🔰GK Tricks🔰
1.इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के खोजकर्ता कौन हैं ?
🔲TRICK -1 – इलेक्ट्रान प्रोटान न्यूट्रान की खोज टॉरच लेकर की गई थी।
इलेक्ट्रॉन – टॉ – जे जे थॉमसन
प्रोटॉन – र – रदरफोर्ड
न्यूट्रॉन – च – चैडविक
🔲TRICK -2 ⚡ ईट पर नाचो
❇️ईट 🔹इलेक्ट्रॉन🔳 जे जे टॉमसन
❇️पर🔹 प्रोटान🔳 रदरफोर्ड
❇️नाचो🔹 न्यूट्रॉन🔳 चैडविक
2. टंगस्टन धातु किन-किन धातुओं का मिश्रण है ?
ट्रिक – काट लो
का – कार्बन
ट – टंगस्टन
लो – लोहा
3.लोहा तत्व के प्रमुख अयस्कों के नाम बताइए ?
ट्रिक – आ मैली कैसी है।
आ – आयरन पाइराइट
मै – मैग्नेटाइट
ली – लिमोनाइट
कै – कैल्कोपाइराइट
सी – सिडेराइट
है – हेमेटाइट
4.सिरके में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
ट्रिक – सिर पर एसिड डालकर मत नहाना
ऐसीटिक अम्ल
5.सेब में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
ट्रिक – सेबों की देखभाल मालि करता है।
मौलिक अम्ल
6.अंगूर व इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
ट्रिक – बच्चे अंगूर व इमली के संग टहलते रहते हैं।
टार्टरिक अम्ल
7.खट्टे फल, आंवला, नींबू में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
ट्रिक – खट्टे फलों को साइड में हटा दो
साइट्रिक अम्ल
8.दूध व दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
ट्रिक – दूध-दही कभी भी लेट कर मत पीओ
लैक्टिक अम्ल
9.घास व पत्तों में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
ट्रिक – घास व पत्तों में बिच्छू रहते हैं।
बेंजोइक अम्ल
10.सोडावाटर में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
ट्रिक – सोडा वाटर बनाने में कार्बन का इस्तेमाल होता है।
कार्बनिक अम्ल
11.बिच्छू व चीटी में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
बिच्छू और चींटी में फार्मिक अम्ल होता है।
12.मूत्र में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
मूत्र में यूरिक एसिड पाया जाता है।
13.मत्स्य पालन का अध्ययन क्या कहलाता है ?
हम अपने घरों में जब मछली लाते हैं तो उसे बनाने से पहले मसाला जरूर पिसते हैं, अर्थार्थ मछली पालन का अध्ययन पीसी कल्चर कहलाता है।
14.मधुमक्खी पालन का अध्ययन क्या कहलाता है ?
मधु पीने में बहुत अच्छा लगता है अर्थार्थ मधुमक्खी पालन का अध्ययन एपीकल्चर कहलाता है।
15.अंगूर पालन का अध्ययन क्या कहलाता है ?
लो बेटी अंगूर खा लो अर्थात अंगूर पालन का अध्ययन वीटी कल्चर कहलाता है।
16.प्रोटोजोआ द्वारा होने वाले प्रमुख रोगों के नाम बताइए ?
ट्रिक – काला सोना पाया मैंने
काला – कालाजार
सोना – सोने की बीमारी
पाया – पायरिया, पैचिस
मैंने – मलेरिया
17 .विषाणु के द्वारा होने वाले प्रमुख रोग कौन-कौन से हैं ?
ट्रिक – एई छोरे, खट्टे हींग हमें पोडे चे
ए – एड्स
ई – इन्फ्लूएंजा
छो – छोटी माता
रे – रेबीज
ख – खसरा
ट्टे – ट्रेकोमा
हीं – हेपेटाइटिस या पीलिया
ग – गलसोथ
ह – हम्पिस
में – मैनिंजाइटिस
पो – पोलियो
डे – डेंगूज्वर
चे – चेचक
18 .फफूंद द्वारा होने वाले प्रमुख रोगों के नाम बताएं ?
ट्रिक – एक एथलीट को दाद, खाज, दमा और गंजेपन की बीमारी हो गई
एथलीट फुट
दाद
खाज
दमा
गंजापन
19 .उन बीमारियों के नाम बताएं जो फेफड़े को प्रभावित करती हैं ?
ट्रिक – पानी पर मत कूद बेटी
पा – प्लेग
नी – निमोनिया
कू – कुकर खांसी
द – दमा
बे – ब्रोंकाइटिस
टी – टीवी
20.केंचुए का अध्यन – वर्मीकल्चर
बागवानी का अध्यन – हार्टीकल्चर
जल में पौधों का उगना – एरोपोर्टिक
हवा में पौधे का उगना – हाइड्रोपोनिक्स कहलाता है.
0 comments:
Post a Comment