Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

हिन्दी के वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर ।।

1. अनुनासिक का संबंध किससे होता है ?
(A) केवल मुँह से        (B) केवल नाक से
(C) नाक और मुँह से   (D) इनमें से कोई नही

2. अनुनासिक व्यंजन कौनसे होते है ?
(A) वर्ग के प्रथमाक्षर   (B) वर्ग के तृतीयाक्षर
(C) वर्ग के चतुर्थाक्षर   (D) वर्ग के पंचमाक्षर 

3. तालव्य व्यंजन कौनसे है ?
(A) च, छ, ज, झ       (B) त, थ, द, ध
(C) ट, ठ, ड़, ढ         (D) प, फ, ब, भ

4. य, र, ल, व – किस वर्ग के व्यंजन है ?
(A) ऊष्म       (B) तालव्य
(C) अन्तःस्थ     (D) ओष्ठ्‌य

5. स्थान के आधार पर बताइये की मूर्धन्य व्यंजन कौन से है ?
(A) ज, झ      (B) ग, घ
(C) ड, ढ       (D) प, फ

6. श्र ‘ वर्ण किसके योग से बना है ?
(A) श्‌ + र        (B) ज्‌ + ञ
(C) त्‌ + र        (D) क्‌ + ष

7. ज्ञ’ वर्ण किसके योग से बना है?
(A) ज्‌ + ञ        (B) ज्‌ + अ
(C) ज्‌ + ण        (D) ज + ञ

8. त्र’ वर्ण किसके योग से बना है ?
(A) क्‌ + ष        (B) त्‌ + र
(C) त्‌ + ष         (D) क्‌ + श

9. क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है ?
(A) क्‌ + ष        (B) क्‌ + छ
(C) क्‌ + च       (D) क्‌ + श

10. निम्नलिखित मे से संयुक्त व्यंजन कौनसे है ?
(A) क्ष त्र ज्ञ श्र           (B) य र ल व
(C) श ष स ह       (D) इनमें से कोई नही

11. निम्नलिखित मे से द्विगुण व्यंजन कौनसे  है?
(A) ड़  ढ़        (B) श ष
(C) य व     (D) इनमें से कोई नही

12. निम्नलिखित मे से ऊष्म व्यंजन कौनसे  है ?
(A) श ष स ह      (B) य र ल व
(C) क्ष त्र ज्ञ        (D) ट ड़ ढ

13. हिन्दी वर्णमाला में संयुक्त व्यंजन की संख्या कितनी होती है ?
(A) 4   (B) 7    (C) 6     (D) 11

14. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनो की कुल संख्या कितनी होती है ?
(A) 34   (B) 30    (C) 32    (D) 33

15. हिन्दी वर्णमाला में स्वरो की कुल संख्या कितनी है 
(A) 10    (B) 11    (C) 12    (D) 13

16. वर्णो के व्यवस्थित समूह को क्या कहते है?
(A) ध्वनि     (B) व्यंजन
(C) वर्णमाला     (D) वाक्य

17. भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
(A) वर्ण    (B) स्वर    (C) व्यंजन   (D) शब्द

18. निम्नलिखित मे से कौन अयोगवाह है ?
(A) अल्पप्राण    (B) महाप्राण
(C) विसर्ग       (D) सयुक्त व्यंजन

19. हिन्दी की आदि जननी क्या है ?
(A) पालि     (B) संस्कृत
(C) अपभ्रंश     (D) प्राकृत

20. हिंदी में मूल वर्ण कितने है .?
(A) 33    (B) 44     (C) 52    (D) 36

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

उत्तर -👇👇
1.C/ 2.D/ 3.A/ 4.C/ 5.C/ 6.A/ 7.A/ 8.B/ 9.D/ 10.A

11.A/ 12.A/ 13.A/ 14.D/ 15.B/ 16.C/ 17.A/ 18.C/ 19.B/ 20.B

0 comments: