Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

वन्य जीव संरक्षण परियोजनाएँ और कुछ महत्वपूर्ण नीतियां

✍️ बाघ परियोजना — 1973 — बाघों की संख्या में कमी को रोकना तथा उनकी संख्या में वृद्धि करना।

✍️ लाल पांडा परियोजना — 1996 — लाल पांडा भारत के पूर्वी हिमालय क्षेत्र में 1500 से 400 मीटर की ऊंचाई पर सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश तथा दार्जिलिंग के जंगलो में पाया जाता है। यह परियोजना विश्व प्रकृति निधि के सहयोग से पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान में प्रारम्भ हुई।

✍️ थामिन मृग परियोजना — 1977 — थामिन मृग, मणिपुर में पाये जाते हैं। विश्व के दुर्लभ स्तनधारियों में से एक है।

✍️ कछुआ संरक्षण परियोजना — 1975 — कछुए की विशिष्ट प्रजातियों में से एक ओलिव रिडले दक्षिण अमेरिकी प्रजाति का कछुआ है, जो प्रति वर्ष शीत ऋतु में भारत के पूर्वी तटों पर (विशेषतः ओडिशा तट पर) अण्डे देने के लिए प्रवास करते हैं। इनका उपयोग कीमती औषधि निर्माण में होता है।

📝 इसके संरक्षण के लिए ओडिशा सरकार ने वर्ष 1975 में भीतरकनिका अभयारण्य से कछुआ संरक्षण परियोजना प्रारम्भ की।

📝 इस कछुए का प्रजनन स्थल ओड़िशा का गहिरमाथा समुद्र तट है जो तीन किमी लम्बा और लगभग 350 मीटर चौड़ा द्वीप है जो दो नदियों के मुहाने के बीच भीतरकनिका अभयारण्य में स्थित है। इस अभ्यारण्य में मैंग्रोव वन पाए जाते हैं।

✍️ गैंडा परियोजना — 1987 — एक सींग वाला गैंडा केवल भारत में पाया जाता है। असम के मानस अभयारण्य व काजीरंगा उद्यान तथा पश्चिमी बंगाल का जलदापारा अभयारण्य गैंडों की प्रमुख शरण स्थली है। इनके सींग का उपयोग औषधि निर्माण में होता है।

✍ घड़ियाल प्रजनन परियोजना — 1975 — भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की सहायता से वर्ष 1975 से ओडिशा से यह परियोजना प्रारम्भ की। 

✍ गिद्ध संरक्षण परियोजना — 2006 — वर्ष 2006 में हरियाणा वन विभाग एवं बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के मध्य हुए सहमति पत्र में गिध्दों के संरक्षण का लक्ष्य रखा गया।

✍ गिर सिंह परियोजना —1973 — गिर अभ्यारण्य को वर्ष 1973 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया। इसके साथ केन्द्र सरकार द्वारा इसी उद्यान से गिर सिंह परियोजना की शुरुआत की गई।

✍ हाथी परियोजना — 1992 — हाथी भारत का सबसे बड़ा स्थलीय स्तनपायी जानवर है। इसे भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-I में रखा गया है। 

✍ कस्तूरी मृग परियोजना — 1970 — कस्तूरी मृग के संरक्षण के लिए IUCN के सहयोग से उत्तराखंड के केदारनाथ अभयारण्य में वर्ष 1970 में प्रारम्भ। कस्तूरी केवल नर मृग में पायी जाती है। 

✍ गांगेय डॉल्फिन संरक्षण — 1997 —यह एक संकटग्रस्त प्रजाति है जिसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची- 1 में रखा गया है। 

✍ हंगुल परियोजना — 1970 —जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा। हंगुल जम्मू-कश्मीर राज्य का राजकीय पशु है। 

✍ वैश्विक टाइगर फोरम — 1993 —दिल्ली में स्थापना। इसका उद्देश्य, सभी देशों के परस्पर सहयोग द्वारा बाघों की रक्षा एवं संरक्षा को सुनिश्चित करना था।

✍ राष्ट्रीय पवन-सौर हाइब्रिड नीति 2018 —14th मई, 2018—इस नीति का मुख्‍य उद्देश्‍य बड़े ग्रिड से जुड़े पवन - सौर पीवी हाइब्रिड प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए एक ढांचा प्रदान करना है ताकि पवन एवं सौर संसाधनों, पारेषण बुनियादी ढांचा और भूमि का कुशल एवं इष्टतम उपयोग सुनिश्चित हो सके।

Wildlife Conservation Projects

✍️ Project Tiger — 1973 — Preventing the reduction in the number of tigers and increasing their number.

✍️ Project Red Panda — 1996 — Red panda is found in the forests of Sikkim, Arunachal Pradesh and Darjeeling at an altitude of 1500 to 400 meters in the eastern Himalayan region of India. 

📝 The project was started in Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park in collaboration with the World Nature Fund.

✍️ Project Thamin Deer — 1977 — Thamin deer are found in Manipur. It is one of the world's rare mammals.

✍️ Project Turtle Conservation —1975 — One of the distinct species of turtle is the Olive Ridley South American turtle, which migrates every year to lay eggs on the eastern coasts of India (especially on the Odisha coast) in winter. They are used in making valuable medicine.
In order to protect them, the Government of Odisha had started the Turtle Conservation Project in the year 1975 from the Bhitarkanika Sanctuary.

📝 The breeding ground of this turtle is the Gahirmatha beach of Odisha, which is a 3 km long and about 350 meters wide island located between the mouths of two rivers in the Bhitarkanika Sanctuary. Mangrove forests are found in this sanctuary.

 ✍ Project Rhino — 1987 — one horned rhino is found only in India. The Manas wildlife Sanctuary and Kaziranga National Park of Assam and the Jalapadara Sanctuary of West Bengal are the major refuge sites for rhinos. Their horn is used in making medicine.

Wildlife conservation projects and some important policies

✍ CROCODILE BREEDING PROJECT — 1975 — The Government of India started this project from Odisha from the year 1975 with the assistance of United Nations Development Program. 

✍ Vulture Conservation Project —2006 — In the year 2006, in the MoU between Haryana Forest Department and Bombay Natural History Society was signed with the goal of conservation of vultures.

✍ Gir Lion Project — 1973 — Gir Sanctuary was declared a national park in the year 1973. Along with this, the Gir Lion Project was started by the Central Government from this park. 

✍ Project Elephant — 1992 — The elephant is the largest terrestrial mammal found in India. It is placed in the schedule-1 of the Wildlife Protection Act of India, 1972.

✍ Project Musk Deer — 1970 — It was tarted in the year 1970 at Kedarnath Sanctuary, Uttarakhand in collaboration with IUCN for conservation of musk deer.

✍ Conservation of Gangetic Dolphin — 1997 — It is a threatened species which is placed in Schedule-1 of the Wildlife Protection Act, 1972.
Project Hangul —1970—By the Jammu and Kashmir government.

✍ Hangul is the state animal of the state of Jammu and Kashmir.

✍ Global Tiger Forum — 1993 —Establishment in Delhi. Its objective was to ensure the protection and conservation of tigers by mutual cooperation of all countries.

✍ National Wind-Solar Hybrid Policy—14th May, 2018—The main objective of the policy is to provide a framework for promotion of large grid connected wind-solar PV hybrid system for optimal and efficient utilization of wind and solar resources, transmission infrastructure and land.

वन्य जीव संरक्षण परियोजनाएँ और कुछ महत्वपूर्ण नीतियाँ 

0 comments: