Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

भवानी देवी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.

भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. तलवारबाजी में भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भवानी पहली भारतीय तलवारबाज बनीं हैं.

वे ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज हैं. खेल मंत्री किरण रिजजू ने भी भवानी को बधाई दी है. भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.

टोक्या ओलिंपिक: एक नजर में

टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा और 08 अगस्त तक चलेगा. वहीं, इसके बाद पैरालिंपिक गेम्स की भी शुरुआत होगी. पैरालिंपिक गेम्स 24 अगस्त से लेकर 05 सितंबर तक चलेगा. इन दोनों टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा.

भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर

विश्व रैंकिंग के आधार पर 05 अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो जगह थीं. भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर है और रैंकिंग के आधार पर वे एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी. इस खिलाडी के आधिकारिक क्वालीफिकेशन पर मुहर पांच अप्रैल को रैंकिंग जारी होने पर लगेगी.

भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा

यह भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा है. भवानी ने साल 2017 में आइसलैंड में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता था.

8 बार की नेशनल चैम्पियन

भवानी पिछले चार साल से निकोला जानोट्टी के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं. निकोला कई गोल्ड मेडलिस्ट को ट्रेन कर चुके हैं. साल 2004 में तलवारबाजी को करियर चुनने वाली भवानी 8 बार की नेशनल चैम्पियन रह चुकी हैं. इस तलवारबाज ने हंगरी में हुए विश्व कप में भी जगह बनाया था.

भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर

साल 2004 में चेन्नई के स्कूल में तलवारबाजी के साथ अन्य खेलों के ट्रायल हुए. दूसरे खेलों में कोटा फुल होने के बाद केवल तलवारबाजी में जगह बची थी. वहीं से भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर शुरू हुआ और वे आज देश की सबसे बड़ी तलवारबाज खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने साल 2010 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.


✅ भवानी देवी (Bhavani Devi) ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ बनीं।

27 वर्षीय भारतीय तलवारबाज़ भवानी देवी (Bhavani Devi) ने इतिहास रच दिया है, वे ओलिंपिक महिला व्यक्तिगत तलवारबाज़ी (Women’s Individual Sabre) के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फ़ेंसर बन गई हैं। 14 मार्च, 2021 को “एडजस्टेड ऑफिशियल रैंकिंग रैंकिंग” विधि द्वारा उन्हें टोक्यो ओलंपिक में स्थान प्राप्त हुआ है। अब वे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगी, जो 23 जुलाई, 2021 से 8 अगस्त, 2021 तक आयोजित किया जायेगा।

🤺 भवानी देवी (Bhavani Devi) :

उनका पूरा नाम चाडालवदा आनंद सुंदररमण भवानी देवी (Chadalavada Anandha Sundhararaman Bhavani Devi) है। उनका जन्म 27 अगस्त, 1993 को हुआ था। राहुल द्रविड़ एथलीट मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत GoSports Foundation के तहत द्वारा भवानी देवी का समर्थन किया गया है। भवानी देवी को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के प्रशिक्षक सागर लगू द्वारा थालासरी के SAI प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित किया गया है।

🏆 उपलब्धियां :

भवानी देवी ने 2009 में मलेशिया में आयोजित कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। वर्ष 2010 में, उन्होंने थाईलैंड के अंतर्राष्ट्रीय ओपन में कांस्य पदक जीता। उन्होंने फिलीपींस में 2010 कैडेट एशियाई चैम्पियनशिप भी जीती। वर्ष 2014 में, उन्होंने फिलीपींस में अंडर 23 श्रेणी में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता और यह पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय बनीं ठनी। वह कैनबरा में सीनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी बनीं थी। सितंबर 2020 तक, वह 37.0 अंकों के साथ 45वें स्थान पर है।

🗾 टोक्यो ओलंपिक :

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 28 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा। यह ओलंपिक पहले 2020 में आयोजित होने वाले थे, लेकिन खेलों को COVID-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था।

0 comments: