Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

✅ 24 मार्च - विश्व टीबी क्षयरोग तपेदिक दिवस : 𝚆𝙾𝚁𝙻𝙳 𝚃𝚄𝙱𝙴𝚁𝙲𝚄𝙻𝙾𝚂𝙸𝚂 𝙳𝙰𝚈 - 2021

हर साल, 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस विचार का प्रस्ताव इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरकुलोसिस एंड लंग डिजीज (International Union Against Tuberculosis and Lung Disease – IUATLD) ने किया था। इस दिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा भी चिन्हित किया गया है।

World Tuberculosis Day : हर साल 24 मार्च को तपेदिक (टीबी) के वैश्विक महामारी और रोग को खत्म करने के प्रयासों के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व तपेदिक दिवस अथवा विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन यानी 24 मार्च, 1882 को जर्मन फिजिशियन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कॉच ने टीबी के बैक्टीरियम यानी जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) की खोज की थी। उनकी यह खोज आगे चलकर टीबी के निदान और इलाज में बहुत मददगार साबित हुई।

╭═══════════════════╮
       📌 थीम 2021 ➛ ‘The Clock is Ticking’ ╰═══════════════════╯
इस साल विश्व टीबी दिवस 2021 की थीम 'द क्लॉक इज टिकिंग' है। इसका शाब्दिक अर्थ कुछ करने के लिए वक्त के बेहद तेजी से गुजरने और इस काम में तेजी लाने की तरफ इशारा करने से है।

▪️ मुख्य बिंदु:

इस बीमारी के कारण होने वाले विनाशकारी सामाजिक और आर्थिक प्रभावों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए दिवस को चिह्नित किया जा रहा है।

▪️ महत्व :

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हर दिन लगभग 4,000 लोग तपेदिक के कारण अपना जीवन खो देते हैं। साथ ही, बीमारी के कारण लगभग 30,000 लोग बीमार पड़ते हैं।

🤔 24 मार्च ही क्यों?

हर साल 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day) के रूप में चिह्नित किया जा रहा है। डॉ. रॉबर्ट कोच ने इसी दिन तपेदिक पैदा करने वाले जीवाणु की खोज की घोषणा की टी।

👁‍🗨 विश्व टीबी दिवस 2021 का विषय :

विश्व टीबी दिवस 2021 का विषय - ‘The Clock is Ticking’ – इसका मतलब है कि टीबी के खात्मे के लिए ग्लोबल लीडर्स द्वारा जताई गई प्रतिबद्धताओं पर काम करने के लिए दुनिया का वक्त बेहद तेजी से बीतता जा रहा है। यह कोविड-19 पैनडेमिक जैसे नाजुक दौर में खासतौर पर यह अहम है, जिसकी वजह से टीबी पर हो रही प्रोग्रेस खतरे में पड़ गई हो। इस महामारी की वजह से टीबी की रोकथाम और देखभाल के लिए समान पहुंच सुनिश्चित करने की डब्ल्यूएचओ की यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज ड्राइव पर भी असर पड़ा है।

🫁 क्षय रोग क्या है (What is Tuberculosis)?

तपेदिक (टीबी) अथवा क्षय रोग एक संभावित गंभीर संक्रामक रोग है जो मुख्य रूप से आपके फेफड़ों को प्रभावित करता है। तपेदिक पैदा करने वाले बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसी और छींक के जरिए हवा में फैलते हैं।

तपेदिक गुर्दे, रीढ़ या मस्तिष्क सहित आपके शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है। जब टीबी आपके फेफड़ों के बाहर होती है, तो संकेत और लक्षण शामिल अंगों के अनुसार भिन्न होते हैं। उदाहरण के लिए, रीढ़ की तपेदिक आपको पीठ दर्द दे सकती है, और आपके गुर्दे में तपेदिक आपके मूत्र में रक्त का कारण हो सकता है।

✍ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य :

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक : Tedros Adhanom Ghebreyesus

• डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय : जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड 🇨🇭

❇️ 24 March

 World Tuberculosis Day
      विश्व क्षय रोग दिवस

Theme 2021 : 'The Clock is Ticking'

Tuberculosis – Mycobacterium Tuberculosis

BCG, or Bacille Calmette-Guerin, is a vaccine for tuberculosis (TB) disease. 

🔸 To raise public awareness about the devastating health, social and economic consequences of TB, and to step up efforts to end the global TB epidemic. 

🔸March 24 holds a lot of significance, as it marks the day in 1882 when Dr Robert Koch had announced that he had discovered the bacterium that causes TB.

🔸Assam has launched a handbook on “TB Harega, Desh Jeetega!”

🔶India aims to end tuberculosis by 2025: Health Minister at UN

🔸Qure.ai has developed a software to provide fast and accurate diagnosis of Tuberculosis.

🏢 Ministry of Health & Family Welfare, Science & Technology, Earth Science  
▪️Harsh Vardhan 
▪️Chandni Chowk, Delhi

0 comments: