1) भारतीय विमान निगम
2) एयर इंडिया
भारतीय विमान निगम देश के आंतरिक भागों के अतिरिक्त समीपवर्ती देश नेपाल पाकिस्तान श्री लंका बांग्लादेश मालदीव म्यांमार अफगानिस्तान को सेवाएं उपलब्ध कराता है
एयर इंडिया विदेशों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराता है
1981 ईस्वी में देश में घरेलू उड़ान के लिए वायुदूत नामक तीसरे निगम की स्थापना की गई थी जिसका बाद में भारतीय विमान निगम में विलय हो गया
24 अगस्त 2007 को सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया एवं भारतीय विमान निगम का विलय हो गया यह दोनों कंपनियां अब नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से कार्यरत हो गई है कंपनी का ब्रांड नाम एयर इंडिया है
भारत में वायु परिवहन : सामान्य ज्ञान
●भारत में वायु परिवहन की शुरुआत 1911 में हुई जब इलाहाबाद से नैनी के बीच विश्व की सर्वप्रथम विमान डाक सेवा का परिवहन किया गया
●1933 में इंडियन नेशनल एयरवेज कंपनी की स्थापना की गई
● 1953 में सभी वैमानिक कंपनियों का राष्ट्रीयकरण करके उन्हें दो नवनिर्मित निगमों के अधीन रखा गया
● भारत में वायु परिवहन का शुभारम्भ कब हुआ— 1912 ई.
● भारत की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वायु सेवा कहाँ से कहाँ तक प्रारंभ की गई— कराची से चेन्नई के मध्य
● विश्व की प्रथम हवाई डाक सेवा कब प्रारंभ हुई— 1911 ई.
● किस स्थान पर प्रथम हवाई डाक सेवा प्रारंभ की गई थी— इलाहाबाद औन नैनी के मध्य
● भारत में एयर इंडिया की स्थापना कब हुई— 1953 ई.
● भारत में इंडियन एयरलांइस की स्थापना कब हुई— 1953 ई.
● एयर इंडिया और इंडियन एयरलांइस का विलय कब हुआ— 2010 ई.
● इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहाँ है— फुरसतगंज (उत्तर प्रदेश)
● देश का पहला निजी क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है— कोलकाता में
● अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई— जून 1972 ई.
● स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन-सा है— त्रिवेंद्रम
● राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई— जून 1986 ई.
● पवनहंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड की स्थापना कब हुई— 15 अक्टूबर, 1985 में
● राजीव गाँधी नेशनल प्लाइंग इंस्टीट्यूट किस राज्य में है— महाराष्ट्र में
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!