Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

बुध ग्रह (Mercury)


▪️ बुध (Mercury), सौरमंडल के आठ ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है।

▪️ इसका परिक्रमण काल लगभग 88 दिन है।

▪️ पृथ्वी से देखने पर, यह अपनी कक्षा के ईर्दगिर्द 116 दिवसो में घूमता नजर आता है जो कि ग्रहों में सबसे तेज है।

▪️ बुध के अक्ष का झुकाव सौरमंडल के अन्य किसी भी ग्रह से सबसे कम है (एक डीग्री का करीब 1⁄30), परंतु कक्षीय विकेन्द्रता सर्वाधिक है। 

▪️ बुध ग्रह अपसौर पर उपसौर की तुलना में सूर्य से करीब 1.5 गुना ज्यादा दूर होता है।

▪️ बुध की धरती क्रेटरों से अटी पडी है तथा बिलकुल हमारे चन्द्रमा जैसी नजर आती है, जो इंगित करता है कि यह भूवैज्ञानिक रूप से अरबो वर्षों तक मृतप्राय रहा है।

🔸 Mercury

▪️ Mercury is the smallest of the eight planets in the Solar System and the closest planet to the Sun.

▪️ Its rotation period is about 88 days.

▪️ When viewed from Earth, it is seen revolving around its orbit in 116 days, which is the fastest among the planets.

▪️ The inclination of the axis of Mercury is the lowest of any other planet in the solar system (about 1⁄30 of a deg), but the orbital decentralization is the highest.

▪️ Mercury is about 1.5 times farther from the Sun on the planet Apsaur than in Upasour.

▪️ Mercury's earth is perched on craters and looks exactly like our moon, which indicates that it has been geologically dead for years.‌‌

0 comments: