Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

हिंदी महत्वपूर्ण वन लाइनर क्विज ।।

1. 'परहित सरिस धर्म नहि भाई, परपीड़ा सम नहिं अधमाई'। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं?→तुलसीदास

2. 'साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप'। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं? →कबीर

3. 'अष्टछाप' के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि कौन हैं? →सूरदास

4. भूषण किस रस के कवि हैं? →वीर रस

5. हिनीलस का आदि कवि किसे माना जाता है? →स्वयंभू

6. उपन्यास और कहानी का मूल अन्तर है, उसका -→विषय निरूपण

7. हिनीलस पत्रिका 'कादम्बिनी' के संपादक कौन हैं? →राजेन्द्र अवस्थी

8. रामधारी सिंह 'दिनकर' किस रस के कवि माने जाते हैं? →वीर रस

9. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को कैसा कवि माना जाता है? →क्रांतिकारी

10. 'चारु' शब्द की शुद्ध भावात्मक संज्ञा है-→चारुता

11.हिन्दी भाषा की बोलियों के आधार पर छती्कसगढ़ी बोली है-→पूर्वी हिन्दी

12. 'घनिष्ठ' की शुद्ध उत्तरावस्था है-→घनिष्ठतर

13. निम्नलिखित में कौन सा एक उपन्यास जैनेन्द्र द्वारा रचित है? →परख

14. 'कामायनी' किस प्रकार का ग्रंथ है? →महाकाव्य

15. 'गागर में सागर' भरने का कार्य किस कवि ने किया है? →बिहारीलाल

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!