Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

वैज्ञानिक तथ्य - क्यों और कैसे?

✷ समुद्र के पानी में लवणता का कारण होता है – सोडियम क्लोराइड

✸ किसके कारण एक वस्तु दूसरे से चिपकती है, क्योंकि – आसंजक बल

✷ द्रवों में श्यानता किसके कारण होती है क्योंकि – ससंजक बल के कारण

✸ जल में पड़ी परखनली चमकता है क्योंकि  – पूर्ण आंतरिक परिवर्तन के कारण

✷ काँच में आये दरार चमकता है क्योंकि  – पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

✸ पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर झूक जाता है क्योंकि – स्थायित्व बढ़ाने के लिये

✷ पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दबाव का कारण होता है  – गुरूत्वाकर्षण बल

✸ पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई होती है क्योंकि  – पृथ्वी की सतह से उपर जाने पर वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है

✷ बाँध के नीचे की दीवारे मोटी बनायी जाती है क्योंकि – गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है

✸ स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि - पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होती है

✷ जल का सतह पर सुई तैरती हुई दिखाई देती है  – पृष्ठ तनाव के कारण

✸ दूध से क्रीम के कण अलग हो जाते हैं  – अपकेन्द्रीय बल के कारण

✷ बर्फ पानी पर तैरता रहता है इसका कारण होता है – बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है

✸ ठण्डे मौसम में पानी के पाइप फट जाते है क्योंकि – पानी के जमने पर आयतन बढ़ जाता है

✷ दिन और रात होने का कारण है – पृथ्वी की घुर्णन गति

✸ मौसम परिवर्तन का कारण है – पृथ्वी की परिभ्रमण गति

✷ चन्द्रमा पर किसी वस्तु का भार कम होने का कारण है – गुरूत्वाकर्षण कम होना

✸ पानी से भरी बाल्टी का पेंदा उपर उठे नजर आने का कारण है – प्रकाश का अपवर्तन

✷ ओस गिरने का कारण है – वायुमण्डलीय ताप का कम हो जाना

✸ गर्म भोजन का अधिक स्वादिष्ट लगन का कारण है – पृष्ठ तनाव कम होना

✷ पानी में आधी डुबी हुई छड़ का टेढ़ी दिखाई पड़ने का कारण होता है – प्रकाश का अपवर्तन

✷ मोटरगाड़ियों में ड्राइवर के आगे उत्तल दर्पण लगा होता है क्योंकि – इसमें बना प्रतिबिम्ब आका में छोटा किन्तु सीधा होता है

✸ बर्फ पानी में तैरती है परन्तु अल्कोहल में डुब जाती है, क्योंकि – बर्फ पानी से हल्की होती है तथा अल्कोहल से भारी

✷ बिजली की चमक पहले दिखाई देती है जबकि गर्जना बाद में सुनाई पड़ता है
 क्योंकि – प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक होती है

✸ शेविंग ब्रश को जल से निकालने पर इसके केश आप से सटे रहते है – पृष्ठ तनाव के कारण

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!