (Psycho Chalisa in Hindi)
दोहा
सब चालीसा सुनकर ,
रचना की कविराय।
टेट सीटेट को ध्यान दे,
कलम लीन्ह उठाय।।
चौपाई
जय साइको विज्ञान उजागर,
साईक लोगस से भरा है गागर।
विलियम वुन्ट अति बिशाला,
लिपजिंग मध्य खोली प्रयोगशाला।
टिचनर,वुन्ट संरचना वादी,
विलियम जेम्स प्रकार्य वादी।
वाटशन जी ब्यवहार के ज्ञाता,
कोहलर वर्थिमर गेस्टाल्ट दाता।
थार्नडाइक सम्बन्धवाद को जाना,
तत्परता अभ्यास प्रभाव बखाना।
प्रयत्न भूल विधि के तुम दाता,
उद्दीपक-अनुक्रिया के तुम ज्ञाता।
सूझ सुल्तान कोहलर ने लाया,
स्किनर क्रिया प्रसूत सिखाया।
प्राचीन अनुबंधन पावलव ने लाया ,
भोजन घंटी में सम्बन्ध समझाया।
उपलब्धि अभिप्रेरण एटकिन्सन जाना,
आवश्यक्ता पदानुक्रम मैंसलो ने माना।
पठन विकृति को कहते डिस्लेक्सिया,
अधिगम विकृति डिस्फेजिया।
लेखन विकृति डिसग्राफिया कहलाई,
गणित विकृति डिस्केलकुलिया भाई।
किंडरगार्टन बच्चो का बगीचा,
फ्रॉबेल ने इसको प्रेम से सीचा।
बुनियादी शिक्षा गांधी जी को भाया,
प्रोजेक्ट प्रणाली किल पैट्रिक ने लाया।
खेल विधि मोरेनो ने बताया,
मांटेसरी विधि मारिया ने बताया।
गोलमैन संवेग का सिद्धांत लाया,
गाल्टन ने बुद्धि पर कदम बढ़ाया।
मूर्त अमूर्त सामाजिक बुद्धि,
प्राप्त किये थार्नडाइक सिद्धि।
प्रथम माप बिने बुद्धि का किन्हा,
टर्मन बुद्धि-लब्द्धि दे दिन्हा।
क्रियात्मक बुद्धि सेग्विन ने बनाया,
मंद बुद्धि को माप भी दिखाया।
एक कारक विने बुद्धि बताई,
द्विकारक स्पियरमैन ने लाई।
त्रियामी गिल्फोर्ड का भाई,
थार्नडाईक बहुकारक समझाई।
गार्डनर जी बहु बुद्धि के दाता,
वर्ट-वर्नन पदानुक्रमिक के ज्ञाता।
तरल ठोस बुद्धि कैटेल को जानो,
तीन कारक स्पियरमैन का मानो।
समूह करक थर्स्टन ने बताया,
पास एलॉन्ग अलेक्जेंडर ने बनाया।
बैटरी परिक्षण भाटिया ने दीन्हा,
विने-साइमन परिक्षण विने ने कीन्हा।
व्यक्तित्व शब्द से पर्सोना आया,
हिंदी में अर्थ मुखौटा लाया।
आलपोर्ट समायोजन में समझाये,
खुशमिजाज व्यक्तित्व ही भाये।
सिग्मंड फ्रायड मनो विश्लेषी,
चेतन अर्ध अचेतन अभिलेखी।.
Psyco chalisa, psyko chalisa, sayko chalisa, सायको चालीसा, Psyco chalisa in hindi, सायको चालीसा इन हिन्दी,
0 comments:
Post a Comment