🔴जिनमे से क्रमशः चार सबसे ऊंची चोटियों के नाम इस प्रकार हैं -
♦️माउंट एवरेस्ट -विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट है ।जो कि नेपाल में है। इसकी ऊंचाई 8848 मीटर है ।
◾️कंचनजंघा - सिक्किम । 8586 मीटर।
◾️मकालू - नेपाल । 8481 मीटर
◾️धौलागिरी - नेपाल । 8167 मीटर
♦️विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 या गॉडविन - ऑस्टिन है।
⚜ऊंचाई - 8611 मीटर।
⚜ये काराकोरम श्रेणी पर स्थित है ।
⚜यह भारत की सबसे ऊंची चोटी है , पर ये पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित है।
🗺Note - भारत मे स्थित भारत की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंघा है जो कि वृहत हिमालय पर सिक्किम में स्थित है।
इसकी ऊंचाई 8586 मीटर है।
0 comments:
Post a Comment