प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना (7 अप्रैल, 1948 ) के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के रूप में मनाया जाता है।
वर्ष 2021की थीम : “Building a fairer, healthier world for everyone” (एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण)
मास्क लगाए, सुरक्षित रहें :
• कोविड – 19 महामारी के दौर में विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि, वैक्सीन के अभाव में पूरी दुनिया की सरकारों ने विभिन्न माध्यमों से इस महामारी से बचाव के तरीके बताए हैं। अपनी दुनिया को स्वस्थ रखने के लिए हमें मास्क, फिजिकल डिस्टेंन्सिंग, सेनेटाईजेशन इत्यादि तरीकों का इस्तेमाल इस वायरस के खिलाफ़ हथियार के रूप में करना ही होगा।
उद्देश्य :
• पिछले 71 सालों से वैश्विक स्वास्थ्य और उससे जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए सम्पूर्ण विश्व में समान स्वास्थ्य सम्बन्धी देखभाल व सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ ही अफवाहों तथा मिथकों को दूर कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का सन्देश देने हेतु यह दिवस मनाया जाता है।
शुरुआत :
• वर्ष 1948 में डबल्यूएचओ की जिनेवा में हुई प्रथम विश्व स्वास्थ्य सभा में हर वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर अमल करते हुए वर्ष 1950 में पूरे विश्व में पहली बार इस दिवस को मनाया गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) :
• अंतर-सरकारी संगठन डबल्यूएचओ संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है जो सामान्यतः अपने सदस्य राष्ट्रों के स्वास्थ्य मंत्रालयों के सहयोग से कार्य करती है।
• वर्तमान में 150 देशों में कार्यालय तथा 6 क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ WHO के 194 सदस्य देश हैं।
• इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैण्ड के जिनेवा शहर में स्थित है।
• वर्तमान महानिदेशक : इथियोपिया के डॉ. टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस (Dr.Tedros Adhanom Ghebreyesus) इस पद पर पदस्थ पहले अफ्रीकी हैं जो 2017 से अफ्रीकी संघ के समर्थन से इस भूमिका में हैं।
WHO के प्रमुख कार्य :
• वैश्विक स्वास्थ्य मामलों का नेतृत्व करते हुए अनुसंधान संबंधी एजेंडे को आकार देना, विभिन्न मानदंड व मानक निर्धारित करना, साक्ष्य आधारित नीति विकल्पों को स्पष्ट करना तथा देशों को तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए स्वास्थ्य संबंधी रुझानों की निगरानी व मूल्यांकन करना शामिल है।
❇️ 7th April
🩺 World Health Day
विश्व स्वास्थ्य दिवस
Theme 2021 : “Building a fairer, healthier world for everyone”.
🧬It is observed annually to create awareness about health and wellbeing and draws the attention of people from all around the world to highlight important health issues.
🧬This international body held the first World Health Assembly in 1948, which decided to observe April 7th as the World Health Day with effect from 1950.
🔶AB-HWCs: Ayushman Bharat-Health and Wellness Centres
🔶Rajasthan Government to launch ‘Universal Health Scheme’ from May 1, 2021
🔶World Oral Health Day 2021 – March 20
🔶Ram Sewak Sharma(R.S. Sharma) : CEO of National Health Authority
🔶J-K administration launches ANMOL app under National Health Mission
🔶India ranks 10th in Asia-Pacific Personalised Health Index, Singapore tops Index:EIU Report
🏢 World Health Organization (WHO)
🔹Founded - 7 April 1948
🔹HQ - Geneva Switzerland
🔹D.G - Tedros Adhanom
0 comments:
Post a Comment