Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

अर्थव्यवस्था के प्रकार –

✍️ कृषक अर्थव्यवस्था – अगर किसी अर्थव्यवस्था के सकल उत्पादन (सकल घरेलू उत्पाद) में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 50% या इससे अधिक हो तो वह कृषक अर्थव्यवस्था कही जाती है।

✍️ औद्योगिक अर्थव्यवस्था – ऐसी अर्थव्यवस्था में उसकी सकल आय में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 50% या इससे अधिक रहता है तथा इसी अनुपात में इस क्षेत्रक पर लोगों की निर्भरता भी रहती है। पूरा का पूरा यूरोप-अमेरिका इस स्थिति में रहा था, जब उन्हें औद्योगिक अर्थव्यवस्था का नाम दिया गया था। यह स्थिति भारत में अभी तक नहीं आयी न तो द्वितीयक क्षेत्र का योगदान इस स्तर तक बढ़ा न ही इस पर जनसंख्या की निर्भरता ही बढ़ी।

✍️ सेवा अर्थव्यवस्था – ऐसी अर्थव्यवस्था जिसके अंतर्गत सकल आय में तृतीयक क्षेत्र का योगदान 50% या उससे ज्यादा होता है, उसे सेवा अर्थव्यवस्था कहा जाता है।

Types of Economy – 

✍️ Agrarian Economy – If the contribution of the primary sector in the gross production (Gross Domestic Product) of an economy is 50% or more, then it is called agrarian economy.

✍️ Industrial Economy - In such an economy, the share of the secondary sector in its gross income is 50% or more and in the same proportion the dependence of the people on this sector is also there. The whole of Europe-America had been in this state when they were named industrial economies. This situation has not yet come in India, neither the contribution of the secondary sector has increased to this level nor the dependence of the population on it has increased.

✍️ Service Economy - An economy in which the tertiary sector contributes 50% or more to the gross income is called a service economy.

0 comments: