अंडमान & निकोबार आइलैंड्स


✨ यहां रहने वाले मूल जनजाति बाहर से आने वाले लोगों के साथ घुलते-मिलते नहीं हैं. 

यहां के निवासी मुख्यतः ‘जार्वा’ जनजाति से हैं. यह 500 से भी कम की संख्या में हैं और बाहरी लोगों से बिल्कुल घुलते मिलते नहीं हैं.

✨ वैश्विक स्तर पर आइलैंड बेहद चर्चित है लेकिन आज भी इसकी कई ऐसी जगहें हैं जहां इंसान पहुंच ही नहीं सका है। 

✨ इसके कुल 572 आइलैंड्स में से 36 ही जाने या बसने लायक है. निकोबार में जाने के लिए सिर्फ रिसर्च या सर्वे के लिए ही चुनिंदा लोगों को इजाजत मिलती है.

✨ यहां पर सबसे ज्यादा समुद्री कछुए पाए जाते है. 

✨ 20 के नोट पर जंगल वाला हिस्सा अंडमान द्वीप का ही है. 

✨ इस द्वीप की उत्पत्ति को लेकर लोगों में तरह-तरह की मान्यताएं हैं, ऐसा माना जाता है कि अण्डमान शब्द हनुमान का एक रूप है.

✨ यहां पर पर सबसे ज्यादा बंगाली भाषा बोली जाती है. इसके अलावा हिन्दी, तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा बोलने वाले लोग हैं.

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.