विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस: 17 मई


अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union-ITU) की स्थापना के उपलक्ष्य में 1969 से हर साल 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day - WTISD) मनाया जाता है. 2021 का विषय "चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल परिवर्तन को तेज करना (Accelerating Digital Transformation in challenging times)" है.

दिन का इतिहास 
ITU की स्थापना 17 मई 1865 को हुई थी, जब पेरिस में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन (International Telegraph Convention) पर हस्ताक्षर किए गए थे. ​इस दिन का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट तथा समाज और अर्थव्यवस्था में नई तकनीकों के साथ-साथ डिजिटल विभाजन को पाटने के तरीकों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है.
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड;
अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना: 17 मई 1865;
अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के महासचिव: हाउलिन झाओ.

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.