भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में 4 अप्रैल को रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है। रेपो रेट घटकर अब 6 प्रतिशत रह गया है।
रेपो दर वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज देता है।
PM मोदी को मिलेगा राष्ट्राध्यक्षों को दिया जाने वाला UAE का सर्वोच्च सम्मान 'जायद मेडल'
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 4 अप्रैल को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को ''बढ़ावा" देने में 'महत्वपूर्ण' भूमिका निभाने के लिए प्रतिष्ठित जायद मेडल से सम्मानित किया जायेगा।
यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिये जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किये जाने की घोषणा की।
भारत की ‘लॉबिंग’ की वजह से पाक को काली सूची में डाल सकता है एफएटीएफ
दक्षिण कोरिया ने व्यवसायिक तौर पर लॉन्च की 5G सेवा
दक्षिण कोरिया ने US से पहले व्यवसायिक तौर से 5G सेवा लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरिया के लोकल टाइम के मुताबिक, 3 अप्रैल की रात 11 बजे 5G सेवा को लॉन्च कर दिया गया है।
खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट 2019 जारी
पिछले साल दुनिया के 53 देशों में 11.3 करोड़ से अधिक लोग युद्ध और जलवायु आपदाओं के चलते आहार की कमी के शिकार हुए। आहार संकट से सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीका रहा। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 2 अप्रैल को यह जानकारी दी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने वेज़ एंड मीन्स अग्रिम की सीमाएं तय की
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत सरकार के परामर्श से वित्तीय वर्ष 2019-20 (अप्रैल 2019 से सितंबर 2019) की पहली छमाही के लिए वेज़ एंड मीन्स अग्रिम ( WMA) की सीमा 75000 करोड़ रुपये निर्धारित की है।
दैनिक सामान्य ज्ञान: AFSPA क्या है?
चर्चा में क्योंकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सत्ता में आने के बाद AFSPA (अफ्सपा) को हटाने का वादा किया है।
अफ्सपा को साल 1958 में संसद ने पारित किया था। इसका पूरा नाम The Armed Forces (Special) Powers) Act, 1958 (AFSPA) है। 11 सितंबर, 1958 को अफ्सपा लागू हुआ था।
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.