विश्व किडनी दिवस : 𝚆𝙾𝚁𝙻𝙳 𝙺𝙸𝙳𝙽𝙴𝚈 𝙳𝙰𝚈

📌 World Kidney Day 2021: आज मनाया जा रहा 'विश्व किडनी दिवस', इन वजहों से होती हैं किडनी से जुड़ी बीमारियां हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार के दिन विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया में लगातार बढ़ रही किडनी की बीमारियों के मामले को रोकना है। इसके लिए विश्व किडनी दिवस पर कई प्रकार के जागरुकता अभियान का आगाज किया जाता है।

नई दिल्ली : आज दुनियाभर में विश्व किडनी दिवस मनाया जा रहा है। दरअसल मार्च के दूसरे गुरुवार के दिन विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। दुनियाभर में इसकी शुरुआत साल 2006 में हुई थी। इसे इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (ISN) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन ने मिलकर 66 देशों में शुरू किया था।

विश्व किडनी दिवस का उद्देश्य दुनिया में लगातार बढ़ रही किडनी की बीमारियों के मामलों को रोकना है। इसके लिए विश्व किडनी दिवस पर कई प्रकार के जागरुकता अभियान का आगाज किया जाता है। जिससे लोगों और दूर-दराज के क्षेत्र में रह रहे लोगों को किडनी की बीमारी के बारे में जागरूक किया जाता है।

▪️ किडनी की बीमारी के कारण :

आमतौर पर हमारे देश में ज्यादातर लोग शराब पीने के आदी हो जाते हैं। जिससे कि हमारे शरीर में इसका सबसे ज्यादा बूरा असर किडनी पर पड़ता है। वहीं, मांस का अधिक सेवन करने से भी किडनी में शिकायत आती है। इसके अलावा पानी कम मात्रा और नमक की ज्यादा मात्रा का सेवन भी किडनी के लिए नुकसानदायक होता है। इनके अलावा दर्दनाशक दवाओं का अधिक सेवन और धूम्रपान करने से भी किडनी पर बूरा असर पड़ता है।

▪️ किडनी की बीमारी के लक्षण :

किडनी के दिक्कत होने की दशा में पैरों और आंखों के नीचे सूजन देखी जा सकती है। इसके अलावा किसी काम को करने या फिर चलने पर जल्दी थकान और सांस फूलने की शिकायत आम बात होती है। किडनी के खराब होने की स्थिति में रात में बार-बार पेशाब के लिए उठना पड़ सकता है। किडनी की बीमारी होने पर मनुष्य में भूख नहीं लगने और हाजमा ठीक नहीं होने की शिकायत देखी गई है। वहीं, खून की कमी से शरीर पीला पड़ने लगता है।

▪️ किडनी की बीमारी से बचाव :

फिलहाल किडनी रोगों से बचने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में काफी बदलाव करने पड़ सकते हैं। किडनी की समस्या को नियंत्रण में रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज और वजन कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है। वहीं, रोजना 8 से 10 गिलास पानी का सेवन हमारी किडनी को स्वस्थ रखते हैं। इसके अलावा खाने में फल और हरी सब्जियां का ज्यादा इस्तेमाल किडनी के लिए लाभकारी साबित होता है।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.