🌹1984 में सफेद सीमेंट बनाने की राज्य की सबसे पहली फैक्ट्री कहां स्थापित की गई – गोटन (नागौर) में
🌹पावर लूम मेगा क्लस्टर कहां पर है – भीलवाड़ा में
🌹पहला स्पाइस पार्क कहां पर है – जोधपुर में
🌹जवाई बांध किस जिले में स्थित है – पाली में
🌹भरतपुर में धौलपुर जिले को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली योजना कौन सी है – चंबल लिफ्ट
🌹इंदिरा गांधी नहर के प्रारंभिक भाग (राजस्थान फीडर) की कुल लंबाई कितनी है – 204 किलोमीटर
🌹हरीके बराज किस नदी पर बनाया गया है – सतलुज और व्यास नदी के संगम पर
🌹इंदिरा गांधी नहर की कुल लंबाई कितनी है – 649 किलोमीटर
🌹इंदिरा गांधी नहर का शिलान्यास कब हुआ – 31 मार्च 1958 को
🌹सेई परियोजना उदयपुर जिले की किस तहसील में स्थित है – कोटडा
🌹राज्य में तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है – भीलवाड़ा में
🌹कृष्ण क्रांति किससे संबंधित है – पेट्रोलियम उत्पादन से
🌹राजस्थान में नमक उत्पादन सर्वाधिक किस झिल से प्राप्त होता है – सांभर झील से
🌹चौथ का बरवाड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है – सीसा जस्ता की खानों के लिए
🌹भारत में एकमात्र टंगस्टन की खाने कहां स्थित है – डेगाना में
🌹राजस्थान के किस क्षेत्र में तांबे की खाने हैं – खेतड़ी, खो-दरीबा, सिंघाना
🌹राजस्थान में सुपर थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थित है – सूरतगढ़ व कोटा में
🌹ऊर्जा विकास अभिकरण (REDA) की स्थापना कब हुई – 1985 में
🌹गैस आधारित विद्युत परियोजना राजस्थान के किस स्थान पर स्थित है – अंता
🌹आगरा व भरतपुर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है – – एनएच 11
🌹विश्व में पहली रेल सेवा की शुरुआत कहां में कब हुई – इंग्लैंड 1826
🌹किस बादशाह को सड़क निर्माता कहा जाता है – शेरशाह सूरी
🌹राजस्थान का प्रथम ड्राइविंग ट्रैक कहां निर्मित किया गया – जयपुर में
🌹वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण कब किया गया – 1 अगस्त 1953 को
🌹कितने राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान में प्रारंभ होकर राज्य में ही समाप्त हो जाते हैं – 10
🌹राजस्थान का वह राष्ट्रीय राजमार्ग जिसे राज्य के सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग होते हैं – एनएच 8
🌹राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक संख्या वाला जिला कौन सा है – अजमेर
🌹नाल हवाई अड्डा कहां स्थित है – बीकानेर में
🌹उत्तरी पश्चिमी रेलवे का जोन मुख्यालय कहां स्थित है – जयपुर में
🌹राज्य में सड़कों का घनत्व सर्वाधिक किस जिले में है – राजसमंद में
🌹राज्य में सड़कों का न्यूनतम घनत्व किस जिले में है – जैसलमेर में
🌹राज्य में सड़कों से जुड़े सर्वाधिक गांव किस जिले के हैं – श्री गंगानगर के
🌹सड़कों से जुड़े न्यूनतम गांव किस जिले में है – सिरोही में
🌹सड़कों से जुड़े सर्वाधिक पंचायत मुख्यालय किस जिले में है – जयपुर में
🌹राजस्थान में सड़कों की सर्वाधिक लंबाई किस जिले में है – बाड़मेर में
🌹राजस्थान में सबसे लंबा और सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसे है – 15 व 3
🌹राजस्थान में परिवहन विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है – जयपुर में
🌹राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब हुई – 1964 में
🌹प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना किस तिथि को प्रारंभ की गई – 25 दिसंबर 2000 को
🌹राजस्थान में मरु त्रिकोण कौन किससे संबंधित है- पर्यटन विकास से
0 comments:
Post a Comment